बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान आतंकियों के दम...from आज तक https://ift.tt/2Tj0NQm
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी ट्रैनिंग कैंप को तबाह किए जाने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है। इसी बौखलाहट में अंतराष्ट्रीय मंच पर भारत को बदनाम करने के लिए पाकिस्तान झूठ पर झूठ बोलता नज़र आ रहा है। इन सभी झूठ में से अब उसका एक और झूठ सामने आया है। पाकिस्तान जिस मलबे को भारतीय विमान का बता रहा था वह असल में उसी के F-16 का है। इस लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया था।
भारतीय वायुसेना को सलाम करते हुए राजस्थान के अजमेर में एक दंपती ने अपने नवजात का नाम 'मिराज राठौर' रख दिया है। गौरतलब है कि आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक में मिराज-2000 लड़ाकू विमान का ही इस्तेमाल किया था।
पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्यवाही के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध जैसा माहौल है। इसी माहौल के चलते पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को रोक दिया है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्यवाही में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर हमला कर 300 से अधिक आतंकियों का ख़ात्मा कर दिया था।
कर्नाटक BJP चीफ बीएस येदियुरप्पा ने एक विवादित बयान दिया है। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने पर बयान देते हुए उन्होने कहा की इस एयर स्ट्राइक से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर बन गई है और इससे आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मदद मिलेगी। उनका मानना है की एयर स्ट्राइक के बाद BJP को कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 22 सीटें जीत सकती है।
Odisha government is set to release a detailed notification for Teacher Recruitment 2026. Over 15,000 teaching positions will be filled acro...