Sunday, October 31, 2021

SSC Stenographer CBT admit card released, here's direct link



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3GDb0wM

Schools reopen in Tamil Nadu for Classes 1 to 8

Students of Classes 1 to 8 in Tamil Nadu have started attending school after a gap of nearly 20 months. The Covid-19 pandemic had led to the closure of schools since March 2020.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3jVPSrP

As Delhi schools reopen, Sisodia assures 'COVID-19 protocols being followed'



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3jTdNbB

JoSAA 2021 Round 2 Seat Allotment Result to be released today at josaa.nic.in



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3pWW7j0

T20 WC India Vs New Zealand: टीम इंडिया की हार से टूटा फैन्स का दिल, कहा- खेल का जज्बा ही नहीं दिखा

T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार ने फैन्स का दिल तोड़ दिया है। पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय फैन्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में काफी उम्मीदें थीं, पर वो धराशाई हो गईं। दुबई में मैच देखकर निकले भारतीयों ने कहा कि टीम में खेलने का जज्बा ही नजर नहीं आया। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम उतना अच्छी नहीं खेली, जितना हम बुरा खेले।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3msrb85

Bihar News : पटना सीरियल ब्लास्ट में सजा का ऐलान, NIA कोर्ट लाए गए सभी 9 दोषी

पटना: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 2013 में हुए सीरियल ब्लास्ट में NIA की अदालत आज सजा का ऐलान करेगी। इस मामले में NIA कोर्ट ने दस में से 9 आरोपियों को दोषी करार दिया था जबकि एक आरोपी को रिहा कर दिया गया था। इस सीरियल ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 89 लोग घायल हुए थे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3jR6KQI

GATE 2022 form correction window opens from today on gate.iitkgp.ac.in



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3pWOtoO

Schools reopen for all classes in Delhi after 19 months of COVID-forced closure



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2ZDf0wq

CBSE, NCERT, UGC, AICTE, Centre come together to make education employment oriented

The Ministry of Skill Development and Entrepreneurship and other important institutions related to school and higher education will work together to shape the new format of education so as to make education employment oriented.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3mtY18K

Delhi schools reopen from today with 50% capacity



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2Y8dxxK

IIM-Vizag gold medals real and cost Rs 1.45 lakh each



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3waUmzW

Begusarai News : तिरंगे में लिपटा बिहार के शहीद ऋषि का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, बेगूसराय की आंखें नम

बेगूसराय: शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन का पार्थिव शव रविवार की रात करीब 1बजे बेगूसराय पहुंचा। जहां पर सेना के जवानों ने तिरंगे में लिपटे शव को परिजनों को सुपुर्द किया। शनिवार की शाम रूटीन गश्त के दौरान जम्मू कश्मीर के रजौली जिले में एलओसी के पास लैंड माइंस ब्लास्ट में बेगूसराय के लाल ऋषि रंजन शहीद हो गए थे। रविवार की रात सेना की सजी गाड़ियों से शहीद का पार्थिव शरीर घर पर लाया गया जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई नेता भी मौजूद थे। इस दौरान भारत माता की जय ऋषि रंजन अमर रहे के नारे भी लगाए गए। शहीद के शव को अंतिम दर्शन के लिए 7 बजे से ही जीडी कॉलेज के प्रांगण में रखा गया है। करीब 9 बजे जीडी कॉलेज से ही शव यात्रा प्रारंभ होगी और पूरे राजकीय सम्मान के साथ सिमरिया गंगा घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस शव यात्रा में शामिल रहेंगे । कॉलेज में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और इस दौरान शहीद ऋषि अमर रहें, भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3br4FGz

Bihar News : रेलवे अंडरपास में जहरीले सांप को देखकर थम गया ट्रैफिक, देखिए फिर लोगों ने क्या किया

सुनीता सिंह, गोपालगंज
बिहार के गोपालगंज में एक सांप की वजह से ट्रैफिक रुक गया। मामला थावे प्रखंड के सीवान-थावे-गोरखपुर जाने वाले रेल रूट पर बने अंडरपास का है। यहां बारिश की वजह से अंडरपास में पानी भरा हुआ है। इसी पानी में रविवार को एक जहरीला सांप फंस गया। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। फिर भारी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने जहरीले सांप को रेलवे अंडरपास से बाहर निकाला। तब इस रास्ते पर दोबारा ट्रैफिक शुरू हो सका है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3BqIFGl

गुड़गांव में पुलिस ने दी सड़क पर नमाज पढ़ने की परमिशन: ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'गुड़गांव में पुलिस ने सड़क पर नमाज पढ़ने की परमिशन दी।'




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2ZEQTx3

एमपी में दिवाली पर पटाखा फोड़ने को लेकर क्या हैं एनजीटी के निर्देश, याचिका लगाने वाले से समझिए

जबलपुर
एमपी में दिवाली पर पटाखे फोड़ने को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सख्ती दिखाई है। प्रदेश में इस दिवाली पर जो पटाखे फोड़े जाएंगे, वो ग्रीन पटाखे होंगे। इसके बाद कम आवाज वाले और पर्यावरण को दूषित न करने वाले पटाखे ही लोग फोड़ सकेंगे। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इसके लिए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को आदेश भी जारी कर दिए हैं।

Prithvipur By Elections Result Update : चौक-चौराहों पर किस उम्मीदवार की जीत की चर्चा, जानें

एनजीटी ने ये फैसला जबलपुर की सामाजिक संस्था नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ पीजी नाज पांडे की तरफ से लगाई गई याचिका की सुनवाई के बाद दिया है। आखिर नागरिक मार्गदर्शक मंच ने किस बात को लेकर ये याचिका नॅशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल लगाई। डॉ पीजी नाज पांडेय ने इसे लेकर नवभारत टाइम्स.कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की है।

इंदौर में नाले किनारे बन रहीं मिठाइयां, कीड़े और मच्छरों का जमावड़ा, तस्वीरें देख होड़ जाएंगे होश

उन्होंने कहा है कि एनजीटी के आदेश के बाद जबलपुर में कलेक्टर ने पटाखे फोड़ने को लेकर कोई निर्देश नहीं जारी किए हैं। पीजी नाज पांडे ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। सुनिए, ग्रीन ट्रिब्यूनल ने क्या आदेश दिया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3CwUR9P

बच्ची के गले पर रखा चाकू, दिन-दहाड़े परिवार को लूटा

बच्ची के गले पर चाकू रखकर दिन-दहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम... चाकू की नोक पर 1 घंटे बंधक बनाए रखा... सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश लुटेरा। राजस्थान के जोधपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि शहर की तंग गलियों में स्थित एक मकान में दिनदहाड़े एक बदमाश ने एक घर मे घुसकर मासूम बच्ची के गले पर चाकू रखकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

जैसा कि सीसीटीवी कैमरे में नजर आता है बदमाश दोपहर 1:00 बजे के करीब दिनदहाड़े बेखौफ अंदाज से वारदात को अंजाम देने घर में घुसा था। बड़े इत्मीनान से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता है और घर के आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर घर में घुस जाता है।

जब यह बदमाश घर में घुसा तो उस समय एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची उसकी मां और दादी घर में दीपावली की सफाई कर रहे थे इतने में बदमाश घर में आया और बच्ची चाकू रखकर घरवालों से बोला कि मुझे सोना चाहिए।

जिस पर उन्होंने कहा कि हमारे पास सोना नहीं है उसने कहा कि तुम्हारे कानों में पहने हुए सोने की ज्वैलरी उतार के मुझे दो, नहीं तो मैं इस बच्ची को नुकसान पहुंचा दूंगा। घबराकर महिलाओं ने अपने कानों में पहने जेवर उतारकर बदमाश के हाथ में दे दिए।

लेकिन बच्ची की दादी ने एक कान का जेवर उतारकर नहीं दिया उसने कहा पहले बच्ची को मुझे सौंप दो फिर बाद में आपको यह दे दूंगी। जिस पर बदमाश ने ऊपर वाले खाकर कहा कि मैं छोड़ दूंगा। जिसके बाद महिला ने अपने सारे जेवर उतार कर दे दिए। इस घटना में जिस बच्ची के गले पर चाकू रखा गया उसने बताया कि मैं इतना डर गई थी कि मैंने उसे कहा कि मेरी अंगूठी ले लो लेकिन मेरी मां और दादी और मुझे छोड़ दो।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाश की तलाश में जुटी है। थाना अधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो परिवार के लोग इतने डर गए थे कि वह कुछ बता ही नहीं रहती। घटना के करीब 3 घंटे बाद इस परिवार का मुखिया पंकज भंसाली जब घर आया तब उन्होंने बताया कि घर में किस तरह बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया है उन्होंने कहा कि जल्द बदमाश पुलिस के शिकंजे में होगा।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही जोधपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कार्यालय में बदमाशों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली थी पुलिस उस चोरी की वारदात को भी नहीं खोल पाई थी कि इस दौरान शहर में दिनदहाड़े इस तरह की लूट की घटना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करती है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Bxaj4z

समीर वानखेड़े ने छीने गरीब SC के अधिकार: नवाब मलिक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने आज कहा कि वह समीर वानखेड़े पर अपने बयान पर कायम रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि 'समीर वानखेड़े ने गरीब एससी के अधिकार छीन लिए। धोखे के खिलाफ लड़ो धर्म/जाति नहीं। मैं अरुण हलदर (राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, उपाध्यक्ष) से अपने पद की गरिमा बनाए रखने का आग्रह करता हूं।'




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3w1eIvb

Sameer Wankhede wife met Ramdas Athawale: अठावले से बोलीं समीर वानखेड़े की पत्नी, 'परेशान कर रहे हैं मलिक'

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात की। जिसके बाद रामदास अठावले ने कहा कि 'मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि समीर वानखेड़े और उनकी फैमिली को बदनाम करने की साजिश को बंद कर दें'




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Cw6zRP

Lucknow Metro Station: लखनऊ मेट्रो स्टेशन में बंदरों का आतंक, अपनाई गई कटआउट वाली तरकीब

लखनऊ के मेट्रो स्टेशन बंदरों के घर बन चुके हैं। इस समस्या से निजाद पाने के लिए स्टेशनों पर 'लंगूरों' को तैनात कर दिया गया है. दरअसल, 9 अलग-अलग स्टेशनों पर लंगूर के कटआउट लगाए गए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2ZKMucv

इंदौर में नाले किनारे बन रहीं मिठाइयां, कीड़े और मच्छरों का जमावड़ा, तस्वीरें देख होड़ जाएंगे होश

इंदौर
खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने खजराना क्षेत्र में नाले किनारे मिठाई (Sweets Made On Drains Bank) तैयार करने वाले एक कारखाने पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान मिठाइयों से मच्छर और कीड़े मिले हैं। साथ ही मिठाइयों के बगल में गंदगी के ढेर पड़े थे, जहां से बदबू आ रही थी। वहीं, नीचे नाला बह रहा था। अफसरों ने कार्रवाई के दौरान मौके से लगभग 8 क्विंटल मिठाई जब्त की है। साथ ही जांच के लिए सात सैंपल लिए हैं। मिठाई निर्माता के खिलाफ खजराना थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

सब्यसाची मुखर्जी को 24 घंटे का अल्टीमेटम, विज्ञापन नहीं हटाने पर केस दर्ज होगा

मिलावटखोरों पर अभियान के तहत इंदौर में खाद्य विभाग की टीम ने स्टार चौराहा स्थित मिठाई के कारखाने पर छापामार कार्रवाई की है।साथ ही गंदगी से बन रही 8 क्विंटल मिठाई जप्त की है। अफसरों ने जब स्टार चौराहा के पास स्थित फर्म मेसर्स गर्ग मावा भंडार के संचालक राकेश गर्ग से खाद्य विभाग के लाइसेंस के बारे में पूछताछ की तो वह उपलब्ध नहीं करा पाए। उनसे मावा कतली, मावा रोल, मावा कटलस, पेड़ा, गुपचुप, मीठा मावा, चॉकलेट बर्फी आदि लगभग 8 क्विंटल मिठाई बना रखी थी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3vYS5aV

रामलला को चढ़ाने के लिए अफगानिस्तानी युवती ने भेजा काबुल नदी का जल, योगी करेंगे अभिषेक

दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या रवाना होने पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि रामजन्मभूमि पर जलाभिषेक के लिए अफगानिस्तान से एक युवती ने काबुल नदी का जल भेजा है। सीएम योगी ने बताया गंगाजल के साथ काबुल नदी के जल को चढ़ाने के लिए वह विशेष रूप से अयोध्या जा रहे हैं। योगी ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान में आने के बाद भी लोगों ने भारत और भारतीयता के प्रति इतनी श्रद्धा और सम्मान को बनाए रखा है, यह हम सबके लिए गौरव की बात है। आज रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने के लिए तेजी से काम हो रहा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nMDPy3

Kashmiri Girl Tajamul Islam Wins Gold Medal : जम्मू-कश्मीर की 13 साल की तजमुल इस्लाम ने गोल्ड जीतकर लहराया तिरंगा

उम्र महज 13 साल और कर दिया कमाल। दरअसल, स्क्रीन पर दिख रही ये लड़की है कश्मीर की तजमुल इस्लाम जिसने दूसरी बार किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करके इतिहास रच दिया। बांदीपुरा की तमजुल ने काहिरा में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप की अंडर-14 कैटेगरी में यह गोल्ड मेडल जीता।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3BtX98f

सब्यसाची मुखर्जी को 24 घंटे का अल्टीमेटम, विज्ञापन नहीं हटाने पर केस दर्ज होगा

दतिया
डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर विवाद जारी है। एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के दौरे पर हैं। सब्यसाची मुखर्जी के विज्ञापन पर उन्होंने घोर आपत्ति जताई है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह आपत्तिजनक है। इस विज्ञापन को देखकर मेरा मन बहुत आहत है।

Raigaon Assembly Seat : अब फैसले की घड़ी, रैगांव की रेस में बीजेपी की प्रतिमा पर भारी पड़ रहीं कल्पना?

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंगलसूत्र में भगवान-शिव पार्वती का स्वरूप है। हमारी संस्कृति में बहुत ही सम्मानित आभूषण है, हम सब इसका आदर करते है। सब्यसाची की तरफ से बुधवार को उनके नए आभूषण विज्ञापन में मंगलसूत्र का विज्ञापन नग्नतापूर्ण है। विज्ञापन घोर आपत्तिजनक है, यदि इस विज्ञापन को हटाया नहीं गया तो कठोर कार्रवाई होगी।

एकतरफा प्यार में पागल आशिक की हरकत, युवती के घर में घुसकर उसकी मां और युवक को मारी गोली, फरार

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मैं व्यक्तिगत रूप से डिजाइनर सब्यसाजी मुखर्जी को 24 घंटे का अल्टीमेटम देता हूं। अगर वह मंगलसूत्र का विज्ञापन नहीं हटाते हैं, तो उनके खिलाफ केस दर्ज होगा। उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। साथ ही अलग से पुलिस भेजी जाएगी। अगर उनमें हिम्मत तो दूसरे धर्म के खिलाफ करें। उसके बाद हमें भी समझ में आएगा कि वह मर्द के बच्चे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Y1MtA1

'जो देश विरोधी...उनकी मदद कर पंजाब सरकार क्या मैसेज देना चाहती है', बिहार के छात्रों को हॉस्टल खाली करने के फरमान पर भड़के मुजफ्फरपुर के युवा

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर
पंजाब के बठिंडा स्थित ब्वॉयज हॉस्टल में (Punjab Hostel News) यूपी-बिहार के कुछ छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। इन छात्रों पर टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में पाकिस्तान की जीत (India Vs Pakistan) पर जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का विरोध करने का आरोप है। छात्रों को हॉस्टल में की गई तोड़फोड़ का जुर्माना भरने का निर्देश भी दिया गया है। वहीं कश्मीरी छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मुद्दे पर बिहार के युवाओं में गुस्सा है।

मुजफ्फरपुर में छात्रों और युवाओं ने एनबीटी ऑनलाइन से खास बातचीत में कहा कि 'जो देश विरोधी हैं, उनकी मदद करके पंजाब सरकार क्या मैसेज देना चाहती है।' उन्होंने ये भी कहा कि 'ये दुखद घटना है और केंद्र सरकार इसमें दखल दे।' सुनिए उन्होंने और क्या कहा...




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/316npJh

पेट्रोल-डीजल में फिर लगी आग, जानें अपने शहर के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में तो इन दिनों कच्चे तेल का दाम (Crude Oil Price) लगभग स्थिर है। लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की महंगाई रूकने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज लगातार 5वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी कर दी। पिछले सप्ताह भी दो दिन को छोड़ कर अन्य दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) में हर रोज आग लगी थी। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में रविवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 109.34 रुपये पर पहुंच गया। डीजल भी हर लीटर पर 35 पैसे महंगा हो कर 98.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। बीते सितंबर महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है। हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 26 दिनों में ही यह 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3pQpFP9

भारत और गोवा के विचार पर हमला, राहुल ने केंद्र को घेरा

गोवा में राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज किया। प्रदेश में पार्टी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इसलिए, राहुल गांधी चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने इस दौरान जमकर भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर रखा। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की नीति व नीयत को आम लोगों के साथ जुड़ा करार दिया। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस केवल चुनावी वादे नहीं करती है, बल्कि हमारा घोषणा पत्र काम करने की गारंटी है। राहुल गांधी शनिवार को गोवा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इसके साथ ही पार्टी के चुनावी अभियान का बिगुल फूंक दिया गया है। राहुल गांधी ने अपने दौरे के तहत मछुआरा समुदाय के बीच पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र पर इस दौरान कहा कि इसमें जो वादे किए गए हैं, वे प्रतिबद्धता नहीं बल्कि एक गारंटी हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी नफरत फैलाती है। लोगों को विभाजित करती है। कांग्रेस प्यार और स्नेह फैलाती है। हम लोगों को जोड़ने और आगे ले जाने में यकीन करते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3wevF5L

Amit Shah Challenges Harish Rawat: 'हो जाए देहरादून के चौराहे पर दो-दो हाथ', अमित शाह का हरीश रावत को चैलेंज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरीश रावत को देहरादून में चैलेंज दिया। दरअसल एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि सड़कें बंद करके नमाज पढ़ने की इजाजत देने वाले, तुष्टिकरण करने वाले कभी भी देवभूमि का काम नहीं कर सकते।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3bqwOx8

Muzaffarpur News : लूटपाट के लिए ट्रक ड्राइवर को मारा चाकू, नाराज लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ट्रक ड्राइवर पर अज्ञात हमलवारों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आक्रोशित ड्राइवर और व्यवसाइयों ने अहियापुर में सड़क जाम कर हंगामा कर दिया। नाराज लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया। मामला अहियापुर थाना इलाके में बाजार समिति के पास देर रात का है।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब से ट्रक लेकर लौटे एक ड्राइवर को लुटेरों ने घेर कर लूटपाट की। विरोध करने पर चाकू मार कर घायल कर दिया। ट्रक ड्राइवर को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद आक्रोशित बाजार समिति के व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जाम के कारण मुजफ्फरपुर दरभंगा एनएच-57 पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। आक्रोशित व्यवसाइयों ने पुलिस के रवैये पर भी सवाल खड़े किए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3CyOans

Zika virus in UP: सबसे खतरनाक जीका वायरस ने कानपुर में दी दस्तक, प्रशासन में हड़कंप

दक्षिण राज्यों के बाद सबसे खतरनाक वायरस में से एक जीका वायरस यूपी में दस्तक दे दी है। कानपुर में इसके 4 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से तीन एयरफोर्स अधिकारी हैं। इसी के साथ प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। डीजी हेल्थ ने सभी जिलों में रैपिड रिस्पॉन्स टीम के गठन के साथ ही कानपुर में विशेष निगरानी के आदेश दिए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3bxYqAt

उत्तराखंड चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, क्या बोले शाह?

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून पहुंचे। शाह ने यहां घसियारी कल्याण योजना की शुरुआत की। योजना की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘देवभूमि की रचना करने का काम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था। न जाने कितने युवा राज्य की मांग करते हुए शहीद हो गए थे। बीजेपी भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ इस मांग को बुलंद कर रही थी। तब उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसनी चलाई थी, इसे भी याद कीजिएगा।’




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nDP4sK

Anurag Thakur in Ayodhya: विपक्ष पर बोले अनुराग ठाकुर-जो लोग राम मंदिर पर सवाल उठाते थे वो खुद अयोध्या में पूजा करने आते हैं

अयोध्या पहुंचे केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे थे वो ही आज अयोध्या में पूजा करने आते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3GF95Yw

G20 में पीएम मोदी का 'स्‍वैग', दिग्गज नेताओं संग ऐसे मुलाकात

PM Modi With World Leaders At G20 Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 देशों के शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने रोम में हैं। शनिवार को जब तस्‍वीरें आने शुरू हुईं तो ग्‍लोबल लेवल पर मोदी का 'पर्सनल टच' साफ दिखा। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन हों या फ्रांसीसी इमैनुएल मैक्रों... दुनिया के ताकतवर नेता बड़ी गर्मजोशी के साथ मोदी से मिले। ये फोटोज अब वायरल हैं। उनकी तुलना मोदी के पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह के G20 सम्‍मेलनों से आ चुकीं तस्‍वीरों से हो रही है। मनमोहन जहां बेहद धीर-गंभीर अंदाज में विदेशी नेताओं से मिलते थे, मोदी का अपना व्‍यक्तित्‍व है। सोशल मीडिया पर इन दो नेताओं के ग्‍लोबल इम्‍पैक्‍ट पर चर्चा चल पड़ी है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nIMzWf

Begusarai News : बेगूसराय के मेन मार्केट में भड़की आग, मच गई अफरातफरी

बेगूसराय: शहर के मुख्य बाजार में भीड़-भाड़ वाली इलाके में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि करीब एक घंटे तक मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना नगर थाना क्षेत्र के मेन मार्केट की है । बताया जा रहा है कि जनरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो शो रूम के लिए रखे दो जेनरेटर रूम में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया तथा वहां पर मौजूद दो जेनरेटर ,कई बाइक एवं साइकिल सहित अन्य सामानों को अपनी चपेट में ले लिया। तत्काल स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फिर अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई । मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आम लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटना में तकरीबन 8 से 10 लाख के सामानों के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है । बताया जा रहा है कि अगर समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nJfsS1

Amit Shah On Gayatri Mantra In Haridwar: गायत्री मंत्र पर बोले अमित शाह- जाप से लोगों की जिंदगी बदल जाती है

हरिद्वार में गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधन के दौरान गायत्री मंत्र का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वो 4 साल की उम्र से गायत्री मंत्र सीखते आ रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Er2AXo

Saturday, October 30, 2021

दोनों हाथ नहीं तो क्या, रामदास ने पैरों से ही दिया वोट, देखिए वीडियो

एमपी में खंडवा लोकसभा सीट के लिए शनिवार को हुई वोटिंग में 35 साल के रामदास ने भी वोट किया। रामदास के दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने पैरों से ही लोकतंत्र के प्रति अपना योगदान दिया। रामदास ने बड़वाह के जामन्या लाछोरा में पैरों से ईवीएम दबाया और दस्तखत भी किए।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2ZBKLpm

Govt claims Uttarakhand charging ‘lowest’ MBBS fee in country



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3pNhCmp

AUD gets incubation centre for students



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3w09YpH

Kolkata: Schools will have different timings for different classes



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3CvXusj

Kerala University to set up international study centre



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3nB9PFu

Patna News : 'कुछ लोग ऐसे ही बोलते रहते हैं', बिना नाम लिए नीतीश का लालू पर तंज, सीएम ने किया जयप्रभा मेदांता का उद्घाटन

दिनकर, पटना
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजधानी पटना में जयप्रभा मेदांता अस्पताल (Jai Prabha Medanta Hospital) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने मेदांता अस्पताल के नरेश त्रेहान से आग्रह किया कि जल्द से जल्द कैंसर अस्पताल की भी शुरुआत करें। नीतीश कुमार ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के लिए भी कम रेट पर इस अस्पताल में इलाज होगा। इसका भी कॉन्ट्रेक्ट हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल के नाम के साथ जयप्रभा भी जुड़ गया है यानी जयप्रभा मेदांता तो आप सोच लीजिए कि जेपी के साथ लगाव भी इनका रहेगा। बिहार उपचुनाव को लेकर सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता मालिक है। लालू यादव (Lalu Yadav) का बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग ऐसे ही बोलते रहते हैं। इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Cuebof

अपना दल की पारिवारिक कलह में कृष्णा पटेल ने दामाद से बताया जान का खतरा, Video देखिए

अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल के घर का झगड़ा अब पूरी तरह से सतह पर आ चुका है। लड़ाई सिर्फ राजनैतिक विरासत पर कब्जे को लेकर नहीं है बल्कि संपत्ति को लेकर भी परिवार के लोग एक दूसरे पर खुलेआम आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वाराणसी में सोने लाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल ने मिर्जापुर से सांसद और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल के एमएलसी पति से खुद की जान का खतरा बताया, तो अनुप्रिया पटेल के पति एमएलसी आशीष ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया है। अपना दल (कमेरा वादी ) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने एक प्रेसवार्ता रखी थी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nEyp8x

MP High Court Recruitment 2021: Notification for 708 Driver, Watchman, Sweeper and other posts released, apply from Nov 9



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3nLiXaH

वाराणसी प्रशासन ने आवासीय स्कूल के लिए मुसहर बस्ती के लोगों का घर गिराया, देखिए Video

वाराणसी में दिवाली के ठीक पहले मुसहर बस्ती पर गरजा शासन का बुलडोजर। वाराणसी जिला प्रशासन ने रोहनिया थाने के करसड़ा इलाके में मुसहर बस्ती के लोगों के घर अटल आवसीय विद्यालय के लिए ढहा दिए। यहां कई सालों से मुसहर समुदाय के लोग रह रहे हैं। कई लोगों के पास जमीन की खतौनी तक उपलब्ध है। बस्ती के लोगों का आरोप है कि उन्हें बाढ़ग्रस्त इलाके में पुनर्वास किया जा रहा है। इसको लेकर प्रदर्शन भी हुआ।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3vWCJDT

Viral Video: गर्लफ्रेंड के साथ जा रहा था पिता, बीच सड़क पर बेटियों ने जमकर पीटा

गर्लफ्रेंड के साथ कार में बैठकर जा रहा था पिता... बेटियों ने बीच सड़क पर रोककर कर दी पिटाई... यह मामला भीलवाड़ा के देवली कस्बे का है। यहां गुरुवार शाम को जब बेटियों को भनक लगी कि पिता गर्लफ्रेंड के साथ कार में बैठकर कहीं जा रहे हैं तो वे बाजार पहुंच गईं। जब उन्होंने पिता के साथ कार में बैठी महिला को देखा तो भड़क गईं और बीच सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया।

बेटियों ने कार रोकने की कोशिश की, लेकिन पिता डर के बाद बेटी पर गाड़ी चढ़ाने लगा। आखिरकार बेटियों की इस जिद के आगे पिता हार गया और उसे कार रोकनी पड़ी... फिर क्या था दोनों बेटियों ने अपने पिता की गर्लफ्रेंड को बीच सड़क पर जमकर पीटा। यह ड्रामा करीब 1 घंटे तक चला। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3bpgn4w

Rajnath Singh on PM Modi: राजनाथ सिंह ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- कम होते हैं ऐसे नेता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत में राजनीति और राजनेताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता का संकट रहा है और विश्वसनीयता के संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया और विजय प्राप्त की।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3blURO1

Rajasthan Bypolls : उपचुनाव में वोटर्स का उत्साह, धरियावद में कैसा है माहौल, देखें Video

प्रतापगढ़
राजस्थान की वल्लभनगर और धरियावाद विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है। धरियावद विधानसभा क्षेत्र के 328 मतदान केंद्र बनाए गए है। वहीं यहां सुबह से ही मतदाता वोटिंग सेंटर्स पर पहुंच रहे हैं। बता दें कि विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता शाम 6 बजे तक मतदान करेंगे। मतदान को लेकर विभिन्न पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ पर तैनात होते हुए मतदान प्रक्रिया करवा रहे हैं । वहीं चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा मतदान करने आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने के पश्चात ही अंदर जाने दिया जा रहा है। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम रामचंद्र खटीक, पुलिस उप अधीक्षक अरविंद विश्नोई, तहसीलदार शांतिलाल जैन सहित पुलिस प्रशासन का बेड़ा क्षेत्र में मतदान की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं मतदान को लेकर विभिन्न पार्टियों व मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है । जहां सवेरे से सर्दी का असर होने चलते मतदान के लिए लोग देरी से मतदान केंद्रो पर पहुंचे। वहीं अब लंबी कतारें देखी जा रही है । चुनाव को लेकर इस बार यहां कांटे की टक्कर मानी जा रही ।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3CuQkEO

Bihar News : पटना के दारोगा पर EOU का शिकंजा, जक्कनपुर के थानाध्यक्ष पर करप्शन के आरोप, ऑफिस लेकर छपरा के घर तक छापेमारी

छपरा
बिहार की आर्थिक अपराध शाखा (EOU) ने पटना के जक्कनपुर थाने में इंस्पेक्टर कमलेश प्रसाद शर्मा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। आय से अधिक संपत्ति हासिल करने के आरोप में ये कार्रवाई की गई। कमलेश शर्मा, सारण जिले के मकेर इलाके के रहने वाले हैं। जांच टीम पटना के श्रेया अपार्टमेंट, जक्कनपुर थाना कार्यालय सहित मकेर स्थित पैतृक घर पर भी छापेमारी में जुटी है।

छापेमारी की ये तस्वीरें छपरा के मकेर इलाके में स्थिति कमलेश शर्मा के घर की हैं। उन पर बिहार पुलिस में रहते उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। वो जक्कनपुर थाने से पहले बख्तियारपुर थाने में पोस्टेड थे। आर्थिक अपराध शाखा ने आर्थिक अपराध केस संख्या 22/2021 में कोर्ट से तलाशी का वारंट हासिल करने के बाद छापेमारी में जुटी हुई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/31a9G4d

UP Chunav 2022: यूपी मिशन पर अमित शाह, अखिलेश पर की सवालों बौछार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में भाजपा के मेगा सदस्यता अभियान 'मेरा परिवार-बीजेपी परिवार' की शुरुआत करते हुए विपक्ष को फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा, 'जो लोग पिछले 5 साल से घर में बैठे थे, वे सोच रहे थे कि उनकी सरकार बनेगी। मैं चाहता हूं कि अखिलेश यादव यूपी के लोगों को बताएं कि वह कितने दिनों से विदेश में रह रहे हैं। जहां वह COVID, बाढ़ के दौरान थे। उन्होंने केवल अपने परिवार के लिए काम किया।'




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mswBA7

Aurangabad News : 91 साल में ऐसा जुनून, पंचायत में नहीं हुआ विकास तो बुजुर्ग ने खुद भरा नामांकन, जानिए वजह

आकाश कुमार, औरंगाबाद
बिहार के औरंगाबाद में 91 वर्षीय बुजुर्ग ने पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है। इलाके के पिछड़ेपन और विकास के मुद्दे पर उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया। प्रखंड मुख्यालय देव के भवानीपुर पंचायत स्थित बेलसरा गांव के रहने वाले अनिरुद्ध सिंह का इस उम्र में जुनून देखने लायक है। उन्होंने वार्ड प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

नामांकन के बाद अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आज की तारीख में जो भी जनप्रतिनिधि चुना जाता है, इलाके का विकास कम और अपना विकास ज्यादा करता है। यही वजह है कि उन्होंने अपने पंचायत के तेजी से विकास का संकल्प लिया और नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने को बेताब हैं। गांव के लोग भी उनके समर्थन में आते नजर आ रहे हैं। उनके मुताबिक, अनिरुद्ध सिंह पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं, इससे पहले इनका राजनीति से कोई वास्ता नहीं रहा। लिहाजा ग्रामीण भी वैसा ही प्रतिनिधि चुनना चाहते हैं जो इनके इलाके का तेजी से विकास कर सके।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mshOFz

PM Modi In Rome: इटली में पीएम मोदी का शानदार स्वागत, मंत्रोच्चार और मोदी-मोदी के लगे नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली और ब्रिटेन के पांच दिवसीय यात्रा पर रोम में हैं। इटली के पीएम मारियो द्राघी ने किया पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी जी-20 देशों के नेताओं के 16वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंचे। रोम में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इसी दौरान वहां मौजूद भारतीय लोगों ने मंत्रोच्चार से पीएम मोदी का स्वागत है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nGtWCi

What's Next for aspiring lecturers after the KSET 2024 results are declared?

KSET 2024 results are finally here! Candidates who took the exam on January 13th can now download their scorecards from the KEA website. Rem...