Sunday, October 31, 2021

इंदौर में नाले किनारे बन रहीं मिठाइयां, कीड़े और मच्छरों का जमावड़ा, तस्वीरें देख होड़ जाएंगे होश

इंदौर
खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने खजराना क्षेत्र में नाले किनारे मिठाई (Sweets Made On Drains Bank) तैयार करने वाले एक कारखाने पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान मिठाइयों से मच्छर और कीड़े मिले हैं। साथ ही मिठाइयों के बगल में गंदगी के ढेर पड़े थे, जहां से बदबू आ रही थी। वहीं, नीचे नाला बह रहा था। अफसरों ने कार्रवाई के दौरान मौके से लगभग 8 क्विंटल मिठाई जब्त की है। साथ ही जांच के लिए सात सैंपल लिए हैं। मिठाई निर्माता के खिलाफ खजराना थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

सब्यसाची मुखर्जी को 24 घंटे का अल्टीमेटम, विज्ञापन नहीं हटाने पर केस दर्ज होगा

मिलावटखोरों पर अभियान के तहत इंदौर में खाद्य विभाग की टीम ने स्टार चौराहा स्थित मिठाई के कारखाने पर छापामार कार्रवाई की है।साथ ही गंदगी से बन रही 8 क्विंटल मिठाई जप्त की है। अफसरों ने जब स्टार चौराहा के पास स्थित फर्म मेसर्स गर्ग मावा भंडार के संचालक राकेश गर्ग से खाद्य विभाग के लाइसेंस के बारे में पूछताछ की तो वह उपलब्ध नहीं करा पाए। उनसे मावा कतली, मावा रोल, मावा कटलस, पेड़ा, गुपचुप, मीठा मावा, चॉकलेट बर्फी आदि लगभग 8 क्विंटल मिठाई बना रखी थी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3vYS5aV

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...