Saturday, April 30, 2022

Owaisi On Uniform Civil Code: बीजेपी पर भड़के ओवैसी, कहा- देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड की जरूरत नहीं

सिविल कोड पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (aimim chief asaduddin owaisi) ने औरंगाबाद में बयान दिया है। इसमें उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) की उपयोगिता पर सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने कहा कि हम यूनिफॉर्म सिविल कोड के ख़िलाफ़ हैं। लॉ कमीशन ने खुद यह बोला है कि भारत में 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' की ज़रुरत नहीं है। केंद्र सरकार दूसरे मुद्दों पर विचार क्यों नहीं करती है। देश की अर्थव्यवस्था बैठ गई है, बेरोज़गारी बढ़ रही है। महंगाई में भी बढ़ोतरी हो रही है और आपको 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' की फिक्र है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/gvQA21H

Bhopal Road Submerged Ten Feet : दो महीने पहले बनी थी सड़क, अचानक से 10 फीट धंसी, मचा बवाल

दीपक द्विवेदी, भोपाल : राजधानी भोपाल की सड़कों की वजह से हमेशा सरकार की किरकिरी होती है। भोपाल के चूना भट्टी (Bhopal chuna bhatti road submerged) इलाके में प्रशासन की पोल खोलने वाला एक मामला सामने आया है। चूना भट्टी चौराहे (chuna bhatti crossing road submerged) पर नई बनाई गई सड़क में करीब 10 फीट गड्ढा हो गया है। अचानक से सड़क धंस गई है। रहवासियों ने वीडियो बनाकर प्रशासन को अवगत कराया है। बताया जा रहा है कि निर्माण कंपनी की तरफ कराए गए घटिया काम की वजह से ऐसा हुआ है। घटना में जनहानि नहीं हुई है। खबर सामने आते ही निर्माण कंपनी के लोग गड्ढा भरने पहुंच गए।

ग्वालियर में छत से दो लोगों ने की दनादन फायरिंग, महिला को लगी गोली, डराने के लिए बच्चे का अपहरण किया

दरअसल , चूना भट्टी चौराहा भोपाल के व्यस्तम इलाकों में से एक है। यह चौराहा शाहपुरा की ओर जाने वाली सड़क को जोड़ती है। शनिवार की रात 8 बजे सड़क धंस गई और करीब 10 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया है। करीब 30 फीट तक सड़क पर दरार पड़ गई है। करीब 2 महीने पहले ही इस सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। सड़क कैसे धंस गई, यह तो जांच का विषेय है लेकिन प्रशासन की कलई खुल गई है।

खरगोन में दंगाइयों ने जलाया घर, महिला ने वीडियो बनाकर मांगी मदद तो सीएम के निर्देश पर मिला फ्लैट

मरम्मत के लिए पहुंची मजदूरों की टीम
वहीं, गड्ढा होने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद मजदूरों की टीम मौके पहुंची और गड्ढा भरने का काम शुरू कर दिया। साथ ही चूना भट्टी पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और बैरकेडिंग कर रास्ते को रोका गया है। #SuddenPotholeInBhopalRoad #BhopalRoadSubmergedSudden #ChunaBhattiRoadSubmerged




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/WVf0rvS

Karnataka PUC 1st Year result 2022 announced for Dakshin Kannada @ result.dkpucpa.com, download here



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/PYUbI6F

CM भूपेश बघेल की अपील... मजदूर दिवस पर बोरे-बासी खाएं छत्तीसगढ़ी

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel ) ने छत्तीसगढ़ियों से अपील की है कि मजदूर दिवस के दिन बोरे बासी ( Eat Bore Basi On Labor Day ) खाएं। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के कोने-कोने में बसे सभी छत्तीसगढ़ के सभी लोग एक मई को बोरे बासी खाकर श्रम को सम्मान देने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश जारी कर बोरे बासी की विशेषता भी बताई।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/hBSrnoH

Friday, April 29, 2022

Take Off — A Start-Up Challenge With A Difference



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/l7EMmdY

Asaduddin Owaisi Emotional: जब बुलडोजर ऐक्शन का जिक्र कर भावुक हुए ओवैसी, कहा- डरेंगे नहीं, मुकाबला करेंगे

हैदराबाद में 'अलविदा जुम्मा' को संबोधित करते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भावुक हो गए। उन्होंने हाल में हुई हिंसा की घटनाओं और बुलडोजर ऐक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि लोग उन्हें फोन करके बताते हैं कि बहुत जुल्म हो रहा है। ओवैसी ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। हम सब्र करेंगे, मैदान नहीं छोड़ेंगे, इनका मुकाबला करेंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/VYMa1Av

Bhagalpur News : कैसे आंधी-बारिश में गिर गया 1710 करोड़ की लागत से बन रहा पुल, मौके पर पहुंचे अधिकारी, देखिए VIDEO

रूपेश झा, भागलपुर : बिहार के भागलपुर में एक निर्माणाधीन पुल का स्ट्रक्चर गिरने (Bhagalpur Bridge Structure Collapse) से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा कि देर रात आई तेज आंधी और बारिश की वजह से पुल का स्ट्रक्चर गिर गया। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह के जान-माल की सूचना नहीं है। हालांकि, जिस तरह से पुल का हिस्सा गिरा उससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

नीतीश कुमार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल गंगा नदी पर बन रहा अगवानी-सुल्तानगंज पुल करीब 1710 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा। इस पुल की लंबाई तकरीबन 3.160 किलोमीटर बताई जा रही। पुल का हिस्सा गिरने से करोड़ों रुपये के नुकसान की बातें कही जा रही। स्थानीय लोगों की मानें तो पुल का स्ट्रक्चर गिरने से कई लोग हादसे का शिकार हो सकते थे। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचने लगे। वहीं जेडीयू विधायक ललित नारायण मंडल ने पुल निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/xmS23Ow

MP News : प्रशासन की कार्रवाई पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, कहा- 'मध्य प्रदेश में एक वर्ग को बनाया जा रहा निशाना'

सीहोर : मध्य प्रदेश के सीहोर में कांग्रेस नेता भैया मियां की दुकानों पर बुलडोजर ( Bulldozers in Madhya Pradesh ) चलने के बाद सियासत शुरू हो गई है। प्रशासन की कार्रवाई का कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया है। वहीं प्राशसन की कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ( Congress Leader Digvijay Singh ) और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ( Congress Leader Arun Yadav ) भी मौके पर पहुंचे और शिवराज सरकार जमकर हमला बोला।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/bajepKc

21 KM दौड़कर Meeting में पहुंचे DIG Vivek Raj Singh, Video Viral होते ही Social Media पर छाए

छतरपुर : एमपी में छतरपुर रेंज के डीआईजी विवेक राज सिंह (DIG Vivek Raj Singh running for meeting) हमेशा चर्चा में रहते हैं। कुछ महीने पहले तक सोशल मीडिया (ips vivek raj singh running 21 km) पर वजन घटाने को लेकर उनकी चर्चा थी। दो दिन से सोशल मीडिया पर उनका दौड़ते हुए एक वीडियो वायरल है। विभागीय मीटिंग में शामिल होने के लिए वह दौड़ते हुए जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बुधवार सुबह की है, जब डीआईजी ने मीटिंग में शामिल होने के लिए करीब ढाई घंटे की दौड़ लगाई है।

नौ खूंखार कुत्ते, CCTV कैमरा, गार्ड, ग्रीन नेट... दुनिया के सबसे महंगे आम के बगीचे में सख्त पहरा, देखें तस्वीरें

दरअसल, छतरपुर रेंज डीआईजी विवेक राज सिंह अपनी फिटनेस के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। छतरपुर के आसपास उन्हें कई बार साइकिल चलाते और दौड़ते हुए देखा गया है। जिम जाते हुए तो उन्हें हमेशा देखा जाता है। इस बार पन्ना में जब वह विभागीय मीटिंग के लिए जा रहे थे, तब बीच रास्ते में ही गाड़ी से उतर गए। इसके बाद वह दौड़ लगाते हुए अपनी मीटिंग में पहुंचे। 2 घंटे 37 मिनट में उन्होंने 21 किमी का सफर दौड़ते हुए पूरा किया है। #IPSVivekRajSingh #VivekRajSinghViralVideo #IPSVivekRajSinghRunning




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/hmMSPfr

MP Board 10th & 12th Result 2022: Small town students shine in MP board exams; 59.54% pass in 10th, 72.72% in 12th



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/sIEaOQk

Taj Mahal में संत को ब्रह्मदंड के साथ एंट्री से रोका गया, बवाल हो गया, अब बनाया 5 मई का बड़ा पालान

आगरा : अयोध्या के एक संत हैं - आचार्य परमहंस दास (Paramhans Acharya)। 26 अप्रैल को वो आगरा पहुंचे। आगरा पहुंचे तो ताजमहल देखने भी पहुंचे। लेकिन ताज के गेट पर ही सिक्योरिटी की खातिर तैनात CISF ने उन्हें रोक दिया। वजह- परमहंस दास के हाथ में ब्रह्मदंड था और ऐसी किसी भी चीज के साथ ताजमहल में दाखिल होना मना है। लिहाजा नियमानुसार CISF ने उन्हें एंट्री देने में असमर्थता जता दी। ये भी कहा कि- संत जी, आप चाहें तो ब्रह्मदंड को यहीं छोड़ दीजिए। अंदर जाकर ताज का दीदार करिए और वापस आते वक्त ब्रह्मदंड ले लीजिए। ब्रह्मदंड को लॉकर में रखवाने की भी व्यवस्था की गई। लेकिन परमहंस दास नहीं माने और नाराज होकर वापस लौट लिए। इसी के बाद से बवाल हो गया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/vf6Gg2I

कलेक्टर को 'मंद बुद्धा' कह फंसे सांसद दुष्यंत सिंह, बारां जिला परिषद बैठक में जमकर हंगामा, विरोध

बारां। राजस्थान की बारां जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे और बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह ने इस सभा में बारां जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता को मंदबुद्वा बोल दिया। फिर क्या था, कांग्रेस के विधायक पानाचंद मेघवाल, विधायक निर्मला सहरिया, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने तत्काल सांसद को टोका। बोला आप एक आईएएस और कलेक्टर से इस तरह के शब्द नहीं बोल सकते। आप सम्मानीय हैं और सम्मानीय की तरह रहें। कांग्रेस जिला परिषद के सदस्यों ने इस बात को लेकर जमकर हंगामा किया।

इधर, माहौल को अपने पक्ष में देखकर कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने सांसद दुष्यंत सिंह को सबसे के सामने ही कह दिया आप इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते। सांसद और कलेक्टर के बीच बैठक की अध्यक्षता कर रही राजस्थान के खनन मंत्री की पत्नी और बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया भी बैठी हुई थीं।

हंगामें की भेंट चढ़ी बैठक के बाद जब सांसद दुष्यंत सिंह बाहर आए, उनसे मीडिया ने पूछा तो उनका तर्क था कि भगवान बुद्वा की तरह कलेक्टर बैठे हुए थे। इसलिए उन्हें बुद्वा बोला हैं, जिले की ग्रामीण जनता भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रही हैं। नरेगा में रोजगार लोगों को नहीं मिल रहा हैं। परवन सिंचाई परियोजना से 900 गांवों को सरकार वंचित कर रही हैं। इस तरह के आरोप सांसद दुष्यंत ने सरकार और प्रशासन पर लगाए। बैठक में पूर्व मंत्री छबडा बीजेपी के विधायक प्रतापसिंह सिंघवी भी मौजूद थे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/DGTc0QU

Ajmer News : मामूली बात को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, बाइक में लगाई आग, पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार

अजमेर : अमन और चैन का पैगाम देने वाले अजमेर में गुरुवार मध्यरात्रि के बाद मामूली सी बात को लेकर दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करते हुए उनकी बाइक को आग लगा दी। साथ ही दो बाइक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में पुलिस ने माहौल बिगड़ने से पहले हालात को संभालते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं घायलों का उपचार करवाया।

अजमेर उत्तर वृताधिकारी छवि शर्मा ने बताया कि उन्हें रात्रि में लगभग 1 बजे घुघरा गांव में दो पक्ष के लोगों के झगड़े की सूचना मिली। जिस पर उनकी टीम मौके पर पहुंची। मौके से झगड़ा कर रहे घुघरा गांव के रहने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं उनके द्वारा जलाई गई और तोड़ी गई बाइक को भी जब्त कर लिया। घायलों का भी जेएलएन अस्पताल में उपचार करवाकर मेडिकल करवाया।

डीएसपी शर्मा ने कहा कि पीड़ित पक्ष के 9 लोगों के साथ मारपीट हुई है, उनमें से पांच के चोटें आईं हैं। उन्होंने कहा कि चाय पीने के दौरान किसी बात पर हुई आपस की गाली गलौज के कारण झगड़ा हुआ था। किशनगढ़ के चमड़ाघर निवासी साहिल मोहम्मद की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/a6mpehZ

Thursday, April 28, 2022

Mayawati vs Akhilesh Yadav: मैं खुद चाहता था वो प्रधानमंत्री बनें...मायावती के बयान पर अखिलेश का पलटवार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा अध्यक्ष मायावती के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं सीएम और पीएम बनने का सपना तो देख सकती हूं, पर राष्ट्रपति बनने का नहीं। अखिलेश ने कहा कि वो खुद भी बसपा प्रमुख मायावती को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते थे। उन्होंने कहा कि अगर 2019 चुनाव के दौरान बना गठबंधन (सपा-बसपा) कायम रहता तो बहुजन समाज के लोग भी देखते कि देश का प्रधानमंत्री कौन बनता है।

दरअसल, मायावती ने गुरुवार को सपा पर ये कहते हुए हमला किया था कि वो उन्हें राष्ट्रपति बनवाना चाहती है ताकि यूपी में सीएम पद के लिए उनका रास्ता साफ हो जाए।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/TzOIwMS

IAS Mohit Bundas Dowry Case: IRS पत्नी ने IAS पति के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस, सास और ननद भी आरोपी

मध्य प्रदेश के एक IAS अफसर पर अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। नाम है- मोहित बुंदस। खास बात ये है कि IAS पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कराने वाली उनकी पत्नी भी IRS यानी भारतीय राजस्व सेवा की अफसर हैं। नाम है- शोभना मीण। शोभना ने 38 वर्षीय पति मोहित के खिलाफ मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद FIR दर्ज कर ली है, इस मामले में मोहित की मां और बहनों को भी आरोपी बनाया गया है।

भोपाल में ही पदस्थ IRS शोभना मीणा ने अपनी शिकायती में बताया-

'मंगलवार को मैं अपने दफ्तर में थी, तभी दोपहर मेरे पति मोहित वहां घुस आए और मेरे साथ गाली गलौज करने लगे। इस दौरान वो अभद्रता पर उतर आए और मारपीट करने लगे। मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने। जब मैं कमरे से बाहर निकल आई तो वो भी वहां से चले गए।'

मोहित और शोभना की शादी साल 2012 में हुई थी। शोभना तब IRS नहीं बनी थीं। उन्होंने शादी के बाद परीक्षा पास की। दोनों का एक बेटा भी है। शोभना का आरोप है कि शादी के बाद से ही सास और दो ननद उनको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थीं।

शोभना ने शिकायत में बताया-

'शादी के पहले मेरे ससुराल वालों का व्यवहार सभ्य और मिलनसार था। 24 अक्टूबर 2011 को सगाई की रस्म पूरी होते ही सास, ननदों और पति ने सगाई में कम पैसे की उलाहना देनी शुरू कर दी। भरपूर दहेज लेने के बाद भी शादी के अगले दिन से ही फिर परेशान करना शुरू कर दिया गया। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर मैं दिल्ली में अपने माता-पिता के पास रहने चली गई। वहां रहकर सिविल सेवा की परीक्षा दी। फिर मेरा चयन भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी के रूप में हुआ।'

इंटरव्यू रोकने के लिए कमरे में किया बंद
शोभना के मुताबिक,

'UPSC परीक्षा के इंटरव्यू में शामिल होने से रोकने के लिए मेरी सास और ननदों ने गर्भावस्था की स्थिति में मुझे जयपुर में अपने घर में कैद कर दिया था। मैं किसी तरह से उनके चंगुल से निकलकर दिल्ली जाकर साक्षात्कार में शामिल हुई। इसके बाद ट्रेनिंग के दौरान भी मेरे पति ने अकादमी में पहुंचकर मेरे साथ गाली-गलौज की थी।'

पहले IPS थे, फिर IAS बने मोहित बुंदस
IRS पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोपी मोहित बुंदस झारखंड में पांच साल IPS रह चुके हैं। उनकी मां की इच्छी थी वो IAS बनें, इसलिए उन्होंने तैयारी जारी रखी और फिर से परीक्षा देकर IAS बने। वो एमपी के कुछ जिलों के कलेक्टर भी रह चुके हैं। कभी दूसरों की फरियाद लिखने वाले मोहित आज खुद दहेज प्रताड़ना के आरोपी बन चुके हैं। बहरहाल, पुलिस ने अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। मामले की जांच की जा रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/fcZCalI

प्रेमी की डूब रही थी सपनों की नैया, शादी कर MBA प्रेमिका बनी खेवैया

बोकारो : जिला परिषद चुनाव ( Bokaro Zila Parishad ) में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे एक निवर्तमान जिला परिषद सदस्य की उम्मीदों पर उस वक्त पानी फिर गया, जब उनकी सीट आरक्षित हो गई। ऐसे में इस बाधा को दूर करने के लिए रास्ता निकाला और आनन-फानन में उसने शादी कर ली। जानकारी के अनुसार, बोकारो के नावाडीह प्रखंड ( Jharkhand Panchayat Chunav 2022 ) के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 के निवर्तमान जिला परिषद सदस्य टिकैत महतो ने अपनी ही पंचायत गोनियाटो की रहने वाली कुमारी खुशबू से शादी कर ली। बताया जा रहा है कि खुशबू से उनका लंबे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब पत्नी बन प्रेमिका खुशबू कुमारी पति की नैया पार लगाने की कोशिश करेंगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/D1LxSq7

MP Board Result 2022: MPBSE to declare class 10 and 12 results on April 29 @ mpbse.nic.in



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/yigLSV4

Wednesday, April 27, 2022

ONGC Recruitment 2022: Apply online for 3600+ Apprentice vacancies



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/Bm7S0ln

Heatwave: Summer vacations for West Bengal schools from May 2 to June 15



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/5HkQ0Zf

IAS Ram Prakash Transfer: 30 महीने में 5वीं बार तबादला हुआ तो आईएएस राम प्रकाश हुए नाराज

गहलोत सरकार ने बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इन तबादलों से कई अधिकारी खुश नजर आ रहे हैं तो कई इससे खफा हैं. सरकार ने बीती रात 239 आरएएस और 1 आईएएस का तबादला किया था. इस तबादला सूची में आईएएस रामप्रकाश (IAS Ram Prakash) का 3 साल में 5वीं बार तबादला हुआ तो उनका दर्द बाहर आ गया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस दर्द को साझा किया.हाल ही में 14 अप्रैल को राज्य सरकार ने 69 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। सोमवार रात को 3 आईएएस के ट्रांसफर की एक और सूची जारी की। इस सूची में युवा आईएस रामप्रकाश का नाम भी शामिल है। रामप्रकाश का 30 महीने की नौकरी में पांचवी बार तबादला हुआ है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/BDcNK8b

सोचा था पैसों से जरूरी काम पूरे होंगे, लेकिन फूटी कौड़ी नहीं मिली, सहारा के पीड़ित निवेशक का छलका दर्द

ग्वालियरः सहारा इंडिया कंपनी में निवेश करने वाले लोगों के दर्द की रोज नई कहानियां सामने आ रही हैं। अपने निवेश पर रिटर्न की उम्मीद लगाए बैठे लोग कंपनी के दफ्तर से लेकर पुलिस अधिकारियों तक के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी हसरत पूरी होने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पीड़ित निवेशक के मुताबिक कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि उसकी निवेश की हुई रकम अब करीब साढ़े तीन गुना हो चुकी है, लेकिन पैसे देने की बात नहीं की।

ग्वालियर के कम्पू इलाके में रहने वाले रघुवीर कुशवाहा ने कुछ साल पहले ₹100000 सहारा कंपनी में निवेश किए थे। रघुवीर ने एनबीटी को बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि जब मुनाफे के साथ उनकी रकम उन्हें वापस मिलेगी तो यह पैसा उनके किसी जरूरी काम में मदद आएगा। उनकी उम्मीदों पर अब पानी फिरता दिख रहा है। पैसे वापसी का समय कब का गुजर गया, लेकिन कंपनी से उनका पैसा वापस नहीं मिला।

रघुवीर ने बताया कि वह अपना पैसा वापस पाने के लिए कंपू इलाके में स्थित सहारा कंपनी के दफ्तर भी गए थे। वहां कंपनी के कर्मचारियों ने ने बताया कि उनकी रकम करीब साढ़े तीन गुना बढक़र ₹350000 हो चुकी है, लेकिन पैसे देने को लेकर कुछ नहीं बताया। वे कई बार कंपनी के दफ्तर गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। रघुवीर ने पैसा वापसी के लिए कंपू थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन इसका भी कोई नतीजा नहीं निकला। रघुवीर का कहना है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे न्यायालय की शरण लेंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/qKVWfZE

Corona News Update: फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, दिल्ली के बाद मुंबई में भी बढ़ने लगे केस

देश में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के लगभग 3000 नए केस सामने आए हैं। ये लगातार आठवां दिन है जब कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और अगर मंगलवार से तुलना की जाए तो ये 444 केस ज्यादा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2927 नए मरीज मिले, इस दौरान 32 मरीजों की मौत हो गई। 2252 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 16,297 तक पहुंच गई है।

दिल्ली में फिर 1000 से ज्यादा मामले
इस बीच सबसे ज्यादा टेंशन दे रही है राजधानी दिल्ली। जहां लगातार कई दिनों से 1000 से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं। मंगलवार को राजधानी में 1,204 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोमवार को 1,011 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 4.64 प्रतिशत रही।

मुंबई के लिए भी संभलने का इशारा
उधर मुंबई ने भी टेंशन बढ़ा दी है। मंगलवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए, जो कि इस साल 27 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं।मुंबई में पिछले दो दिन में कोरोना केस की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है। रविवार को शहर में 45 मामले दर्ज किए गए थे।

क्या है देश में वैक्सीनेशन की स्थिति?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बताया कि देश की 86 फीसदी से अधिक वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। इसके साथ ही देश में अब तक टीके की 188 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। 18-59 आयुवर्ग के लोगों को भी पिकॉशन डोज तेजी से लगाए जा रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/DkPhrfO

Noida Garden Galleria Mall Case: आरोपियों के घर चले बुलडोजर...मॉल में पीट-पीटकर मारे गए शख्स की पत्नी की मांग

ऐसे दोस्त किसी को ना मिलें...पुलिस, थाना करते रहे...मेरे पति को अस्पताल तक नहीं ले गए...ये दर्द है बृजेश राय नाम के उस शख्स की पत्नी का, जिन्हें नोएडा के एक मॉल में पीट-पीटकर मार डाला गया। पत्नी पूजा सिर्फ अपने पति को हत्यारों पर ही नहीं, बल्कि दोस्तों पर भी कड़ी कार्रवाई चाहती हैं।

मामला नोएडा के सेक्टर 39 में बने गार्डन गैलेरिया मॉल का है। सोमवार की रात यहां के लॉस्ट लेमन बार (Lost Lemons Bar Noida) में बृजेश राय अपने ऑफिस के दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान बिल को लेकर बृजेश की बार के स्टाफ के साथ कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक आ गई। आरोप है कि बार के बाउंसर्स ने बृजेश को इतना मारा कि उनकी जान चली गई। पत्नी पूजा का आरोप है कि उन्हें पति के साथ हुए घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई और बृजेश को वक्त पर अस्पताल नहीं ले जाया गया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेस्टोपब को सील कर दिया है। आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बार में काम करने वाले 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बृजेश की पत्नी ने सीएम योगी से पति के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई करने और आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की बात कही। साथ ही पूजा दोस्तों के खिलाफ भी कार्रवाई चाहती हैं।

मृतक बृजेश बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे। वो नोएडा की JLN नाम की कंपनी में काम करते थे। बृजेश और पूजा की शादी सात साल पहले हुई थी। पूजा एक स्कूल में पढ़ाती हैं। उनके दो बच्चे भी हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/t17bZP0

गरीब मुस्लिम लड़के पैसे लेकर फेंकते हैं पत्थर? दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी नेताओं का जवाब सुनें

भोपाल : दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। नीमच दौरे पर गए दिग्विजय सिंह अपने नए बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं। खरगोन दंगे को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी गरीब मुस्लिम लड़कों को पैसे देकर, उनसे पत्थर फिंकवाती (bjp hiring poor muslim as stone pelters) है। उनसे जब इसके बारे में सबूत की मांग की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसी शिकायत आई है। हम इसकी जांच करवा रहे हैं। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी (mp ministers slams digvijaya singh) ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Gwalior News : एमएलबी कॉलेज में गुंडागर्दी, सीनियर छात्र पर जूनियरों ने चाकू से क्लास रूम में किया हमला

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि दंगों के बीच कांग्रेस ने अमन, चैन और शांति की अपील की है। मैं बोलता हूं तो झूठा केस लग जाता है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे पास ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि बीजेपी गरीम मुस्लिम लड़कों को बीजेपी पैसा देकर पत्थर फिंकवाती है। इसके फैक्ट्स मेरे पास नहीं आए हैं। मैं उसकी जांच कर रहा हूं इसलिए मैं आरोप नहीं लगा रहा हूं। इसे लेकर मेरी पीआईएल लग हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि हिंदू-मुस्लिम के बीच दंगे को रोकने के लिए कौन-कौन से निर्देशों का पालन करना चाहिए। उसे सरकारें नहीं कर रही हैं। #DigvijaySingh #PoorMuslim #BjpLeaders #MPNews




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/GmFDa0i

Tuesday, April 26, 2022

Tej Pratap In Rabri Residence : देर रात मां राबड़ी के पास पहुंचे तेज प्रताप, क्या 10 सर्कुलर रोड शिफ्ट होंगे लालू के लाल?

पटना: तेजप्रताप यादव मंगलवार की देर रात राबड़ी आवास पहुंचे। अपनी मां राबड़ी देवी समेत घर में मौजूद सभी सदस्यों से मुलाकात की। काफी देर तक राबड़ी देवी से बात की। मुलाकात करने के बाद तेज प्रताप यादव अपने घर लौट गए। इसके बाद तेजप्रताप फिर अपनी मां राबड़ी देवी के घर पर पहुंचे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव अब 10 सर्कुलर रोड शिफ्ट होंगे। जानकारी के अनुसार, रात में तेज प्रताप यादव अपनी मां के पास ही रहे। तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की है। बताया जाता है कि कई मुद्दों पर तेज प्रताप ने अपनी मां और तेजस्वी से बात की।

बता दें कि राबड़ी आवास में रामराज यादव को नंगा कर पिटाई करने के आरोपों पर तेज प्रताप यादव ने सोमवार को इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। मगर अगले दिन मंगलवार को इस्तीफे की बजाय यात्रा की बात करते नजर आए। खबर है कि तेज प्रताप यादव ने अब बिहार की यात्रा पर निकलने का फैसला लिया है। साथ ही पटना आवास में जनता दरबार भी लगाएंगे।

दरअसल, युवा आरजेडी के पटना महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेज प्रताप पर आरोप लगाया था कि दावत-ए-इफ्तार के दिन उसे राबड़ी आवास के एक कमरे में बंद करके नंगा कर पीटा गया था। इस घटना के बाद रामराज ने सोमवार को पटना आरजेडी दफ्तर जाकर पार्टी से अपना इस्तीफा सौंप दिए। कैमरे पर उन्होंने सारी बातें बताई थी। जिसके बाद तेजप्रताप ने कहा था कि उनके खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार सिंह और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव साजिश रच रहे हैं। देर शाम तेज प्रताप ने ट्विटर के माध्यम से ऐलान किया कि वे अब पार्टी से इस्तीफा देंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/eWT6X7G

उदयपुर में हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस को जमकर कोसा, वसुधंरा राजे को बताया लुटेरी दूल्हन

उदयपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को उदयपुर में कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। आगामी विधानसभा को लेकर अपनी पार्टी के लिए मेवाड़ में जमीन तलाशने पहुंचे बेनीवाल ने यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बीजेपी नेताओं पर भी जमकर भड़ास निकाली। राजस्थान में गहलोत-वसुंधरा के गठजोड़ की बात दौहराते हुए इस बार बेनीवाल ने वसुधंरा राजे को लुटेरी दुल्हन तक कह डाला। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी के 20 दूल्हे और एक लुटेरी दुल्हन है, ये मुख्यमंत्री के चेहरे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/fmeTi69

CBSE syllabi cut: Bihar education minister calls it undesirable



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/dHbrpZi

NEET MDS 2022 Admit Card released @nbe.edu.in, download here



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/aUlRGKY

'बकवास' वाली बात पर घिरे कमलनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की

भोपाल : एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (kamalnath new controversy) ने दो दिन पहले एक इंटरव्यू में विधानसभा की कार्यवाही को लेकर कहा था कि हम वहां बकवास सुनने जाएं। इसे लेकर सियासी विवाद बढ़ गया है। बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष को इस मुद्दे पर घेर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharama letter to speaker) ने कहा कि यह अशोभनीय टिप्पणी है। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वीडी शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि कमलनाथ ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाया है।

ग्वालियर में लव जिहाद के आरोपी इमरान के आलीशान घर को किया गया जमींदोज, देखें

वीडी शर्मा ने कहा कि उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि देश की लोकसभा के अंदर विधानसभा के अंदर जो कार्यवाही होती है। इस कार्यवाही में नीति निर्धारण के साथ हर योजनाएं बनती हैं। विकास से लेकर गरीब कल्याण तक की योजनाएं सरकार बनाती है। उन पर चर्चा लोकतंत्र संसदीय प्रक्रियाओं के तहत होती है। क्या वह सब देश के अंदर बकवास है? उन्होंने कहा कि मैं ऐसा मानता हूं, एक शब्द भी असंसदीय होता है तो वह संसद की मर्यादा के खिलाफ होता है। माननीय लोकसभा अध्यक्ष, माननीय विधानसभा अध्यक्ष उस शब्द को कार्यवाही से विलोपित कर देते हैं।

भोपाल में तेज स्कूटी चलाने पर विवाद, रिटायर्ड आर्मी मैन ने बंदूक से की फायरिंग, छह से ज्यादा लोगों को लगी गोली

उन्होंने कहा कि उस सदन में उस सदस्य के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान भी है। वीडी शर्मा ने कहा कि संपूर्ण संसदीय प्रक्रिया को बकवास कहना संसदीय लोकतांत्रिक परंपरा और मर्यादा का उल्लंघन है। विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहकर आपने विधानसभा का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि इसमें अनुच्छेद 194 संसदीय प्रक्रिया के तहत कदाचरण के नियम विधानसभा में हैं। 264,265 के तहत मैंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस पर कमलनाथ को जवाब देना चाहिए। #KamalnathControversy #VDSharmaOnKamalnath #MPNews




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/E68Ai7N

Purnia News : दिन में मजदूरी और रात में पाठशाला, बिहार की इन महिलाओं को सलाम

नमिता कुमारी, पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में कुछ महिलाओं (Purnia Woman Night Class) ने वह कारनामा कर दिखाया है जो आज सबके जुबां पर है। अनूप नगर बेलौरी महादलित टोला की 100 से अधिक महिलाएं दिनभर खेतों में मजदूरी करने के बाद शाम की पाठशाला चलाकर ककहरा और एबीसीडी सीख रही हैं। कल तक शिक्षा से कोसों दूर यह महिलाएं अब अंग्रेजी में ही अपना परिचय देती हैं और कहती है माई नेम इज ममता, माय नेम इज छठिया देवी। वे कहती हैं कि वह पढ़ेंगी तभी तो उनके बच्चे पढ़ेंगे। इस बदलाव के पीछे भी एक बड़ी रोचक कहानी है।

शाम की पाठशाला के संस्थापक शशि रंजन कहते हैं कि 2015 में उन्होंने शाम की पाठशाला की स्थापना की थी। पूर्णिया में साक्षरता दर (Purnia Literacy Rate) काफी कम थी तो उन्होंने सोचा कि क्यों नहीं यहां की महिलाओं को साक्षर बनाया जाए। इसके लिये उन्होंने सबसे पहले बेलोरी के अनूप नगर महादलित टोला में महिलाओं से मुलाकात की और उन्हें साक्षरता का महत्व समझाया। इसमें कुछ महिलाएं पढ़ने के लिए तैयार हुईं और फिर कारवां बढ़ता गया। देखिए पूर्णिया से खास रिपोर्ट।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/jG4xpKE

Monday, April 25, 2022

ग्वालियर में लव जिहाद के आरोपी इमरान के आलीशान घर को किया गया जमींदोज, देखें

ग्वालियर : एमपी के ग्वालियर में हाल के दिनों में लव जिहाद (Love Jihad accused Imran luxurious house) का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। आरोपी इमरान को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है। इमरान ने शादी के बाद पीड़िता का गैंगरेप करवाया था। इस मामले में डबरा प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस प्रशासन ने इस मामले के मुख्य आरोपी इमरान के घर को जमींदोज (Love Jihad accused Imran house demolished) करने की कार्रवाई की है। इस दौरान बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।

भोपाल में तेज स्कूटी चलाने पर विवाद, रिटायर्ड आर्मी मैन ने बंदूक से की फायरिंग, छह से ज्यादा लोगों को लगी गोली

दरअसल, डबरा में मदरसे के पास रहने वाले इमरान खान ने खुद का नाम राजू जाटव बताते हुए एक हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे तरह-तरह से यातनाएं दी। उसका धर्मांतरण कराया और दो बार गर्भपात करवाया। इतना ही नहीं इमरान ने अपने भाइयों और अन्य लोगों से युवती का दुष्कर्म कराया। इस मामले में डबरा थाना पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कर ली है।

MP Petrol Diesel Price : 21 दिन से है पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर ब्रेक, बालाघाट में सबसे ज्यादा रेट

प्रशासन के अमले ने इमरान खान के घर में लगे खिड़की दरवाजों को तोड़-तोड़कर बाहर निकाला और छत समेत दीवारों को जमींदोज करने की कार्रवाई की। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि इमरान खान का मकान अवैध रूप से बना हुआ था। इससे संबंधित एक नोटिस भी इमरान खान के परिवार को जारी किया गया है और विधिवत तरीके से इनके मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई है।#GwaliorLoveJihadCase #AccusedImranHouseDemolish #ImranFakeLove




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/nUOlPSA

AIIMS-BBS to conduct study on snakebite cases and issues



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/DMzx0ve

KV admission 2022: MP quota scrapped, free admission for Covid orphans introduced



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/qYnK945

Hardik Patel News: भगवा गमछा पहने हार्दिक पटेल की नई तस्वीर, BJP में जाने की अटकलें तेज!

हार्दिक पटेल की इस नई तस्वीर ने गुजरात से लेकर दिल्ली तक सियासी माहौल गरमा दिया है। भगवा गमछे में दिख रहे हार्दिक क्या इस तस्वीर के जरिए भविष्य की राजनीति का कोई संकेत देने की कोशिश कर रहे हैं? दरअसल, बीते कुछ दिनों से उनके कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। सोमवार को उन्होंने वॉट्सऐप और टेलिग्राम पर अपना ये भगवा अवतार दिखाया तो इन अटकलों को और मजबूती मिल गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3NIEioe

UPTET Result 2021: Result for 20,000 candidates withheld, check details here



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/7FgpG6V

Atishi on Delhi Education Model Row : दिल्ली सरकार ने बैठे-बैठाए नया विवाद सिर ले लिया!

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के हवाले से एक ये कथित दावा सामने आया था कि केरल सरकार के कुछ अधिकारी और वहां के शिक्षा मंत्रालय के लोग दिल्ली आए थे ताकि दिल्ली के सरकारी स्कूलों का मॉडल देख सकें। इधर केरल सरकार ने कहा- शिक्षा मंत्री दिल्ली गए ही नहीं। विवाद छिड़ गया। अब आप नेता आतिशी ने कहा है कि अपने फैक्ट दुरुस्त रखे केरल सरकार। आतिशी ने कहा- “हमने नहीं कहा कि केरल के सरकारी अधिकारी दिल्ली आए थे। हमने कहा था कि केरल से CBSE के अधिकारी दिल्ली आए थे।”




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/q6ZVwvs

Sunday, April 24, 2022

ICSE Semester 2 Exam 2022 begins today, Vaccination not mandatory



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/hpzTdoW

Jahangirpuri Tiranga Yatra में जो माहौल बना, देखकर बहुत बड़ी राहत मिलेगी!

नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर निकाली तिरंगा यात्रा। 24 अप्रैल, रविवार को निकाली गई तिरंगा यात्रा। हनुमान जयंति के दिन हुए सांप्रदायिक तनाव के हफ्ते भर बाद ये तिरंगा यात्रा निकाली गई है। एकजुटता, सद्भावना का संदेश देने के लिए यात्रा निकाली गई। लोगों ने छतों से तिरंगा यात्रा पर फूल बरसाए और स्वागत किया। यात्रा में भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए गए।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/GKsnZjB

Chennai local train accident : चेन्नै में बड़ा हादसा, बेकाबू लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ी, देखें वीडियो

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। यह हादसा उस समय हुआ जब खाली इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) को व्यस्त बीच-तांब्रम मार्ग की ओर ले जाया जा रहा था। शेड लाइन से प्लेटफॉर्म 1 पर प्लेटफॉर्म के बफर एंड को तोड़ते हुए यह आगे निकल गया और प्लेटफॉर्म 1 को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस प्रक्रिया में प्लेटफॉर्म शेल्टर क्षतिग्रस्त हो गया और घटना के कारणों का आकलन करने के लिए उचित स्तर पर जांच की जाएगी। घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/pqsr7Wl

BPSC 67th Prelims Admit Card 2021 to be released @bpsc.bih.nic.in



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/T182Owr

Corona Update: कोरोना के आंकड़ों में फिर उछाल, 44 मौतें एक्टिव केस भी बढ़े

देश में कोरोना मामलों (Coronavirus Cases) की रफ्तार एक बार फिर से फ्रंट गेयर में आ गई है। बीते कई दिनों से देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 2,593 नए केस सामने आए हैं। वहीं 1755 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। इस दोरान कोरोना से 44 लोगों की मौत हुई है। हालांकि कल के मुकाबले केसों में कम ही बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कल 2527 मामले आए थे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/r5CvGZk

1.76 lakh students vie for admissions on 71k RTE seats



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/XoEZ8DV

NCVT MIS ITI CBT Admit Card 2022 for phase 1 exam released @ncvtmis.gov.in, exam from April 25; direct link



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/L3ZJlBx

Saturday, April 23, 2022

Arvind Kejriwal Kangra Rally का हिमाचल के CM जयराम ठाकुर ने दिया जवाब

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू। अरविंद केजरीवाल ने 23 अप्रैल को कांगड़ा में जनसभा की। दिल्ली के CM बोले- जयराम ठाकुर की सरकार की नीयत खराब। केजरीवाल ने हिमाचल में भी दिल्ली मॉडल लागू करने की बात कही। जवाब में जयराम ठाकुर बोले- केजरीवाल संयमित भाषा में बात करें। कहा- आने वाले समय में जनता केजरीवाल को जवाब देगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/chQ13jy

MP News : ओरछा में पुलिस का स्पेशल डॉग चोरी, स्कॉर्पियो में डालकर ले गए बदमाश

निवाड़ी : मध्य प्रदेश के निवाडी जिला के ओरछा में अज्ञात लोगों ने पुलिस विभाग के डॉग स्कॉड का सुपर सीनियर लेब्रा प्रजाति का डॉग ही गायब कर दिया। डॉग चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस का यह खास डॉग ओरछा की पर्यटक धर्मशाला में ही रहता था और इसकी रिर्पोटिंग ओरछा कंट्रोल रूम को थी। इस मामले में पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

आरक्षक डॉग मास्टर जमना प्रसाद ने ओरछा थाने में तहरीर देकर बताया कि वह डॉग हेडलर के पद पर पदस्थ है। 19 तारीख की रात करीब 11.30 बजे डॉग को रस्सी खोलकर वहीं घुमा रहा था। इसी दौरान वहां से बारात निकल रही थी, जिसमें डीजे और पटाखे भी जलाए गए। पटाखों की आवाज सुनकर डॉग घबरा गया और वहां से भाग गया। तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए जो पता चला कि 4 अज्ञात लोग आए और डॉग को कार में अपने साथ ले गए।

डॉग के गुम होने की घटना का पता चलते ही पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने भी सीसीटीवी देखा, जिसमें कुछ लोग डॉग को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले पर पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Ie8xrdt

सतना के वीर जवान को आज दी जायेगी आंतिम विदाई, परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि देगी सरकार

भोपाल : जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए सतना जिले के जवान शंकर प्रसाद पटेल को आज उनके गृह ग्राम में पूरे राजकीय एवं सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। अंतिम विदाई में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल नहीं होंगे। उनके अंतिम संस्कार में राज्य शासन की ओर से सीएम शिवराज की प्रतिनिधि के रूप में रामखेलावन पटेल भाग लेंगे।

भोपाल में सीएम शिवराज ने कहा कि वीर सपूत शंकर प्रसाद पटेल के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि से सम्मानित किया जायेगा। परिवार के सदस्यों से चर्चा करके एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जायेगा। साथ ही उनकी प्रतिमा उपयुक्त स्थान पर लगाई जायेगी और किसी संस्थान का नाम उनके नाम पर किया जायेगा।

सीएम शिवराज ने कहा कि मैं अमर शहीद शंकर प्रसाद पटेल के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने असाधारण शौर्य का प्रदर्शन किया। जम्मू में दो आंतकवादियों को मार गिराया और फिर लड़ते-लड़ते अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर भारत माता के चरणों में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/zIEukAL

नवनीत राणा के हनुमान चालीसा से इतना क्‍यों घबरा गए उद्धव? शिवसैनिकों ने घेरा सांसद का फ्लैट

मुंबई: बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के आवास के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। राणा दंपती ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान कर रखा है। इसके मद्देनजर मातोश्री के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई है। मुंबई स्थित सांसद-विधायक के फ्लैट के बाहर शिवसैनिकों का जमावड़ा है। रवि राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'ये बाला साहेब के सदस्य नहीं हैं क्योंकि अगर होते तो वो हमारे साथ हनुमान चालीसा पढ़ते।CM महाराष्ट्र में अपने पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं। शिवसेना हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हम सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसी सुरक्षित रहेगी।'

वहीं, नवनीत राणा ने कहा कि 'हमें परेशान किया जा रहा है, मेरा सवाल है कि शिवसेना बैरिकेड्स तोड़ कर गेट के अंदर कैसे आ गए ? मैं नीचे जाऊंगी और गेट के बाहर भी जाऊंगी और मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी करूंगी। हमें कोई नहीं रोक सकता। CM लोगों को सिर्फ जेल में डालना जानते हैं।' शिवसेना की तरफ से दोनों को 'सबक सिखाने ' की धमकी दी गई है। 'मातोश्री' के बाहर मुंबई की पूर्व मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा कि 'हम इंतजार कर रहे हैं, हम हनुमान चालीसा सामने रखेंगे। हम उन्हें सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं।'




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/plnuwki

Friday, April 22, 2022

GCERT to draft new question papers for Class 7 exams after theft in Bhavnagar



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/HckUyqi

Raipur News : सुबह-सुबह हड़ताली कर्मचारी जा रहे थे सीएम आवास घेरने, पुलिस ने भांजी लाठी, कई घायल

रायपुर : अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदर्शन कर रहे विद्युत संविदा कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की लाठीचार्ज में 15 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए। इससे पहले अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे संविदा विद्युतकर्मियों ने शुक्रवार की रात सड़क पर बैठकर रात बिताई। शुक्रवार को राजधानी में आंदोलनरत संविदा विद्युतकर्मी शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले थे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/6xPugOX

New building of Puri ANM training centre to come up soon



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/cPOK6zF

What's Next for aspiring lecturers after the KSET 2024 results are declared?

KSET 2024 results are finally here! Candidates who took the exam on January 13th can now download their scorecards from the KEA website. Rem...