ऐसे दोस्त किसी को ना मिलें...पुलिस, थाना करते रहे...मेरे पति को अस्पताल तक नहीं ले गए...ये दर्द है बृजेश राय नाम के उस शख्स की पत्नी का, जिन्हें नोएडा के एक मॉल में पीट-पीटकर मार डाला गया। पत्नी पूजा सिर्फ अपने पति को हत्यारों पर ही नहीं, बल्कि दोस्तों पर भी कड़ी कार्रवाई चाहती हैं।
मामला नोएडा के सेक्टर 39 में बने गार्डन गैलेरिया मॉल का है। सोमवार की रात यहां के लॉस्ट लेमन बार (Lost Lemons Bar Noida) में बृजेश राय अपने ऑफिस के दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान बिल को लेकर बृजेश की बार के स्टाफ के साथ कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक आ गई। आरोप है कि बार के बाउंसर्स ने बृजेश को इतना मारा कि उनकी जान चली गई। पत्नी पूजा का आरोप है कि उन्हें पति के साथ हुए घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई और बृजेश को वक्त पर अस्पताल नहीं ले जाया गया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेस्टोपब को सील कर दिया है। आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बार में काम करने वाले 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बृजेश की पत्नी ने सीएम योगी से पति के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई करने और आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की बात कही। साथ ही पूजा दोस्तों के खिलाफ भी कार्रवाई चाहती हैं।
मृतक बृजेश बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे। वो नोएडा की JLN नाम की कंपनी में काम करते थे। बृजेश और पूजा की शादी सात साल पहले हुई थी। पूजा एक स्कूल में पढ़ाती हैं। उनके दो बच्चे भी हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/t17bZP0
No comments:
Post a Comment