Thursday, December 31, 2020

मुंगेर: शक्तिपीठ में नए साल में कोरोना से मुक्ति के लिए मन्नत

चंचल कुमार, मुंगेर: नए साल की शुरुआत भगवान की पूजा के साथ हो तो इससे क्या अच्छी बात है । इसी कड़ी में देश के 52 शक्तिपीठो में से एक मुंगेर के चंडिका स्थान में भक्तों की भीड़ लगी है। ये वही जगह है जहां पुराणों के अनुसार माता सती का बायां नेत्र गिरा था। भक्तों ने मां से नए साल को कोरोना से मुक्त करने को लेकर आराधना की तो युवाओं ने नए साल में उनके करियर का और आगे बढ़ाने का आशीर्वाद मांगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hxclcp

गोपालगंज: नए साल के पहले दिन थावे मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, पूजा अर्चना के साथ पिकनिक भी

गोपालगंज: गोपालगंज में भी लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं। कोरोना महामारी को भूलकर यहां पर लोग नए साल की शुरुआत थावे मां के दर्शन के साथ करना चाहते हैं। इसी को लेकर नए साल के पहले दिन शुक्रवार सुबह से ही थावे दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। थावे दुर्गा मंदिर के बगल में ही थावे जंगल है और इसके साथ ही थावे का होमगार्ड ग्राउंड भी है जहां पर लोग पूजा के बाद पिकनिक भी मना रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2KQTGwi

झारखंड के कृषि मंत्री पहुंचे दिल्ली, आंदोलनकारी किसानों के साथ बिताई रात

दिल्ली: नए साल की शुरुआत जब सभी अपने-अपने तरीके से जश्न मना कर रहे थे। उसी वक्त झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के समर्थन में नई दिल्ली के समीप सिंघु बॉर्डर पहुंच गए। रांची से गुरुवार देर शाम नई दिल्ली पहुंचे देर रात कृषि मंत्री बादल सिंघु बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार और कांग्रेस पार्टी का नैतिक समर्थन किसानों के साथ है और वे इस आंदोलन में पूरी तरह से किसानों के साथ है। केंद्र सरकार अविलंब किसानों की मांग पूरी करें। बादल ने देर रात तक किसानों के साथ कृषि के विकास को लेकर चर्चा की।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2LeJCgc

बिहार: पटनावालों ने धूम धड़ाके से मनाया नए साल का जश्न, देखिए वीडियो

पटना: नए साल की खुशी में पटना जमकर झूमा। पटना के कई होटलों में डांस और कव्वाली कार्यक्रमों से रात गुलजार रही। पटना के लोगों ने इस दौरान कोरोना के नियमों के बीच नए साल का जश्न मनाया। हालांकि हुड़दंगियों को लेकर पटना पुलिस के दावों में थोड़ी कमी नजर आई। राजधानी की कई सड़कों पर हुड़दंगी रह रहकर नजर आते रहे। फिलहाल नए साल के स्वागत के जश्न का ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3n2HghR

उज्जैन
धार्मिक नगरी उज्जैन में नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल की भस्मारती से हुई है। हालांकि इस वर्ष कोरोना के कारण भस्मारती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहा है। भस्मारती समाप्त होते ही आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू कर दिए गए। नव वर्ष के अवसर पर बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया और महाआरती हुई। नए वर्ष पर दर्शन के लिए मंदिर समिति ने कुछ नियम तय किए हैं, जिसके मुताबिक सभी श्रद्धालु गणेश मंडपम् अर्थात बेरिकेट से दर्शन करेंगे। नंदी हॉल में भी प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

नगरीय विकास मंत्री ने महाकाल मंदिर में की पूजा, कहा- कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए की कामना

नए साल की पहली सुबह में बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक हुआ। उसके बाद दूध, दही, घी, शकर शहद शहद से बाबा को नहलाया गया । उसके बाद चंदन का लेपन कर सुगंधित द्रव्य चढ़ाए और भांग से शृंगारित किया गया। फिर बाबा को श्वेत वस्त्र ओढ़ाकर भस्म रमाई गई। भस्मिभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े और शंखनाद के साथ बाबा की भस्म आरती की गई है।

पंकजा मुंडे ने महाकाल मंदिर में की पूजा, कहा- पश्चिम बंगाल में बनेगी बीजेपी सरकार
वहीं, नए साल की भस्मारती पर कोरोना संकट काल का असर साफ दिखाई दिया है। यहां भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंधित था। भस्म आरती समाप्त होते ही श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू किया गया। हालांकि यहां वही श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे, जिन्होंने पूर्व में अनुमति ली है। बाबा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया है। यहां सभी ने कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3n4l7j9

BJP विधायक सीताराम आदिवासी की तबीयत बिगड़ी, CM ने करवाया एयरलिफ्ट

श्योपुर
एमपी के श्योपुर में बीमार बीजेपी एमएलए सीताराम आदिवासी की तबीयत खराब है। उनके स्वास्थ्य को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चिंतित हैं। उन्हें जैसे ही खराब स्वास्थ्य की जानकारी मिली, उसके बाद विधायक से फोन पर बात किया। साथ ही शासन का हेलिकॉप्टर भेज उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट करवाया है।

नगरीय विकास मंत्री ने महाकाल मंदिर में की पूजा, कहा- कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए की कामना

श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक और आदिवासी नेता सीताराम आदिवासी की पिछले 10 दिनों से तबीयत खराब चल रही थी और वे राजस्थान में इलाज करा कर गांव लौट गए। इसी बीच बुधवार रात को जब एमएलए ने फोन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपनी परेशानी बताई तो सीएम ने तत्काल सुबह राज्य शासन का हेलिकॉप्टर भेज दिया, जिसमें सवार होकर एमएलए सीताराम भोपाल रवाना हो गए। उनके साथ चिकित्सक भी गए है।

किसान का सुसाइड नोट, 'मेरा अंग-अंग बेच कर बिजली विभाग का कर्ज चुका दिया जाए'

विधायक को एयर लिफ्ट करने के लिए बनाए गए हेलीपैड पर स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिसे कंट्रोल करने में पुलिस फोर्स के पसीना छूट गए। एमएलए के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहे चिकित्सक का कहना है कि उन्हें लंग्स इंफेक्शन और सांस लेने में परेशानी आ रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3pIJzrZ

खालिस्तानी आतंकवादी सुख बिकरीवाल दुबई से डिपोर्ट, दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

खालिस्तानी आतंकवादी सुख बिकरीवाल को दुबई से डिपोर्ट कर दिल्ली लाया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बिकरीवाल पर आईएसआई के इशारे पर हत्याएं करने का आरोप है और वह पंजाब से भागकर खाड़ी के देशों में पहुंच गया था जहां वह आईएसआई के लिए काम कर रहा था।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3rEorFg

केरल के थ्रिसूर में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

केरल के थ्रिसूर में एक भीषण सड़क हादस में 3 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा एक ट्रक के नियंत्रण से बाहर हो जाने के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और विपरीत दिशा से आ रही दो कारों और एक बाइक से टकरा गया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3rJkdw0

केरल के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विधानसभा में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पेश करते हुए सीएम ने कहा कि यह कानून सिर्फ उद्योगपतियों की मदद करेगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3aUUqv1

Coronavirus Vaccine Rumours: मोदी की अपील- कोरोना वैक्सीन पर फैलाई जाएंगी अफवाहें, सोशल मीडिया पर बरतें सावधानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन और टीकाकरण अभियान को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर देश को आगाह किया। राजकोट एम्स की आधारशिला रखने के दौरान मोदी ने कहा कि कुछ लोग वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाएंगे। आम लोगों से अपीन करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक अंजान दुश्मन से लड़ाई की तरह है और इसे लेकर अफवाहों का बाजार गर्म ना होने दें। सोशल मीडिया पर आने वाला कोई भी मैसेज बिना देखे समझे फॉरवर्ड ना करें।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/38Q5ua8

विकास दुबे के कितने राज? हाथरस की वो 'काली रात', 'दुलहन' सी अयोध्या... #2020वालाUP, यह यूपी की कहानी है

क्लॉक टॉवर पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहा वह शोर जब 66 दिनों बाद अचानक खामोश हो गया। कानपुर का बिकरू गांव जब 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद दहल उठा। हाथरस गैंगरेप मामला, जिसने यूपी पुलिस को सवालों में खड़ा किया। संजीत मर्डर केस में भी खाकीवालों की जमकर फजीहत हुई। यह कहानी है 2020 के यूपी की। यह है 2020 वाला यूपी। आइए देखें, पूरी रिपोर्ट हिमांशु तिवारी और विश्व गौरव के साथ।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3rRKMPU

Raisen Toll Plaza Viral Video: सेहतगंज टोल प्लाजा पर रसूखदारों ने की तोड़फोड़, तमाशा देखती रही पुलिस!

मध्य प्रदेश के रायसेन के सेहतगंज टोल नाके पर कुछ रसूखदारों ने टोल टैक्स ना देने को लेकर जमकर उत्पात मचाया। घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। विवाद के दौरान पहले तो दबंगों ने टोल कर्मचारियों के साथ गाली गलौच कर मारपीट की और फिर अपने कुछ और साथियों को भी यहां बुला लिया और जमकर तोड़फोड़ मचाई। आरोपियों के रसूख का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि पुलिस की मौजूदगी में भी वो गुंडई से बाज नहीं आए। बताया जा रहा है कि उत्पात मचाने वाले आरोपी रायसेन के रसूखदार गल्ला व्यापारियों के बेटे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3o2JD5r

दिल्‍ली में आज रात से नाइट कर्फ्यू, क्‍या घर में ही बंद रहना होगा?

कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली में नए साल के जश्‍न पर पाबंदियां लगा दी गई हैं। नए नियम के मुताबिक, पब्लिक प्‍लेसेज पर 5 से ज्‍यादा लोग एक साथ जमा नहीं हो सकेंगे, ताकि कोरोनावायरस को कंट्रोल किया जा सके। नए साल के जश्‍न पर कार्यक्रम भी नहीं हो सकेंगे। 31 दिसंबर 2020 की रात 11 बजे से लेकर 1 जनवरी 2021 की सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इसके अलावा 1 जनवरी की रात 11 बजे से लेकर 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक भी यही पाबंदियां रहेंगी। दिल्‍ली के चीफ सेक्रेटरी विजय देव जो कि दिल्‍ली डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चेयरपर्सन भी हैं, उन्‍होंने यह आदेश जारी किया है। नाइट कर्फ्यू के दौरान किसी भी पब्लिक प्‍लेस पर 5 से ज्‍यादा लोग नहीं जुट सकेंगे। हालांकि पब्लिक प्‍लेसेज में वे जगहें शामिल नहीं होंगी जिनके पास लाइसेंस है। चीफ सेक्रेटरी ने साफ किया कि कर्फ्यू के दौरान लोगों और माल की इंटरस्‍टेट और इंट्रास्‍टेट आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी। इसका मतलब कि आप बाहर निकल सकेंगे लेकिन 5 से ज्‍यादा लोग एक साथ नहीं। दिल्‍ली के अलावा, पंजाब, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और राजस्‍थान ने भी नाइट कर्फ्यू लगाया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2WWFXGP

PM Modi on Corona Vaccine: राजकोट AIIMS की आधारशिला रख बोले मोदी- बस आने वाली है कोरोना वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के परिसर की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैक्सीन (corona vaccine) को लेकर भारत में हर जरूरी तैयारियां चल रही हैं। भारत में बनी वैक्सीन तेजी से हर जरूरी वर्ग तक पहुंचे, इसके लिए कोशिशें अंतिम चरणों में हैं। पीएम ने कहा कि जैसे ही वैक्सीन का मामला आगे बढ़ेगा, देशवासियों को समय पर उसकी सूचना मिलेगी। साथ ही पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर लोगों से अपील की कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2WURYMV

बिहार: 'तेजस्वी को हुआ एग्जिट पोल सिंड्रोम', BJP का तीखा हमला

पटना: बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोल दिया है। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि तेजस्वी को एग्जिट पोल सिंड्रोम हो गया है और वो हार के बाद इस बीमारी से बाहर निकल ही नहीं पा रहे हैं। BJP ने हमला बोलते हुए ये तक कहा कि तेजस्वी को तो उनके कार्यकर्ता भी ढूंढ रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3831uDU

बिहार के मजदूर की बेंगलुरु में हत्या, छपरा में भड़का आक्रोश

अमित गिरी, छपरा: जिले के रिविलगंज के युवक की बेंगलुरु में हत्या के बाद बुधवार को उसका शव रिविलगंज पहुंचा। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छपरा- मांझी एन एच 19 को गुरुवार की सुबह सड़क जाम कर दिया और ट्रैफिक को ठप कर दिया। मृतक के परिजनों ने शव पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन रिविलगंज थाना की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची ,जिससे नाराज नागरिकों ने एनएच 19 को जाम कर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया।

बिहार के मजदूर की बेंगलुरु में हत्या
रिविलगंज का रहनेवाला 20 साल का ओमप्रकाश महतो मजदूरी करने के लिए बेंगलुरु गया था। ओमप्रकाश पिछले महीने ही राजमिस्त्री का काम करने के लिए अपने ही गांव के ठेकेदार धर्मेंद्र महतो के पास वहां गया था। यहां कुछ दिन काम करने के बाद ठेकेदार की दी गई मजदूरी से असंतुष्ट होकर वो रविवार को दूसरी जगह काम करने जा रहा था। यह बात ठेकेदार को नागवार गुजरी और ठेकेदार ने उसके साथ मारपीट की। अगले दिन उसका शव कमरे के बाहर झाड़ी में पड़ा मिला। परिजनों ने ठेकेदार और उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई है और इस घटना के बाद से ठेकेदार फरार हो गया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34Xb3SN

Wednesday, December 30, 2020

बिहार: CM नीतीश की पार्टी के नेता का खौफनाक मर्डर, पहले पीट-पीट कर हाथ-पैर तोड़े फिर गाड़ी से कुचलकर हत्या

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले से थर्रा देने वाली खबर आ रही है। यहां सत्ताधारी JDU के नेता को अपराधियों ने पहले लाठी-डंडे से दौड़ा कर पीटा। बेरहमी से पिटाई के बाद जब JDU नेता बेहोश हो गए तो उनकी गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है।

JDU नेता का खौफनाक मर्डर
मामला गुरुवार की सुबह का है। वारदात औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाने से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर हुई है। मृतक की पहचान जदयू (JDU) के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पंचायत सदस्य बैजनाथ चंद्रवंशी के रूप में हुई है। अपराधियों ने मृतक के गांव मुंशी बिगहा के सामने ही नेशनल हाईवे 2 पर इस खौफनाक कांड को अंजाम दिया है।

हाईवे पर घात लगाकर बैठे थे हत्यारे
बताया जा रहा है कि JDU नेता किसी काम से घर से बाहर निकले थे। इसी बीच नेशनल हाईवे पर ही हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। पहले तो उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद अपराधियों ने गाड़ी से कुचलकर उनकी हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के सामने आते ही आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाकर शांत कराया।

जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका के मुताबिक केस की छानबीन चल रही है और दोषियों को हर हाल में सजा दिलाई जाएगी। जदयू (JDU) के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनके कार्यकर्ता की हत्या हुई है और जो भी अपराधी घटना में शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके मुताबिक पार्टी के वरीय अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2X4s6hn

यूपी में धर्मस्थलों के रजिस्ट्रेशन की तैयारी में योगी सरकार, जल्द आएगा अध्यादेश...देखें यूपी की टॉप-5 खबरें

योगी सरकार उत्तर प्रदेश के धर्मस्थलों के रजिस्ट्रेशन और रेगुलेशन के लिए कानून लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए अध्यादेश लाया जा सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तावित कानून के अलग-अलग पहलुओं का प्रजेंटेशन किया जा चुका है। देश के कई राज्यों में धर्मस्थलों के रजिस्ट्रेशन और रेगुलेशन की व्यवस्था है। इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया भी है। हालांकि यूपी में अब तक ऐसा कोई कानून नहीं है। पिछले साल बुलंदशहर के एक धर्मस्थल से जुड़े मसले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सवाल उठाए थे। कोर्ट ने सरकार से इसके लिए कानून बनाने के लिए कहा था




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3pA3nOo

Here are the top education stories that shaped 2020



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3hxctIJ

Farmers Government Talks: कृषि मंत्री ने बताया, किसानों से किन दो मुद्दों पर बनी बात, कहां अटकी

कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच मंगलवार को हुई बातचीत से अच्छी खबर निकलकर सामने आई। किसानों के पेश किए गए चार प्रमुख मांगों में से दो पर सरकार ने अपनी सहमति दे दी। इस बैठक में बिजली के बिल का मामला सुलझ गया जबकि पराली जलाने से संबंधित कानूनी प्रावधानों को हटाने पर भी सरकार राजी हो गई है। लेकिन, नए कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दायरे में लाने की उनकी मुख्य मांग पर कुछ फैसला नहीं हो सका। वहीं कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर भी बात नहीं बन पाई। अब अगली बैठक 4 जनवरी को होगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3n1omrQ

New Strain of Coronavirus in UP: सरकार ने बताया, अबतक कितने लोगों में मिला 'नया' कोरोनावायरस

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित दो मरीज़ मेरठ और गौतमबुद्ध नगर में पाए गए हैं। अब उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर उनके सैंपल जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर के बाद ब्रिटेन से लौटे सभी लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं और अब तक करीब ढाई हजार नमूने जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजे जा चुके हैं। अब तक ब्रिटेन से लौटे 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और वायरस की एक किस्म का पता लगाने के लिए उनकी जीन सीक्वेंसिंग की जा रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3rITlfC

Singer Jazzy B at Singhu Border: किसानों के साथ नया साल मनाएंगे सिंगर जैजी बी, कहा- इनकी हालत देख रो पड़ता था

पंजाबी सिंगर जैजी बी नया साल किसानों के साथ मनाएंगे। इसके लिए वो सिंघु बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे चुके हैं। उन्होंने बताया कि कनाडा में रहने के दौरान वो किसानों के वीडियो देखकर रो पड़ते थे, खुद को यहां आने से रोक नहीं आए। जैजी ने बताया कि वो ये देखकर हिल गए कि किस तरह महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे यहां डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि होटल में रुकने के बजाय वो सीधे यहां आए ताकि किसानों का दर्द महसूस कर सकें।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3o41yJ5

झारखंड: नए साल में मौसम रहेगा सुहाना, प्रदेश को मौसम का हैप्पी न्यू ईयर

रवि सिन्हा, रांची: 1 जनवरी 2021 को राजधानी रांची समेत राज्यभर में मौसम खुशनुमा रहेगा, ठंड का प्रकोप या शीतलहर के आसार नहीं है। रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आएगा, हालांकि अगले 2 और 3 जनवरी को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

ये है मौसम की भविष्यवाणी
मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले दो दिनों तक रांची का न्यूनतम तापमान 9 से 11 और अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। राज्य के अन्य हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री और अधिकतम 23 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इस दौरान सुबह में हल्की धुंध रहेगी और बाद में आसमान साफ हो जाएगा।

रांची में नए साल के जश्न की तैयारी
इधर, मौसम के खुशनुमा रहने के मद्देनजर पर्यटक स्थलों पर भीड़ उमड़ने की संभावना है। नये साल के स्वागत को लेकर राज्यभर में होने वाले जश्न की तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है। प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर जश्न मनाने के दौरान कई आवश्यक एहतियात बतरतने का निर्देश दिया गया है। पिकनिक स्पॉट, होटल-रेस्तरां और बार में भी जश्न मनाने के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सभी प्रमुख पिकपिक स्पॉट पर सादे लिबास में भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा डैम , झील और प्रमुख नदियों में गोताखारों की तैनाती की गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2L5B2AG

बिहार: गोपालगंज में बड़े गैंगवार की आहट, बाहुबली विधायक के करीबी के घर पर बम-गोली से हमला

गोपालगंज: बुधवार की देर रात गोपालगंज का गोपालपुर इलाका बमों के धमाके और फायरिंग से थर्रा उठा। अब इलाके में लोगों को बड़े गैंगवार की आहट सुनाई दे रही है। क्योंकि ये हमला गोपालगंज के बाहुबली विधायकर अमरेंद्र पांडेय ऊर्फ पप्पू पांडेय के खासमखास पर हुआ है।

बाहुबली विधायक के करीब के घर हमला
गोपालगंज के लाछपुर गांव में विधायक पप्पू पांडेय के करीबी शैलेष ओझा का घर है। शैलेष विक्रमपुर पंचायत के मुखिया भी है। बताया जाता है की मुखिया शैलेश ओझा जदयू विधायक पप्पू पांडेय उर्फ अमरेन्द्र कुमार पांडेय के करीबी हैं। ये पप्पू पांडेय के काम को देखते हैं और उनके साथ ही रहते हैं।

बाइक सवार अपराधियों ने किया हमला
बुधवार की देर शाम दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधी आये और मुखिया के घर के ऊपर एक गोली फायर की। जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक अपराधियों ने एक के बाद एक तीन बम फोड़े और मौके से फरार हो गए। फायरिंग और बमबाजी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन धमाके इतने जोरदार थे कि घर की खिड़की और दरवाजों के शीशे टूट गए। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

हाल ही में JDU विधायक पप्पू पांडेय के करीबी देवेन्द्र पांडेय और पंचायत समिति सदस्य पप्पू पांडेय की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। ये वारदात भी गोपालपुर थाना इलाके में ही राजापुर बाजार में दिनदहाड़े अंजाम दी गई थी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3aXnUsi

Jamia Millia will conduct exams via open-book method

Jamia Millia Islamia has decided to conduct the exams through the open-book method a few weeks after cancelling plans to conduct the semester exams in a proctored manner by asking students to only use laptops and PCs.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3rFi8kT

बिहार: साल के आखिरी दिन पोस्टर से सियासी माहौल गरम, जानिए किसने क्या कहा

पटना: साल के आखिरी दिन बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राजद ने पोस्टर के जरिए जेडीयू और बीजेपी में टकराव दिखाने की कोशिश की है। इस पोस्टर वार पर बिहार में सियासत गर्म हो गई है। बीजेपी जेडीयू के विवादों को लेकर राजद (RJD) ने सियासी बयानबाजी भी शुरू कर दी है। RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ये कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी का गठबंधन बेमेल है। वहीं जवाब देते हुए JDU के नेता अजय आलोक ने कहा जिसके नेता दिल्ली में नया साल मना रहे हैं उनकी क्या बात की जाए। JDU ने इसी बीच RJD को मूर्खों की पार्टी भी बता दिया।

पोस्टर में क्या दिखाया RJD ने... यहां क्लिक करके जानिए... RJD ऑफिस के बाहर बीजेपी 'काट' रही नीतीश की कुर्सी! यकीन न आए तो ये तस्वीर देखिए




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34ZEFiv

बिहार: चोरों ने पुलिसवाले के घर पर ही कर दिया हाथ साफ, ले उड़े लाखों का माल

चंचल कुमार, मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिसवालों का तो डर ही नहीं रहा। ऐसा नहीं होता तो एक पुलिसवाले के घर से ही लाखों का माल कैसे उड़ा लिया जाता। मामला जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर - मुंगेर मुख्य पथ पर श्रीराम पेट्रोल पम्प के बगल में बने पिछले चार दिनों से खाली पड़े घर का है। इस घर को दो दिन पहले चोरों ने अपना निशाना बना लिया।

पुलिसवाले के घर में चोरी
जब वारदात का खुलासा हुआ तो पता चला कि इस घर में तीन भाई सुधीर कुमार सुमन (बिहार पुलिस ), सुनील कुमार सुमन (सीआरपीएफ )और मुकेश कुमार मुकुल (बीएसएफ ) कार्यरत है। इतना ही नहीं घर के बाहर बिहार पुलिस का बोर्ड भी लगा लगा था, फिर भी बेखौफ चोरों ने आराम से सेंधमारी कर दी। सुनील कुमार सुमन ने बताया कि पूरा परिवर एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने पिछले चार दिनों से खड़गपुर गया हुआ था। जब सुबह में पड़ोसी ने फोन किया तो वो घर लौटे, ताला टूटा हुआ था और लगभग ढाई लाख रुपये के जेवरात और लगभग एक लाख रुपये कैश चोर ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2KSh4JE

Unleash your creative potential at Ecole Intuit Lab



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/34WsaUZ

CBSE board exams 2021 dates to be announced today evening



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2L7L8km

ब्रिटेन में ऑक्‍सफर्ड की कोरोना वैक्‍सीन को इस्‍तेमाल के लिए मिली मंजूरी

ब्रिटेन में ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वायरस वैक्‍सीन के आपातकालीन इस्‍तेमाल को मंजूरी दे दी गई है। ब्रिटेन में फाइजर के वैक्सीन को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और इसके इस्तेमाल व्यापक पैमाने पर वैक्सीनेशन के लिए किया जा रहा है। ऑक्सफर्ड वैक्सीन को मंजूरी मिलने के साथ ही ब्रिटेन में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन कार्यक्रम में और तेजी आएगी। अब उम्मीद है कि इस वैक्सीन को जल्दी ही भारत में भी इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल जाएगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/37YSf7F

भारत में नए कोरोना स्ट्रेन के कुल 20 मामले आए सामने

ब्रिटेन से लौटे भारतीयों की जांच में अब तक कुल 20 ऐसे लोगों का पता चला है जो कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित हैं। इन लोगों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने और उनकी जांच की प्रक्रिया भी चलाई जा रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2KPsb6j

कोरोना का नया स्ट्रेन: ब्रिटेन से हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध 7 जनवरी तक बढ़ा

ब्रिटेन से भारत लौटे लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन के संक्रमण के अब तक 20 मामले सामने आए हैं। इससे जहां देश में चिंता बढ़ी है वहीं सरकार ने ब्रिटेन से विमानों के आवा-जाही पर प्रतिबंध 7 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nZGVhp

शर्मनाक: मुजफ्फरपुर में घर से लड़की को अगवा कर गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

मोहम्मद इमरान, मुजफ्फरपुर: जिले के​ कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर मुहल्ले में गैंगरेप की वारदात से हड़कंप मच गया है। आरोप है कि घर में घुस कर 4 युवकों ने युवती को अगवा करके गैंगरेप किया है। युवती मंगलवार की रात करीब 10 बजे आंगन में सूखा कपड़ा उतारने गई थी। आंगन में पहले से ही युवक घात लगाए बैठे थे। युवती को आंगन में पहुंचते ही मुंह दबा कर अगवा कर लिया। उसके बाद बारी बारी से युवती का रेप किया। बुधवार की सुबह मुहल्ले के तालाब के पास अचेत अवस्था में युवती के मिलने से सनसनी फ़ैल गई। इसकी सूचना युवती के परिजन को दी गई तब जाकर मामले से पर्दा उठा। स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

ऐसे हुई वारदात
बताया जाता है कि मंगलवार कि रात युवती के परिजन घर में ही मौजूद थे। रात के खाने के बाद परिजनों को ध्यान में आया कि सूखने के लिए डाला गया कपड़ा आंगन में ही है। उसके बाद युवती को कपड़ा आंगन से लाने के लिए कहा गया। युवती आंगन में गई लेकिन घंटो बाद भी वापस नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो कुछ पता नहीं चला। परिजनों की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। रात में सभी अपने घर चले गए। सुबह में स्थानीय लोगों ने युवती को पोखर के पास अचेत अवस्था में होने की बात कही। इसके बाद परिजनों ने वहां जा कर पूरे मामले को जाना। इसकी सूचना कांटी थाना को दी गई।

दो आरोपी चढ़े घरवालों के हत्थे
युवती के बताने पर परिजन और स्थानीय लोगों ने दो युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया है। वहीं कांटी व महिला थाना की पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर एएसआई हरीबल्लभ कुमार ने बताया कि रेप की घटना हुई है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब परिजनों का बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2WYuciM

MP : दबंग मैडम का रौद्र रूप देख जब मच गया हंगामा, देखें वीडियो

लुहारी घाट पर चल रहे अवैध रेत उत्खनन को रोकने में नाकामयाब प्रशासन को देख अब जनप्रतिनिधि रेत के इस अवैध कारोबार को रोकने सामने आने लगे हैं। भितरवार जनपद महिला अध्यक्ष अनीता रावत देर शाम को रेत भरकर निकल रहे 2 डंपरों को बाजार में रोक लिया। वहीं घंटों तक रेत माफियाओं से उलझकर डंपरों को रोके खड़ी रहीं।

MP : सीधी जिला अस्पताल में प्रसूता और बच्चे की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

महिला जनप्रतिनिधि से हो रहे विवाद को पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रही। जिससे बेखौफ रेत माफिया के इशारे पर चालक तेज गति से डंपरों को दौड़ाते हुए भरे बाजार में से गया, जिनमें से एक डंपर को जनपद अध्यक्ष बस स्टैंड के पास जाकर पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए प्रशासन ने कभी कोई कदम नहीं उठाया है, जिससे धड़ल्ले से पनडुब्बियां डालकर माफिया रेत निकाल रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2KNiIMD

बिहार: महिला का पर्स छीन कर भाग रहे चोर को दबोचने का लाइव वीडियो देखिए

चंदन कुमार, आरा: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर शाम एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। यहां BPSC की परीक्षा देने आई महिला परीक्षार्थी का पर्स एक चोर लेकर भाग रहा था। तभी महिला परीक्षार्थी, उसके भाई और वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को रेलवे ट्रैक पर दौड़ाकर दबोच लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही आरा स्टेशन पर मौजूद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद चोर को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उसे अपने हिरासत में ले लिया।

ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पीड़ित परीक्षार्थी उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के आनंद नगर निवासी विजय गुप्ता की 27 वर्षीय पुत्री पूनम गुप्ता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वो रविवार को होने वाली BPSC की परीक्षा देने के लिए आरा आई थी। पीड़ित परीक्षार्थी अपने भाई के साथ आरा स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर बैठकर खाना खा रही थी, तभी झपट्टा मार कर चोर ने महिला परीक्षार्थी का पर्स छीन लिया और भागने लगा। लेकिन लोगों की मुस्तैदी से चोर पर्स समेत दबोच लिया गया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/38JuP5q

दो साल की बच्ची में 'नया' कोरोना, जानिए देश में कहां-कहां पहुंचा

SARS-CoV-2 के नए UK वैरियंट के देश में कम से कम बीस लोगों को संक्रमित करने की पुष्टि हुई है। यानी भारत भी उन देशों में शामिल हो गया है, जहां नए स्‍ट्रेन के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा डेनमार्क, नीदरलैंड्स, ऑस्‍ट्रेलिया, इटली, फ्रांस, स्‍वीडन, स्विट्जरलैंड, स्‍पेन, कनाडा, जर्मनी, लेबनान, जापान और सिंगापुर में भी यूके वाला स्‍ट्रेन मिला है। भारत में अबतक जो केस मिले हैं, उनके तीन सैंपल बेंगलुरु, दो हैदराबाद और एक पुणे में पॉजिटिव पाए गए। यूपी में भी म्‍यूटंट स्‍ट्रेन का पहला केस कन्‍फर्म हो चुका है। यूके से लौटी मेरठ की दो साल की बच्‍ची नए स्‍ट्रेन से संक्रमित है। हालांकि उसके माता-पिता को पुराने वैरियंट से संक्रमण का पता चला है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34RcwtN

बिहार: सीएम नीतीश के गृह जिले में पुलिस टीम और CO पर जानलेवा हमला, गांव में भारी फोर्स की तैनाती

प्रणय राज, नालंदा: बड़ी खबर नालंदा जिले के नूरसराय थाना इलाके के बृजपुर गांव से आ रही है। जहां सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने गई पुलिस और सीओ पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस और सीओ की गाड़ी को भी निशाना बनाते हुए रोड़ेबाजी कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में सीओ समेत दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोट आई है। जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल के साथ डीएसपी और एसडीओ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में ही कैम्प कर रही है ।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hqQ4gt

शीशे की छत और हर तरफ घूमने वाली सीटें, रेलवे के नए विस्‍टाडोम कोच में बैठकर आप भी कहेंगे वाह!

नई दिल्‍ली
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नए विस्‍टाडोम टूरिस्‍ट कोचों (Vistadome tourist coaches) का स्‍पीड ट्रायल पूरा कर लिया है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने इस आलीशान कोच का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें इसकी खासियतें बताई गई हैं। इन कोच में बड़े शीशे की खिड़कियां हैं, शीशे की छत है, ऑब्जर्वेशन लाउंज है और घुमाई जा सकते वाली सीटें हैं। इन सबकी मदद से टूरिस्ट बाहर का नजारा ले सकेंगे। जब ट्रेन टूरिस्ट लोकेशन से गुजरेगी तो शीशे की छत और शीशे की बड़ी खिड़कियों से बाहर आसानी से देख सकेंगे और तस्वीरें भी ले सकेंगे। वहीं घूमने वाली सीटों की मदद से वह सीट पर बैठे-बैठे ही हर तरफ का नजारा ले सकेंगे।

चेन्‍नई में बने है ये नए कोच
ये सभी कोच तकनीकी रूप से काफी एडवांस हैं। इनमें वाई-फाई आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम भी है। इन कोच में बहुत अधिक शीशे का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए इसके शीशों को टूट-फूट और स्क्रैच आदि से बचाने के लिए ग्लास शीट लगाई गई है। यह कोच चेन्‍नई की इंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री में बने हैं। नए डिजाइन वाले विस्‍टाडोम टूरिस्ट कोच का 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर ट्रायल पूरा हो गया है। जिन ट्रेनों में ये कोच लगेंगे, वे खासतौर पर टूरिज्म के लिए होंगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस कोच वाली ट्रेन दादर, मडगांव, अराकु घाटी, कश्मीर घाटी, डार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, कालका शिमला रेलवे, कांगडा घाटी रेलवे, माथेरान हिल रेलवे, नीलगिरी माउंटेन रेलवे में चलेगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/38Lwesf

सीधी
जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। मंगलवार की शाम को एक गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिजनों का आरोप है कि आधी रात महिला और गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई है। गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल में जम कर हंगामा किया है। साथ ही डॉक्टर पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।

MP : छतरपुर में दबंगों ने दलित परिवार से की मारपीट, वीडियो वायरल

एमपी के सीधी जिले में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। कल्पना नाम की गर्भवती महिला को कल डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉ बबीता खरे उसकी देखभाल कर रही थी। इलाज के दौरान रात 12 बजे कल्पना गुप्ता की मौत हो गई। उसके बाद परिजन बच्चे को बचाने की अपील करते रहे लेकिन डॉक्टरों ने एक नहीं सुनी। इसकी वजह से बच्चे की भी मौत हो गई।

Indore के स्वच्छता मॉडल को देख गदगद हुए केंद्रीय मंत्री, अधिकारियों से जाना नंबर वन होने का राज

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर बबिता खरे 40 हजार रुपये की मांग कर रही थीं। लोगों ने पैसे नहीं दिए तो सही से इलाज नहीं किया है। वहीं, नीलांबर मिश्रा ने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हुई है या नहीं, यह जांच का विषय है। जांच के बाद जो तथ्य सामने निकल कर आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ट्रक क्लिनर बन पहुंचे IPS, पुलिसकर्मियों ने नाके पर मांगे पैसे, 4 सस्पेंड

गौरतलब है कि जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही लगातार सामने आती रहती है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती है। अब देखना होगा कि इस मामले में कार्रवाई होती है कि नहीं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2L6ss4F

Rajnath Singh on Farmers Protest: किसानों को खालिस्तानी बताने वालों पर भड़के राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन लोगों की आलोचना है कि जो आंदोलन में शामिल किसानों को खालिस्तानी और नक्सली बता रहे हैं। एएनआई को दिए इंटरव्यू में जब रक्षा मंत्री से पूछा गया कि उन्हीं की पार्टी के कई नेता किसानों को खालिस्तान और नक्सली बता रहे हैं तो उन्होंने सख्त लहजे में इसे गलत बताया। राजनाथ ने कहा कि किसानों के सम्मान में उनका सिर हमेशा झुका है और किसी को किसानों के लिए इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। किसानों ने देश को हमेशा आर्थिक संकट से बचाया है और देश के लिए सिख समाज के बलिदान को कोई भूल नहीं सकता।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2MjVNJq

झारखंड: पारंपरिक संगीत बन सकता है राज्य में रोजगार का बड़ा सेक्टर... जानिए कैसे

रवि सिन्हा, रांची: झारखंड का प्रकृति से, प्रकृति का संगीत से, और संगीत का वाद्ययंत्रों से गहरा नाता रहा है। झारखंड के लोकपर्व और सामाजिक संस्कार तो इनके बिना बिल्कुल ही अधूरे हैं। यही कारण है कि झारखंड में परंपरागत वाद्ययंत्रों की एक लंबी श्रृंखला है। यहां की संस्कृति और सामाजिक क्रियाकलापों में इनका विशेष स्थान तो है ही, रोजगार की दृष्टि से भी ये काफी महत्वपूर्ण हैं। जरूरत के हिसाब से समय-समय पर इनकी संरचना में थोड़ा बदलाव जरूर आया है लेकिन यह भी सच है कि किसी भी दौर में इसके महत्व और मांग में कमी नहीं आई। वाद्ययंत्रों के विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में करीब पांच हजार लोग पारंपरिक वाद्ययंत्र बनाने के काम में जुटे है। सरकार यदि इन्हें थोड़ी सी तकनीक आधारित प्रशिक्षण और बाजार की व्यवस्था करने में मदद करे, तो इसे रोजगार का बड़ा सेक्टर बना सकती है।

पारंपरिक संगीत का गढ़ झारखंड
सदियों से झारखंड के लोग ढोल, नगाड़ा, बासुरी, केंदरी, तबला, एकतारा, टूईला, ढाक, घन वाद्य, धमसा, भुआंग, मदनभेरी, मांदर, सानाई और सिंगा वाद्य यंत्र समेत संगीत के अन्य पारंपरिक यंत्रों को बनाने में जुटे है और अभी इन वाद्य यंत्रों को बनाकर कलाकार किसी तरह से अपनी आजीविका चला रहे है। परंतु राज्य सरकार से सहायता मिलने से पारंपरिक वाद्ययंत्र बनाने में जुटे कलाकारों के जीवन स्तर में बड़ा सुधार आ सकता है। पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बनाने में जुटे परिवारों का कहना है कि यह निर्माण कार्य वर्षा से कई दशकों से चलता आ रहा है। उस दौर मे भी, जब सीमित संसाधन थे... लोगों ने लकड़ी, बांस, मिट्टी जैसे सुलभ साधनों से कई वाद्ययंत्रों का निर्माण कर लिया और समय के साथ इनकी महत्ता बढ़ती ही गई।

कलाकारों की मांग
रांची के लापुंग क्षेत्र में ढोल और मांदर बनाने में जुटे कलाकार बताते है कि सरहुल और करमा पर्व पर उनके वाद्ययंत्रों की बिक्री अच्छी होती है, लेकिन इसे बनाने में काफी समय लगता है, इसलिए वे वर्षभर इसे बनाने में जुटे रहते हैं। हालांकि समय-समय पर इसकी बिक्री भी होती रहती है। वहीं इन वाद्य यंत्रों को बनाने में जुटे कलाकार यह भी बताते है कि यह कला उन्हें अपने पूर्वजों से मिली है और यह कला ही उनके लिए रोजी-रोजगार का साधन बना है।

'कमाई से ज्यादा संस्कृति को बढ़ावा देना मकसद'
छोटानागपुर और संतालपरगना की एक बड़ी आबादी ने वाद्ययंत्रों के निर्माण को अपना पेशा बना लिया और आज भी यह इनकी आजीविका का प्रमुख साधन है। इन अलग-अलग वाद्ययंत्रों का इजाद कब और कहां हुआ , इस पर तो एक राय नहीं है। लेकिन, इसके निर्माण से जुड़े लोगों के लिए यह पुश्तैनी पेशा है, जिसे नई पीढ़ी आगे बढ़ा रही है। झारखंड के कई लोक कलाकारों ने दुनियाभर मे ख्याति अर्जित की है। वाद्ययंत्रों के निर्माण मे लगे लोगों के लिए इस परंपरा को आगे बढ़ाना ही जीवन का ध्येय है। जिसे नफा-नुकसान की चिंता किए बगैर ये आगे बढ़ाए जा रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3pAmsA8

Tuesday, December 29, 2020

Study in contrast: Digital divide education’s biggest test in Covid era

Anu, a Class XII student of Government Girls’ Senior Secondary School in southeast Delhi’s Madanpur Khadar, attended online classes only on weekends when her two brothers relinquished the use of her family’s pair of mobile phones. “I go through the recorded videos of the week’s classes. I don’t know whether this is enough to help me prepare for my board exams, but my parents cannot afford a third phone,” she said.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3hzvOJt

College students panic after Goa CM talks about offline exams

There was panic among the student community right from late Monday evening and all through Tuesday after a clip of chief minister Pramod Sawant saying that first and second year college exams will be held offline went viral. There was confusion as the statement came days before the scheduled online exams are set to begin for first and second year general stream students from January 4.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3aSqrnn

HSSC Gram Sachiv admit card 2020 to be released today at hssc.gov.in

HSSC Gram Sachiv exam will be held between January 9 to 10, 2021, at various centres. Candidates should note that the HSSC Gram Sachiv exam venue will be mentioned in the admit card.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/34WKVrh

झारखंड: बड़े हादसे पर पड़ गई कृषि मंत्री की नजर, बीच सड़क पर उपलब्ध कराई सहायता

रवि सिन्हा, रांची: झारखंड में रामगढ़ जिले के केजिया घाटी में बुधवार सुबह बस, ट्रक और कार आपस में भिड़ गए। इस हादसे में कई लोग घायल हो गये। हादसे के वक्त राज्य के कृषि मंत्री बादल एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रांची से बोकारो जा रहे थे, उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों ने रूट बदल कर जाने की सलाह दी, लेकिन कृषिमंत्री ने मानवीयता का परिचय देते हुए रूट बदल कर कार्यक्रम स्थल जाने की जगह पहले दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराई।

कृषि मंत्री ने मौके पर उपलब्ध करवाई सहायता
प्राप्त जानकारी के अनृसार राज्य के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल को बुधवार सुबह बोकारो कार्यक्रम में जाने के दौरान सिकीदारी घाटी में प्रशासन की ओर से रूट बदल कर दूसरे रास्ते से जाने की सलाह दी गयी। उन्हें यह जानकारी दी कि सिकिदिरी घाटी में धनबाद से आ रही नवल ट्रेवल्स की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। प्रशासन की ओर से बादल को दूसरे रूट से जाने की सलाह को मानने से इनकार करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि वे पहले दुर्घटना स्थल पर जाएंगे। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कृषिमंत्री ने स्थानीय थाना प्रभारी, ग्रामीणों और मुखिया, प्रखंड के कार्यकर्ताओं सहित सभी लोगों से मुलाकात की और उनसे पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली। बादल ने तुरंत रिम्स सुपरिटेंडेंट से बात कर उन्हें त्वरित चिकित्सा के लिए निर्देश दिया। बादल ने पुलिस अधीक्षक से भी बात कर थाना प्रभारी सहित ग्रामीणों की प्रशंसा की और उनसे कहा कि आने वाले दिनों में प्रशासन के द्वारा इन्हें सम्मानित किया जाएगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34WYKG6

Viral Video: दिल्ली के प्रेम नगर में स्कूटर पर लाश लिए घूमता रहा शख्स, CCTV में कैद तस्वीरें

प्रेम नगर इलाके में सोमवार रात एक शख्स अपने स्कूटर पर लाश लेकर घूमता रहा। जिन रास्तों से गुजरा, वहां लगे सीसीटीवी में वह कैद होता गया। पैक लाश का पता मंगलवार सुबह चला। एक खाली पड़े प्लॉट में युवक ने लाश फेंक दी थी। पुलिस शव की पहचान करने के लिए आसपास के थानों और आरडब्ल्यूए से संपर्क में है। पुलिस का कहना है कि रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की आशंका है। यह पूरा वाकया प्रेम नगर के ब्रिज नगर स्थित अगर नगर की है।लाश को देखने पर पुलिस ने उसकी उम्र करीब 30 के आसपास आंकी है। गले में रस्सी का फंदा था। शव को एक बोरे में डालकर फेंका गया था। पुलिस को पूरा यकीन है कि आरोपी स्कूटर वाला ही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3rE8nmZ

MP : छतरपुर में दबंगों ने दलित परिवार से की मारपीट, वीडियो वायरल

छतरपुर
एमपी के छतरपुर में दलितों पर दबंगों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बमनोरा थाना क्षेत्र के बमोरीकला का है, जहां पर दबंगों ने दलित परिवार के साथ मारपीट की है। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

'साहब, दूसरे के घर से पानी भर-भरकर बूढ़ी हो गई हूं, मेरे घर नल नहीं', 1 घंटे बाद ही 'चमत्कार'

दरअसल, अहिरवार समाज की युवती हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। तभी गांव के ही 3 आरोपियों ने शराब के नशे में उसके साथ बदतमीजी करने लगे। युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की है। दबंगों ने युवती के परिजनों पर भी लाठी-डंडे से वार किया है। वहीं, मारपीट की घटना का एक शख्स ने वीडियो बना लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर ही कार्रवाई कर रही है।

आर्मी अफसर बन गर्लफ्रेंड से मिलने आया था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना में घायल हुए पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार के लोग दहशत में हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3b0KmAq

बिहार: श्याम रजक के NDA सरकार गिराने के बयान पर सियासी बवाल, JDU-HAM कहा- खुद के भविष्य का पता नहीं और...

पटना:
RJD नेता श्याम रजक के नए दावे ने बिहार में सियासी तूफान मचा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजद (RJD) नेता और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे श्याम रजक दावा किया है कि जदयू (JDU) के 17 विधायक पार्टी के संपर्क में और वे कभी भी राजद (RJD) ज्वाइन कर सकते हैं। श्याम रजक का दावा है कि बीजेपी की कार्यशैली से नाराज जेडीयू के विधायक बिहार की एनडीए सरकार को गिराना चाहते हैं।

रजक के बयान पर उखड़ा जेडीयू
श्याम रजक के इस बयान के बाद JDU हत्थे से उखड़ गया है। JDU ने श्याम रजक के इस दावे को ख्याली पुलाव बताया है। JDU प्रवक्ता राजीव रंजन के मुताबिक बिहार की राजनीति में श्याम रजक अपनी जगह खो चुके हैं। इसी वजह से वो मीडिया में ऐसी बयानबाजी कर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।

HAM ने भी सुनाई खरी खोटी
वहीं श्याम रजक के बयान पर NDA से HAM ने भी हमला किया है। पार्टी के प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि आने वाली 14 जनवरी को पता चलेगा कि किसके विधायक कहां जाते हैं। दानिश का दावा है कि 14 जनवरी के बाद श्याम रजक ही RJD में रहेंगे या नहीं, यही बड़ी सवाल है। HAM का दावा है कि NDA में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है और सभी सहयोगी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़े हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3rFS3ly

Ladakh LAC Tension Latest Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माना, लद्दाख में सीमा विवाद पर चीन से बातचीत रही बेनतीजा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माना है कि लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर बातचीत के जरिए अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है। उन्होंने कहा कि LAC पर फिलहाल यथास्थिति कायम है और बातचीत अब भी जारी है। उन्होंने साफ कहा कि वो यथास्थिति को सकरात्मक संकेत नहीं मानते और जब तक समाधान नहीं निकलता, दोनों तरफ से सेना की तैनाती को कम किए जाने की संभावना नजर नहीं आती। राजनाथ ने उन रक्षा विशेषज्ञों को भी जवाब दिया जो ये कहते हैं कि भारत चीन का मुकाबला करने में सक्षम नहीं है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2WRCSrs

बेगूसराय: अनजान नंबर से आई कॉल और फिर गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

संदीप कुमार, बेगूसराय: जिले में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सिंघौल ओपी क्षेत्र के इटावा डुमरी रोड की है। बताया जाता है कि ईटवा के रहनेवाले 40 साल के प्रमोद कुंवर को किसी अनजान नंबर से मोबाइल पर फोन करके बाहर बुलाया गया और घर से बाहर आते ही गोली मार कर हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार गोतिया से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इस विवाद में हत्या करने की धमकी दी गई थी। दूसरी ओर चर्चा ये भी है कि शराब के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस परिजनों के द्वारा बताए गए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इसके पहले भी 28 दिसंबर की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैमरा में किराए के मकान में रह कर पढ़ाई कर रहे एक छात्र की प्रेम प्रसंग में हत्या कर दी गई थी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3aP7OAR

What's Next for aspiring lecturers after the KSET 2024 results are declared?

KSET 2024 results are finally here! Candidates who took the exam on January 13th can now download their scorecards from the KEA website. Rem...