प्रेम नगर इलाके में सोमवार रात एक शख्स अपने स्कूटर पर लाश लेकर घूमता रहा। जिन रास्तों से गुजरा, वहां लगे सीसीटीवी में वह कैद होता गया। पैक लाश का पता मंगलवार सुबह चला। एक खाली पड़े प्लॉट में युवक ने लाश फेंक दी थी। पुलिस शव की पहचान करने के लिए आसपास के थानों और आरडब्ल्यूए से संपर्क में है। पुलिस का कहना है कि रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की आशंका है। यह पूरा वाकया प्रेम नगर के ब्रिज नगर स्थित अगर नगर की है।लाश को देखने पर पुलिस ने उसकी उम्र करीब 30 के आसपास आंकी है। गले में रस्सी का फंदा था। शव को एक बोरे में डालकर फेंका गया था। पुलिस को पूरा यकीन है कि आरोपी स्कूटर वाला ही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3rE8nmZ
No comments:
Post a Comment