छतरपुर
एमपी के छतरपुर में दलितों पर दबंगों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बमनोरा थाना क्षेत्र के बमोरीकला का है, जहां पर दबंगों ने दलित परिवार के साथ मारपीट की है। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
'साहब, दूसरे के घर से पानी भर-भरकर बूढ़ी हो गई हूं, मेरे घर नल नहीं', 1 घंटे बाद ही 'चमत्कार'
दरअसल, अहिरवार समाज की युवती हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। तभी गांव के ही 3 आरोपियों ने शराब के नशे में उसके साथ बदतमीजी करने लगे। युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की है। दबंगों ने युवती के परिजनों पर भी लाठी-डंडे से वार किया है। वहीं, मारपीट की घटना का एक शख्स ने वीडियो बना लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर ही कार्रवाई कर रही है।
आर्मी अफसर बन गर्लफ्रेंड से मिलने आया था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना में घायल हुए पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार के लोग दहशत में हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3b0KmAq
No comments:
Post a Comment