Wednesday, March 31, 2021

OTET admit card 2021 released, download here



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3wjDqH9

NCML signs MoU with Agriculture Skill Council of India for skill development in agriculture sector



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2PNuxVu

Report finds accelerated demand for graduate business degrees in 2021 amid declining concerns about Covid-19



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3maKqBx

Jharkhand News : क्या आपको याद है 50 तक का पहाड़ा, इस 7 साल के बच्चे को तो 75 तक की जबानी आती है

रवि सिन्हा, रांची: कहा गया है होनहार बिरवान के होत चिकने पात। अपनी बौद्धिक क्षमता के बल पर 7 साल के विराट माकन ने इस कथन को सिद्ध किया है और टैलेंट के बल पर देश में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। 7 साल की उम्र के बच्चों को बमुश्किल दस तक का पहाड़ा यानी टेबल याद हो सकता है लेकिन रांची के 7 वर्षीय विराट माकन ने 75 तक का टेबल याद किया है और 11 मिनट 6 सेकंड में दो से 75 तक का रिवर्स टेबल सुना कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

शिक्षक पिता से मिला ज्ञान
छोटी सी उम्र में विराट ने इस टैलेंट को अपने पिता गगन माकन से सीखा है। गगन माकन पेशे से शिक्षक है। वे बताते हैं कि उनकी चाहत है कि विराट मकान का नाम अब एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो। पिता की चाहत है कि बेटे की उपलब्धियों का यह सिलसिला गिनीज बुक तक आगे बढ़े। विराट की मां शिल्पी माकन की माने तो कोरोना काल के दौरान लॉक डाउन की चुनौतियों को इन्होंने अवसर के रूप में तब्दील कर दिया। बच्चे के स्कूल और मां पिता के कोचिंग बंद होने के कारण इन्होंने अपना सारा समय बच्चों पर दिया और इस उपलब्धि के योग्य बनाया। विराट और विराज जुड़वा भाई हैं। दोनों ही पढ़ने और खेलकूद में काफी आगे हैं। बड़े होकर यह दोनों भाई आईपीएस ऑफिसर और क्रिकेटर बनना चाहते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mbz8N3

इटारसी-छिवकी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का एक कोच बेपटरी, कोई नुकसान नहीं

जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर बोहानी स्टेशन के पास बुधवार की रात एक पैसेंजर ट्रैन दुर्घटनाग्रस्त हुई है। रेल के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जबलपुर रेल मंडल से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और रेस्क्यू टीम रवाना की गई। इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई भी जन हानि नहीं हुई है।

एमपी में कोरोना से बिगड़े हालात, महाराष्ट्र बॉर्डर सील, अस्पतालों में बढ़ेंगे 15 हजार बेड, एस्मा लागू

बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 01117 इटारसी -छिवकी (इलाहबाद) स्पेशल ट्रेन का एक कोच बोहानी स्टेशन के पास डाउन ट्रैक से नीचे उतर गया। ट्रेन के ट्रैक से उतरने की सूचना मिलने के बाद जबलपुर से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रेस्क्यू ट्रेन के साथ मौके पर पहुंची । कोच को ट्रैक पर लाने के लिए रेलवे युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है । इस घटना के बाद डाउन ट्रैक की सभी ट्रेनों को अप ट्रैक से चलाया जा रहा है।

एक अप्रैल से बदल जाएंगे एमपी में बिजली बिल भुगतान के तरीके, बंद हो रहे सभी कैश काउंटर

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जबलपुर रेल मंडल प्रबंधक और रेलवे की बचाव टीम मौके पहुंच गयी है। बचाव कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने कहा कि थोड़ी देर के लिए परिचालन पर असर पड़ा था। अब स्थिति सामान्य है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3uiak9j

Educational institutes in 7 districts of Madhya Pradesh closed till April 15



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3mbBb44

UPPRPB UP Police SI recruitment 2021 application process begins today, apply here

UPPRPB UP Police Recruitment 2021: Application process for 9534 SI vacancies in Uttar Pradesh begins today. Find out direct application registration link here

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2QNKSd6

Bihar News : पटना में नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री से सनसनी, बनाए जा रहे थे हैन्ड ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर

अर्जुन, दानापुर (पटना): बिहार की राजधानी पटना में पुलिस की छापेमारी के दौरान इतना बड़ा खुलासा हुआ है जिससे हड़कंप मच गया है। यहां दानापुर में नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया गया है और साथ ही यहां से अधबने हैंडग्रेनेड्स और रॉकेट लॉन्चर तक बरामद किए गए हैं।

STF और पुलिस की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा
दरअसल मंगलवार को STF की टीम को खबर मिली कि पटना के दानापुर में एक अवैध हथियार फैक्ट्री में हैन्ड ग्रेनेड बनाए जा रहे हैं। STF और पुलिस की टीम ने इस खबर के बाद दानापुर के गजधारचक में छापेमारी की। इस दौरान तीन कुख्यात नक्सलियों प्रेम राज उर्फ गौतम, राकेश कुमार और मो. बदरुदीन को दबोच लिया।

छापेमारी में मिले हैन्ड ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर
टीम ने छापेमारी के दौरान अधबने हैन्ड ग्रेनेड्स, अर्धिनिर्मित रॉकेट लॉन्चरों के अलावा, 605 पीस डेटोनेटर, एक राइफल, 7 मैगजीन, दो वायरलेस, 25 जिंदा कारतूस, पुलिस कमांडो की वर्दी समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। गिरफ्तार नक्सली से एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रचने में लगे थे। फिलहाल पुलिस इसी साजिश के तह तक जाने की कोशिश कर रही




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/31yebCK

KVS Admission 2021: Registration for Class 1 admission begins today, check details



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3wisEk7

Covid-19 test mandatory to attend Utkal University convocation



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/31AeRau

1 अप्रैल से बदल गए ये 8 नियम, आम लोगों की जेब पर होगा असर

नई दिल्ली
भारत में 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है। इसी के साथ कई अहम नियम भी बदल चुके हैं। ये ऐसे नियम हैं जिनका सीधा असर नौकरीपेशा से लेकर आम लोगों पर पड़ने वाला है। खासकर इनकम टैक्स और सैलरी से जुड़े कुछ नए नियम 1 अप्रैल 2021 से बदल गए हैं। यहां हम आपको इन नियमों के बारे में सारी जानकारियां देने जा रहा है...

1. EPF योगदान पर टैक्स
अब एक वित्त वर्ष में ईपीएफ में ढ़ाई लाख तक निवेश ही टैक्स फ्री होगा। इनकम टैक्स के नए नियमों के मुताबिक, 1 अप्रैल 2021 से सालाना 2.5 लाख रुपये से ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन करने पर जो ब्याज के रूप में कमाई होगी, उस पर आपको टैक्स चुकाना होगा। जिन कर्मचारियों की इनकम ज्यादा है वो PF कॉन्ट्रिब्यूशन के जरिए ज्यादा टैक्स ना बचा सकें, इसलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका बजट में एलान किया था। हालांकि, मंथली 2 लाख रुपए की सैलरी वालों पर इस नियम से कोई असर नहीं होगा।

2. बुजुर्गों को नहीं भरना होगा टैक्स रिटर्न
1 अप्रैल 2021 से 75 साल से ऊपर की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को आईटीआर दाखिल करने में छूट दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों पर अनुपालन बोझ कम करने के लिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 पेश करते हुए, आयकर रिटर्न यानी आईटीआर दाखिल करने से 75 साल से ऊपर वालों को छूट दी थी। यह छूट उन सीनियर सिटीजंस को दी गई है जो पेंशन या फिर फिक्स्ड डिपोजिट पर मिलने वाले ब्याज पर आश्रित हैं।

3. ITR फाइल नहीं करने पर एक्शन
केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइल करने को बढ़ावा देने के लिए TDS के नियमों को सख्त कर दिया है। इसके लिए सरकार ने इनकम टैक्स एक्ट में सेक्शन 206AB को जोड़ दिया है। नए नियम के मुताबिक ITR फाइल नहीं करने पर 1 अप्रैल, 2021 से दोगुना TDS देना होगा। नए नियमों के मुताबिक, जिन लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है, उन पर टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स भी ज्यादा लगेगा।

4. पोस्ट ऑफिस से पैसा निकालने पर चार्ज
पोस्ट ऑफिस अकाउंट से पैसा निकालने और जमा करने पर अब चार्ज देना होगा। अगर आपका अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है, तो आपको 1 अप्रैल से पैसे जमा करने या निकालने के अलावा आधार आधारित पेमेंट सिस्टम पर चार्ज देना होगा। यह चार्ज फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के खत्म होने के बाद लिया जाएगा।

5. ITR फाइल करना अब आसान
कर्मचारियों की सहूलियत के लिए और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रकिया को आसान बनाने के लिए इंडिविडुअल टैक्सपेयर्स को अब 1 अप्रैल 2021 से प्री-फील्ड ITR फॉर्म मुहैया कराया शुरू हो गया है। इससे ITR फाइल करना अब आसान हो गया है।

6. इन बैंकों की चेकबुक बदली
पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और आईएफएससी कोड सिर्फ 31 मार्च 2021 ही वैलिड थे। अब आपको बैंक से नया कोड और चेकबुक लेना होगा।

7. अब नहीं छुपा पाएंगे इनकम
1 अप्रैल से पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक होना जरूरी हो गया है। जिन लोगों ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है 10 हजार की पेनल्टी लगेगी साथ ही ऐसे लोगों का पैन नंबर भी इनवैलिड हो जाएगा। जिन लोगों ने पैन और आधार लिंक करवा लिया है वे अब अपना कोई निवेश या आय नहीं छुपा पाएंगे।

8. ट्रैवल लीव कंसेशन योजना में छूट
केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते ट्रैवल लीव कंसेशन यानी LTC योजना में छूट की घोषणा की थी। ट्रैवल लीव कंसेशन कैश वाउचर स्कीम नए वित्त वर्ष में लागू हो चुकी है। सरकार ने पिछले साल उन लोगों के लिए योजना की घोषणा की थी जिन्होंने कोरोना वायरस के चलते यात्रा पर लगे प्रतिबंधों की वजह से LTC टैक्स बेनिफिट का फायदा नहीं उठाया था।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mapb2L

NATA 2021: Council of architecture relaxes eligibility criteria



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3ryvaiF

Bihar Hooch Tragedy : नवादा जहरीली शराब कांड की ग्राउंड रिपोर्ट देखिए

नवादा में जहरीली शराब कांड के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अब तक 6 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत की खबर है वहीं मामले का एक जिंदा गवाह भी सामने आया है। पुलिस ने इस दौरान अपनी तफ्तीश भी तेज कर दी है। फिलहाल क्या है नवादा का हाल, ये बता रहे हैं हमारे नवादा संवाददाता अमन राज...




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/39qBVNm

Bihar News: डिप्टी सीएम रेणु देवी के काफिले की गाड़ी से युवक की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, आगजनी के साथ सड़क पर लगाया जाम

नागेंद्र प्रसाद, पश्चिम चंपारण
बिहार के बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के काफिले की गाड़ी से टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी और नारेबाजी की है। आक्रोशित लोगों ने चनपटिया के कुमारबाग चौक पर शव रखकर बेतिया-नरकटियागंज मार्ग को जाम कर दिया। वह लगातार बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को बुलाने की मांग कर रहे थे।

मृतक युवक के परिजनो का आरोप है कि मंगलवार को चनपटिया के रमपुरवा निवासी सुंधाशु शुक्ला उपमुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ी से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बुधवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और डिप्टी सीएम रेणु देवी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।

हंगामा बढ़ने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही स्थानीय विधायक उमाकांत सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, विधायक की बात भी लोग सुनने को तैयार नहीं हुए। बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा कुछ शांत हुआ।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mix1Yd

Bihar Hooch Tragedy : नवादा जहरीली शराब कांड का जिंदा गवाह मिला, लेकिन आंखों की रौशनी गंवाई

अमन राज, नवादा: बिहार के नवादा जिले में अब ये साफ होने लगा है कि 6 लोगों की मौत के पीछे जहरीली शराब ही वजह थी। खरीदी बीघा इलाके के ही पीड़ित चमारी चौधरी के घर दल बल के साथ पुलिस पहुंची। इस दौरान चमारी चौधरी ने पुलिस के सामने बताया कि शराब पीने से उनकी आंख की रोशनी चली गई है। होली के दिन ही उसने कई लोगों के साथ शराब पी थी और तबीयत बिगड़ने पर वो सदर अस्पताल भी गए थे। चमारी की बेटी के मुताबिक वो डर के मारे अस्पताल से भागकर घर आ गए। इसके बाद वहीं उन्हें पानी चढ़ा। इनकी तबीयत तो ठीक हो गई लेकिन आंखों की रौशनी चली गई। एक तरह से कहें तो नवादा में जहरीली शराब कांड का जिंदा गवाह और पीड़ित प्रशासन के सामने आ गया है।

Bihar Hooch Tragedy : बेगूसराय के बाद नवादा में जहरीली शराब का कहर! 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

Bihar Hooch Tragedy : बेगूसराय में जहरीली शराब से मातम...2 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dobcSD

DBSE holds first board meeting, discusses 2021-22 academic year

The newly set up Delhi Board of School Education (DBSE) held its first general body meeting on Tuesday, focusing on the preparations for the 2021-22 academic year, among other agendas.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2PN36e8

Only 25% parents willing to send kids to school in April



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3m8B1tS

Kapda Fad Holi in Mathura: इस भीड़ से नहीं फैलेगा कोरोना? कपड़ा फाड़ होली देख सब दंग

मथुरा
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होली का त्योहार भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों की भीड़ ने कोरोनावायरस के नियमों की धज्जियां उड़ा दी। कोरोनावायरस का खौफ भूलकर लोगों ने जमकर होली मनाई।

आपको बता दें कि मथुरा में होली राधा कृष्ण के प्रेम पर्व के रूप में मनाया जाता है। होली के अवसर पर मथुरा के बालदेव इलाके में स्थित मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को करीब 5000 साल पुरानी परंपरा हुरंगा होली का आयोजन किया गया।

इसमें पूरा मंदिर परिसर होली के रंग में डूबा नजर आया। इस दौरान यहां घूमने आए पर्यटकों ने खूब इंजॉय किया, लेकिन हैरानी बात यह रही कि यहां आए लोगों कोरोनावायरस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/39tdIGh

Bihar Hooch Tragedy : बेगूसराय के बाद नवादा में जहरीली शराब का कहर! 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

अमन राज, नवादा: बिहार में बेगूसराय के बाद एक और बड़ी जहरीले शराब कांड की खबर आ रही है। इसमें कई लोगों की मौत की खबर है लेकिन अभी तक 6 लोगों के नाम सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि नवादा के गोंदपुर और खरीदी बीघा में पिछले 24 घंटे के अंदर कई लोगों की मौत हुई है और कई विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। खरीदी बीघा के मृतक दिनेश उर्फ शक्ति की पत्नी प्रियंका और बहन रेखा ने शराब पीने से मौत का आरोप लगाया है।

मौके पर पहुंचे अफसर
वहीं इस घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन ने हड़कंप मच गया है। खबर के बाद बड़ी तादाद में मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। वहीं जांच के लिए सदर एसडीओ, डीएसपी उत्पाद अधीक्षक तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

इन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत
बीती रात से अभी तक ये घटनाएं गोंदपुर और खरीदी बीघा गांव में हुईं हैं। कई बीमार लोगों का इलाज अलग-अलग अस्‍पतालों में चल रहा है। परिवार वालों के अनुसार गोंदपुर के रामदेव यादव, अजय यादव, खरीदी बीघा के दिनेश उर्फ शक्ति, शैलेंद्र उर्फ शलो यादव, लोहा सिंह ठठेरा, प्रभाकर गुप्‍ता और सि‍सवा के गोपाल कुमार की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हो गई है।

पत्‍नी ने कहा-शराब पीने से हुई मौत
सभी मृतक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी पंचायत के रहने वाले हैं। मृतकों में शामिल खरीदी बीघा के दिनेश उर्फ शक्ति की पत्‍नी प्रियंका और बहन रेखा ने शराब पीने से मौत की बात कही है। प्रियंका ने बताया कि पति बीमार नहीं थे। उन्‍होंने शराब पी थी। इससे ही मौत हुई है। हालांकि जिले के डीएम और एसपी ने पहले घटना के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की फिर कहा कि जांच कराई जाएगी।

आरजेडी नेता का दावा: अब तक 15 की हो चुकी मौत
इस बीच राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के जिला उपाध्‍यक्ष प्रिंस तमन्‍ना ने दावा किया है कि जहरीली शराब से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें खरीदी बीघा में आठ तो गोंदापुर में सात की मौत जहरीली शराब से हुई है। उन्‍होंने मृतकों के घरवालों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

क्या कहा पुलिस ने
इस मामले पर एसपी ने कहा है कि मामले की बुधवार की सुबह 11 बजे पुलिस को जानकारी मिली और इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इनके घरवालों ने बताया है कि इन्होंने एक साथ बैठकर खाया-पीया था। लेकिन शराब की पुष्टि नहीं हुई है। क्योंकि इन्होंने अंतिम संस्कार भी कर दिया और इस वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fo5nrc

Indore Fire News : बैट्री फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

इंदौर
गर्मी बढ़ते ही आगलगी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में जैन बैटरी की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई है। आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।

भागते हुए घर में घुसा, बदमाशों की फायरिंग में हुआ घायल, घरवालों ने घसीटकर फेंका, तड़पकर मौत

सूचना के बाद दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में विकराल रूप ले लिया, जिससे फैक्ट्री में लगभग करोड़ों रुपए का रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं, दमकल की टीम में लगभग 20 से भी अधिक टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया है।

करंसी पेपर कारखाना में हादसा, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में डूबने से एक कर्मचारी की मौत

गौरतलब है कि फैक्ट्री में किसी भी तरह से फायर फाइटिंग की व्यवस्था नहीं थी, जिससे से आग पर काबू पाया जा सकता था। वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने कहा कि मामले की अभी जांच की जा रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Pe4V4h

Maharashtra: MUHS post-grad med exams pushed to June 24

Final-year post-graduate medical exams of Maharashtra University of Health Sciences (MUHS), which were scheduled to commence on May 25, have now been postponed by a month following demands from resident doctors.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3wdy542

IIT-Bombay to offer interdisciplinary dual degree in management



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/31MqSKp

Coronavirus Variants Update: सरकार ने बताया, देश में में UK, साउथ अफ्रीकी और ब्राजील वेरियंट के कितने केस?

देश में कोरोना के कई विदेशी वेरिएंट्स एंट्री ले चुके हैं। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अभी तक भारत में यूके के 807 वेरिएंट, दक्षिण अफ्रीका के 47 वेरिएंट और 1 ब्राजीलियन वेरिएंट का केस मिला है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3w8nBD3

Tuesday, March 30, 2021

BHEL recruitment notification released, application invited for 40 Supervisor Trainee vacancies



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3waWRSi

Bhind: रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को रॉयल्टी चेकिंग के लिए रोका तो टक्कर मार कर भागा ड्राइवर, देखें वीडियो

भिंड
मध्य प्रदेश के भिंड में रेत वाहनों की रॉयल्टी चेक कर रहे पावरमेक कंपनी के एक कर्मचारी को रेत के ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे उसका पैर टूट गया। घायल कर्मचारी को उपचार के लिए ग्वालियर में भर्ती करवाया गया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

भगवान के घर में डालता डाका, दुनिया की नजरों से ऐसे छुपाता चोरी का माल

जानकारी के अनुसार भिंड जिले में रेत उत्खनन करने का ठेका पावरमेक कंपनी के पास है। पावरमेक कंपनी का कर्मचारी उमेश सिंह अमायन नाके पर तेनात था। उमेश इस नाके से गुजरने वाले रेत के भरे वाहनों को रोककर उनकी रॉयल्टी चेक कर रहा था। तभी वहां से एक ट्रैक्टर गुजरा। ट्रैक्टर की रॉयल्टी चेक करने के लिए उमेश ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर को रोकने की बजाय उसकी स्पीड बढ़ा दी।

शिवराज सिंह चौहान से मिलता है चेहरा, रास्ते में देख लोग खा जाते गच्चा, अब सीएम से मिलना चाहते 'शर्मा जी'

उमेश ने दौड़कर ट्रैक्टर पर लटकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर की टक्कर से वह जमीन पर गिर पड़ा। कंपनी के अन्य कर्मचारी उसके पास पहुंचे और उसे उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया गया। उमेश की पैर में फ्रैक्चर बताए गए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sDZKJf

'शर्मा जी' को सड़क पर देख लोग रह जाते हैं दंग, कंफ्यूजन दूर होने में लगता है वक्त

ग्वालियर
सदर बाजार मुरार में लोग सहसा उस समय चौंक जाते हैं, जब वो देखते हैं कि प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पैदल ही चले जा रहे हैं। इस दौरान न तो उनके साथ सुरक्षाकर्मी होता है, और न ही नारे लगाने वाले। मगर कुछ देर बाद ही लोगों को भ्रम टूट जाता है। सच में ये सीएम शिवराज सिंह चौहान नहीं होते हैं बल्कि उनके हमशक्ल शर्मा जी हैं। शर्मा जी की कदकाठी बिल्कुल सीएम शिवराज सिंह चौहान जैसी है। इसलिए घर के लोग भी इन्हें सीएम साहब के नाम से बुलाते हैं।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क में भीषण आग, तीन दिन बाद पाया गया काबू

सीएम जैसी कद काठी वाले महेश शर्मा 36 साल तक रोडवेज में कंडक्टर रहे हैं। रिटायर्ड होने के बाद वह साधारण जीवन व्यतीत कर रहे हैं। खास बात यह है कि चुनाव के समय प्रदेश के मुखिया जैसे दिखने वाले महेश शर्मा को बीजेपी के कार्यकर्ता प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए बुलाते हैं, लेकिन उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं हैं। वे विनम्रता के साथ उनके आग्रह को अस्वीकार कर देते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fGjY1t

Bihar News : पटना में बच्चों के झगड़े में मारी युवक को गोली, एक ही परिवार के तीन लोगों पर आरोप

हनुमतेश्वर दयाल, पालीगंज (पटना): बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हैं। ताजा मामला रानीतालाब थानान्तर्गत बेरर गांव की है जब होली की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दलान पर बैठे कुंदन कुमार नामके युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल कुंदन ने बताया कि होली खेलने के दौरान बच्चों के बीच मारपीट हुई और इसी विवाद में उसे कुछ लोगों ने गोली मारी है। परिजनों ने घायल युवक को बिक्रम पीएचसी में भर्ती कराया। घायल युवक ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। घायल गांव के मिथिलेश सिंह का पुत्र कुंदन है। फिलहाल फायरिंग के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव पसरा हुआ है पर स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fxHj59

Bhagalpur News: JDU विधायक गोपाल मंडल की फिर बिगड़ी जुबान, पुलिस कस्टडी में मारे गए युवक को बता दिया नशेड़ी

रूपेश झा, भागलपुर
अकसर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। पुलिस कस्टडी में सरकारी कर्मचारी संजय कुमार की मौत के मामले में उन्होंने टिप्पणी की है। उन्होंने मृत कर्मचारी को नशेड़ी बताते हुए कहा कि संजय कुमार शराब के नशे में धुत था। इसी दौरान पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई। हाथापाई में पुलिस के गलत जगह पर मारे जाने पर उसकी मौत हुई है।

हालांकि, जदयू विधायक ने कहा कि अगर वह व्यक्ति शराब के नशे में नहीं था और पुलिस ने जानबूझकर उसकी हत्या की है तो आरोपी पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।दरअसल, भागलपुर जिले में बरारी थाना की पुलिस की दबंगई से सिंचाई विभाग के कर्मी संजय कुमार की जान जाने का आरोप लगा है।

इस सनसनीखेज घटना के बाद परिजनों ने थाना परिसर में मृतक क्लर्क संजय कुमार के शव को रख कर घंटों बवाल काटा। इस दौरान थानेदार प्रमोद साह समेत कुछ और पुलिसवाले थाने को छोड़ फरार हो गए। इस मामले में अब कार्रवाई की गई है और आरोपी थानेदार प्रमोद साह को निलंबित कर दिया गया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sF166n

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क में भीषण आग, तीन दिन बाद पाया गया काबू

उमरिया
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भीषण आग लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह आग खितौली वनपरिक्षेत्र में फैली हुई है। यह आग 3 दिनों से लगी हुई थी, जिसे बुझा लिया गया है। विभाग की लापरवाही की वजह से आग धीरे-धीरे इतनी भयानक हो गई कि खितौली, मगधी, ताला तीनों जोन में फैल गई।

किसानों के लिए दिग्विजय सिंह को फिर याद आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

इससे जंगल का काफी नुकसान हुआ एवं कई छोटे जीव जंतु, पेड़, पशु और पक्षी के जलकर मरने का अंदेशा है। बांधवगढ़ पार्क भ्रमण हेतु आए हुए पर्यटक भी इस आगजनी से काफी दुखी हुए। अभी भी आग पर विभाग का किसी तरह का कोई नियंत्रण नहीं है।

Damoh Bypoll: 'राहुल' की जीत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने कसी कमर, नॉमिनेशन के बाद जयंत मलैया के घर पहुंचे

गौरतलब है कि एमपी में कड़ाके की गर्मी पड़ रही है। गर्मी की वजह से आगलगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसकी वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कहीं फसल तो कहीं दुकान और फैक्ट्रियों में आग लग रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/39tAIoE

UP schools for students up to Class 8 shut till April 4



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3sPPihC

SSC CGL Final Result to be released today @ ssc.nic.in, check updates



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3sFxyFL

MC Chandigarh Recruitment 2021 notification released, check details here



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3wgDo2q

रंगदारी न देने पर बदमाश ने ढाबे पर की फायरिंग, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

छतरपुरएमपी के छतरपुर जिले में रंगदारी न देने पर हवाई फायरिंग की घटना CCTV में कैद हुई है। घटना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बसारी दरवाजा की है, जहां स्थित एक ढाबे पर रंगदारी न मिलने पर बदमाश ने फायरिंग की है। पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रंगदारी मांगने के लिए आया हुआ था। ढाबा संचालक ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3rD5mlN

भगवान के घर में डालता डाका, दुनिया की नजरों से ऐसे छुपाता चोरी का माल

इंदौर
इंदौर की सराफा थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो कि मंदिर में चोरी करने के बाद चोरी का सामान जमीन में गाड़ दिया करता था। पकड़े गए आरोपी से मंदिर से चोरी किया गया छत्र और मुकुट पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी करने वाले आरोपी पर एसपी महेशचंद ने पांच हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।

इंदौर में कोरोना गाइडलाइन के नाम पर गुंडागर्दी का वायरल वीडियो, बिना मास्क के युवक की लाठी-डंडों से कर दी पिटाई

दरसअल, इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र के जबरेश्वर महादेव मंदिर में कुछ दिन पहले चोरी हो गई जिसमें मुकुट, चांदी का छत्र सहित अन्य चीजें चोरी हो गई थी। वहीं मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च की रात में कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के गेट का सरिया निकालकर मंदिर में से एक चांदी का छत्र तथा चांदी के दो मुकुट चोरी कर ले गया है।

बिजली के तार से उड़ी चिंगारी और धू-धू कर जलने लगे सड़क किनारे लगे पेड़, 4 गांव के लोगों ने मिलकर बुझाई आग

एसपी महेशचंद जैन ने बताया कि चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपी राजू को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी राजू ने मंदिर में चोरी करने के बाद चोरी किया हुआ सामान चांदी का छत्र व चांदी का मुकुट गाड़ कर छुपा दिया करता था। पकड़ा गया आरोपी राजू से पुलिस ने चोरी गया माल बरामद कर लिया है और आरोपी राजू से और भी अन्य चोरी की वारदात में पूछताछ कर रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3u4YNdh

Teacher runs mobile school on scooty for rural children in MP's Sagar



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3dldsdl

Bihar News : गैंगरेप केस के बाद कैसे हुई RJD विधायक और ट्रेनी DSP में बहस, यहां सुनिए

भोजपुर: होली के दिन गैंगरेप की शर्मनाक वारदात के बाद बिहार के भोजपुर जिले में शाहपुर से आरजेडी विधायक और ट्रेनी डीएसपी में जमकर बहस हुई। आरजेडी विधायक राहुल तिवारी का आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान गैंगरेप के मामले की लीपापोती की कोशिश की। मंगलवार की दोपहर एक बजे के करीब नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की टीम ने जब विधायक राहुल तिवारी से एक्सक्लूसिव बातचीत की तो उन्होंने संबंधित इलाके की थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। सुनिए क्या कहा RJD विधायक राहुल तिवारी ने...




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3u0Nhzm

बैलगाड़ी की रेस देखने सामने आ गए लोग, बैल का बिगड़ा बैलेंस तो हो गया बड़ा हादसा

नरसिंहपुर
एमपी के नरसिंहपुर जिले में बैलगाड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिले केकरा गांव में आयोजित बैलगाड़ी प्रतियोगिता में एक बड़ा हादसा हो गया है। बैलगाड़ी की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई। मृतक बलहार सिंह चौहान पुर्तला गांव के रहने वाले हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस का करेंगे खेल खराब?

दरअसल, बैलगाड़ी दौड़ देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण यहां विभिन्न गांवों से पहुंचे थे। दौड़ शुरू होते ही एक बैलगाड़ी अनियंत्रित हो गई और बुजुर्ग के ऊपर चढ़ गई। बैलगाढ़ी चढ़ने के बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग वहीं पर गिर गए। उसके बाद प्रतियोगिता में मौजूद लोग बुजुर्ग को अस्पताल ले गए। अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार आयोजकों ने इस कार्यक्रम के लिए किसी से अनुमति नहीं ली थी। कार्यक्रम के बारे में जिला प्रशासन को जानकारी तक नहीं थी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dfOnAJ

कोरोना: होली के दिन कितने केस? जानिए कहां राहत, कहां आफत

कोरोनावायरस की दूसरी लहर में ऐक्टिव केसेज बढ़ते ही चले जा रहे हैं। होली के दिन देशभर से 56,211 नए मामलों का पता चला। इसके बाद, कुल ऐक्टिव केसेज की संख्‍या 5,40,720 पहुंच गई है। कल के मुकाबले, ऐक्टिव केसेज में 35,498 का इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में 271 मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना से हालात इतने खराब हो गए कि रविवार की रात से पूरे सूबे में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया। महाराष्ट्र के कोरोना आंकड़े डराने वाले है। सोमवार को 31,643 नए मामले सामने आए और 102 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में उछाल दर्ज की गई है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 1900 से ज्यादा नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्‍या अब 1,20,95,855 हो चुकी है। साथ ही अबतक कोरोना से देशभर में 1,62,114 मरीजों की मौत हो चुकी है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3waJ0vk

Rajasthan news : सुरक्षा में बड़ी सेंध, कोटा एयरपोर्ट 3 घंटे तक भीषण आग से धधका

कोटा
राजस्थान प्रदेश की शिक्षा नगरी कोटा के एयरपोर्ट की सुरक्षा भगवान भरोसे है। इसकी बानगी सोमवार रात को देखने को मिली। सोमवार को कोटा एयरपोर्ट पर भीषण आग लग गई। वहीं इस घटना ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट परिसर भीषण आग से करीब 3 घंटे तक धधका। वहीं आग को देखकर एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। इसके बाद फायर बिग्रेड की करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई जा सका। बताया जा रहा है कि कोटा एयरपोर्ट परिसर में लगी आग कोटा उत्तर नगर निगम के सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम के नेतृत्व में 7 दमकल के साथ 30 से ज्यादा फायरमैन ने यह रेस्क्यू ऑपरेशन किया और आग बुझाई। भीषण आग को 4500 लीटर पानी की चार दमकलों के जरिए बुझाया जा सका। भीषण आग ने सैकड़ों हैक्टेयर में फैले कोटा एयरपोर्ट के बड़े एरिया को अपनी चपेट में लिया था। वहीं इस आग ने सूखी घास आग से जलकर राख कर दिया।

अजमेर सेंट्रल जेल में जूते में चरस छिपाकर ले जा रहा था कैदी, पेशी से लौटते वक्त पकड़ा गया

हाइवे को किया गया वन-वे
आपको बता दें कि कोटा एयरपोर्ट कोटा- झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर शहर के बीचो-बीच स्थित है। लिहाजा यहां आग लगने के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ सड़के के किनारे लग गई। इधर हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हाईवे की झालावाड़ की ओर से एरोड्रम जाने वाली सड़क लेन बंद रखी। एरोड्रम से झालावाड़ की ओर जाने वाली सड़क लेन पर वाहनों को वन-वे करके निकाला।


बीड़ी सिगरेट से लगी आग!
एयरपोर्ट परिसर में भीषण आग लगना सुरक्षा में चूक मानी जा रही है। इस मामले में कोटा उत्तर नगर निगम के सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने कहा है कि यह आग लगी नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि 2 से 3 बस्तियां एयरपोर्ट की दीवार के पास बसी हुई है। जहां से कुछ लोग व स्मैकची अंदर शौच करने के लिए पहुंच जाते हैं, जो बीड़ी सिगरेट जलती हुई छोड़ देते हैं। संभवत इसी वजह से आग लगी हो। उन्होंने कहा कि निगम अग्निशमन एक बार फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखेगा कि सूखी घास को कटवाए। सुरक्षा दीवार में गैप को बंद करें, ताकि दोबारा ऐसी घटना ना हो।

पुष्कर में नहीं खेली गई कपड़ा फाड़ होली, मायूोस हुए देसी पर्यटक

एक दमकल भी मिट्टी में धंसी
इधरआग को बुझाने के दौरान एक दमकल धंस गई। इस दौरान एक फायरमैन को मामूली चोट लगी। शुक्र रहा कि फिलहाल कोटा एयरपोर्ट से अभी कोई हवाई सेवा संचालित नहीं है। यह राहत की बात रही।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3u3Dgl6

Nawada News: बिहार में खून की होली, मामूली झगड़े में भाई ने काट डाली भाई की ही जीभ

अमन राज, नवादा: जिले के साहेबचक गांव में एक भाई ने मामूली झगड़े में अपने भाई की ही जीभ काट डाली। इस हमले में घायल सीताराम चौहान की पत्नी रूबी के मुताबिक दोनों पति-पत्नी में कुछ विवाद चल रहा था। इसी दौरान देवर उनके कमरे में घुस गया और चाकू निकाल कर अपने भाई की जीभ ही काट डाली। इस केस में पत्नी ने चार लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है जबकि घायल शख्स को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sCAMK6

Coronavirus Delhi Update: राजधानी में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की दस्तक? देखिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री

क्या दिल्ली में भी कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है? पिछले 24 घंटों में राजधानी में 1904 नए केस सामने आए हैं, यानी कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन का कहना है कि सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। लोगों से लगातार जागरूक रहने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि ये कोरोना की दूसरी लहर है या नहीं, ये समझने के लिए अभी एक हफ्ता और इंतजार करना होगा। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में ICU बेड्स और वेंटिलेटर अभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/31uDXrg

ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस का करेंगे खेल खराब?

भोपाल
बीजेपी में आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी ने अभी तक कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी है। एमपी उपचुनाव के दौरान वह जरूर पार्टी के लिए वोट मांगे हैं। अब सिंधिया को बीजेपी ने राज्य के बाहर बड़ी जिम्मेदारी है। बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। वह पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए वोट मांगने जाएंगे। एमपी में चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को वोटिंग है। आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया पश्चिम बंगाल चुनाव में करेंगे प्रचार, पहली बार एमपी के बाहर बीजेपी के लिए मांगेगे वोट

बीजेपी ने भी चौथे चरण के लिए जिन स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम है। सिंधिया अपनी पार्टी के लिए पहली बार राज्य के बाहर वोट मांगने जाएंगे। एमपी उपचुनाव के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया धुआंधार प्रचार करते रहे हैं। पहली बार बीजेपी ने उन्हें राज्य के बाहर बड़ी जिम्मेदारी है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fnhXXG

Chhapra News : होली के दिन छपरा में भी मर्डर, बीच-बचाव करने गए शख्स को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

अमित गिरी, छपरा: जिले के बनियापुर में होली के दौरान आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम शिव बचन साव है जो उसी गांव के रहने वाले थे। मृतक के पुत्र भीम साव ने बताया कि शिव बचन शाह के पड़ोसी आपस में मारपीट कर रहे थे, जिसमें बीच-बचाव करने शिव बचन साव गए थे। यहां लोगों ने इनको पकड़ लिया और पीटने लगे जिससे इनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद गांव में तनाव है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3waE0qy

RRB NTPC admit card for phase 6 exam released, check details here



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2O5uL9P

Bihar News : पटना में होली के दौरान डबल मर्डर, बच्चों के मामूली झगड़े के बाद खून-खराबा

अर्जुन, पटना: होली की देर रात पटना का शाहपुर इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस फायरिंग में एक शख्स की मौके पर ही हत्या कर दी गई जबकि दूसरे घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये सबकुछ बच्चों के मामूली विवाद से शुरू हुए झगड़े के बाद हुआ।

बच्चों के झगड़े में गई बड़ों की जान
घटना के बारे में बताया जाता है कि पटना में दानापुर के शाहपुर में गांव के बच्चे आपस में खेल कूद रहे थे। इसी दौरान में बच्चों के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया। इसके बाद घरवाले ही झगड़े में कूद गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी शुरू हो गई । इस गोलीबारी में राजकुमार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि मनीष कुमार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरा व्यक्ति विनोद यादव घायल अवस्था में अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच जूझ रहा है। शाहपुर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामला आपसी विवाद का है। जिन लोगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3tZLafg

Nepal shuts all schools, colleges for 4 days over pollution



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3df8A9W

AP Intermediate exam 2021: Over 40,000 students to appear for Inter practicals in Vizag

The Board of Intermediate Education is gearing up to host practical intermediate exams from March 31 to April 24. 77 examination centres have been identified across Visakhapatnam district for 41,200 students for these exams. The exams will be held under CCTV vigil.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/39p9BuK

Buxar News : बक्सर में होली के रंग में पड़ा भंग, पुरानी रंजिश में हिंसक झड़प के दौरान 22 लोग घायल

चंदन कुमार, बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में होली के रंग में भंग पड़ गया। यहां दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में हिंसक झड़प हुई जिसमें 22 लोग घायल हुए हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मामला बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरपुर पंचायत के बलिरामपुर गांव का है। यहां दो पक्षों में हुई जबरदस्त मारपीट में तकरीबन 22 लोग घायल हो गए और इनमें 8 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन दो परिवारों के बीच हुई झड़प
होली की दोपहर ही बलिरामपुर गांव के रहने वाले ददन यादव के परिवार तथा कमलेश कुमार के परिवार के बीच मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के अनिरुद्ध कुमार और प्रिंस कुमार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, लेकिन इसके बाद दोनों तरफ से बड़े, बच्चों के साथ महिलाएं भी आमने-सामने आ गईं और जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों तरफ से लाठी,डंडों के अलावा पथराव भी हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का बयान दर्ज किया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fn9FPy

East Champaran News : मोतिहारी में लोगों ने लगाया बेवजह पुलिस पिटाई का आरोप, सड़क को किया जाम

आभा सिन्हा, मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर बेवजह पिटाई का आरोप लगाया है। आरोप है कि मोतिहारी शहर में होली का जश्न मानकर घर के बाहर टहल रहे लोगो पर पुलिस ने लाठी चलाई है। जिसमें महिला, विकलांग, बीमार और बच्चों को चोट आई है।

होली की रात का मामला
मामला होली यानि बीती रात का बताया जा रहा है। लोगों ने सुबह में ही घर से निकल कर सड़क को जाम कर दिया है। लोगों का आरोप है कि करीब चार गाड़ियों से पुलिस गश्त लगा रही थी। पुलिस ने लोगों को घर में जाने को कहा और इसके बाद घरों में घुसकर लाठियों से लोगों को जमकर पीटा। आरोप ये भी है कि बाद में जब लोग इकट्ठा हुए और बर्बरता का विरोध किया तब पुलिस के जवान और अधिकारी लाठी छोड़ भाग निकले। खबर लिखे जाने तक संवाददाता को पुलिस का पक्ष नहीं मिल सका था।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dmovTG

Monday, March 29, 2021

Nandigram News: सुवेंदु अधिकारी बोले- प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा बोलने वाली ममता कराएं दिमाग का इलाज

नंदीग्राम के संग्राम में बयानों के तीर जमकर चलाए जा रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें अपने दिमाग का इलाज करवाना चाहिए। अधिकारी ने कहा कि जो मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करती हैं, वो उनके किसी बयान का जवाब नहीं देंगे। वहीं पहले चरण के चुनाव को लेकर उन्होंने बड़ा दावा किया। सुवेंदु ने कहा कि ये उनका इलाका है और यहां बीजेपी 30 में से 30 सीटें जीत रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3czbtTP

What's Next for aspiring lecturers after the KSET 2024 results are declared?

KSET 2024 results are finally here! Candidates who took the exam on January 13th can now download their scorecards from the KEA website. Rem...