Friday, April 30, 2021

Final-year medical postgraduate exams likely to be postponed in Maharashtra



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3gOXmw9

33,000 schools join Mo School campaign



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3vrFIm6

Oxygen in Patna : महावीर मंदिर न्यास की बड़ी पहल, पटना में फ्री ऑक्सिजन की सेवा शुरू और बेगूसराय में अस्पताल भी

पटना: राजधानी पटना में ऑक्सिजन संकट के बीच पटना जंक्शन स्थित प्रतिष्ठित महावीर मंदिर लोगों की मदद के लिए सामने आया है। आज यानि 30 अप्रैल से मंदिर न्यास समिति की तरफ से लोगों को निशुल्क ऑक्सिजन उपलब्ध कराया जा रहा है। महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि कोरोना के इस संकट काल में लोगों की मदद लगातार जारी रहेगी। महावीर मंदिर न्यास समिति पटना और बेगूसराय में कोविड-19 के मरीजो के इलाज के लिए हॉस्पिटल की भी व्यवस्था कर रहा है। महावीर मंदिर के प्रांगण से ही ऑक्सिजन सुविधा दी जा रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3eH8cBN

Coronavirus Vaccination: राज्यों में कोरोनावायरस टीके की कमी की शिकायत पर क्या बोले हर्षवर्धन?

1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने की शुरुआत होनी है। लेकिन इस तीसरे चरण की शुरुआत से पहले कई राज्यों द्वारा वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाए जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि राज्यों को टीकाकरण के मामले में उनके प्रदर्शन के आधार पर वैक्सीन उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि राज्यों के पास अभी भी 1 करोड़ खुराक बची हुई है। कुछ लाख खुराक पाइपलाइन में है और अगले 2 से 3 दिनों में उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक भी दिन ऐसा नहीं गया है, जब राज्यों को उनकी क्षमता के मुताबिक वैक्सीन की खुराक ना दी गई हो।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3xyGrUp

JIPMER Senior Resident result 2021 announced, check here



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2R6f0AF

Why is Gujarat government bent on holding Class X exams?

The state government has stepped up its efforts to put the public healthcare infrastructure in place, after it almost buckled under the pressure of Covid-19 cases over the last few days. In such testing times, the state education department’s decision to hold Class 10 board exams has raised questions about risks involved.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3u5JFN9

Harsh Vardhan on Oxygen Crisis: स्वास्थ्य मंत्री का दावा- ऑक्सीजन की कमी नहीं, लोगों को दी ये नसीहत

देशभर के कई अस्पताल ऑक्‍सीजन की कमी से जूझ रहे हैं, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन का दावा है कि देश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले भी पर्याप्‍त मात्रा में ऑक्‍सीजन थी और अब इसे विभिन्‍न स्रोतों से मंगाया भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय ऑक्‍सीजन से जुड़ी सही जानकारी भी काफी महत्‍वपूर्ण है। लोग घबराकर अस्पतालों की ओर ना दौड़ें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिसे भी ऑक्‍सीजन की जरूरत होगी उसे मिलेगी, लेकिन कई लोग जानकारी के अभाव में अस्पतालों का रुख कर रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3u5MY71

Jabalpur News: प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की टूटती सांसों को पुलिस ने थामा, ऑक्सिजन पहुंचा कर बचाई जान

जबलपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह ऑक्सिजन की सप्लाई खत्म होने वाली थी। पुलिस को जब यह जानकारी मिली तो एक बार तो उसके भी हाथ-पैर फूलने लगे। फिर रात में ही पुलिस ने दूसरे अस्पताल से ऑक्सिजन की व्यवस्था कर पहुंचाया और 22 मरीजों की जान बच गई।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3u0Wet3

Thursday, April 29, 2021

TNPSC Departmental Exam 2021 notification released, check details here



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/32YZdpR

Ara Corona Update : कोरोना पीड़ितों की जरुरत, मंत्री का निरीक्षण... फिर भी आरा में धूल फांक रहे वेंटिलेटर

चंदन कुमार, आरा: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा के सांसद आरके सिंह के निरीक्षण के बाद भी आरा सदर अस्पताल में वेटिंलेटर शुरू नहीं किए गए हैं। निर्देश के बावजूद बिहार के आईएसओ से मान्यता प्राप्त भोजपुर जिले के सदर अस्पताल के आईसीयू में लगे वेंटीलेटर धूल फांक रहे है। अस्पताल में कर्मचारियों की कमी के कारण कोरोना से संक्रमित मरीजों की प्रतिदिन जान जा रही है। इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन के कानो तले जू तक नहीं रेंग रही है।

आरा सदर अस्पताल में 5 वेंटिलेटर बेड
आपको बता दें कि सदर अस्पताल में पांच आईसीयू वेंटीलेटर बेड हैं। जिन्हें पिछली बार ही शुरू किया गया था। तब से आज तक वह बंद अवस्था में ही धूल फांक रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा के सांसद आर के सिंह ने भी सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था। जिसके बाद वहां धूल फांक रहे वेंटिलेटर को देखने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को एक बार फिर ट्रेनिंग देने के बाद तत्कालीन प्रारंभ करने का सख्त निर्देश दिया था। बावजूद इसके अभी तक आईसीयू वार्ड में लगे वेंटीलेटर ज्यों के त्यों पड़े हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3aQyoss

Coronavirus: अपनी ही सरकार के खिलाफ हुए AAP MLA शोएब इकबाल, कहा- दिल्ली का हाल देख रोना आ रहा, तुरंत लगे राष्ट्रपति शासन

दिल्ली में कोरोना की बिगड़ती स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए है। मटिया महल से आम आदमी पार्टी के विधायक का कहना है कि कोरोना से दिल्ली में स्थित बदतर हो गई है। पार्टी विधायक ने कहा कि दिल्ली में कोई काम नहीं हो रहा है। दिल्ली में कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ना बेड है, ना ऑक्सिजन है, ना दवाइयां मिल रही है। यहां कोई काम नहीं हो रहा है। ऐसे में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हाई कोर्ट ने ऐसा नहीं किया तो दिल्ली की सड़कों पर लाशें बिछ जाएंगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2S78yd6

Nagaland govt announces summer vacation in schools & colleges



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2QH658Z

COVID school closures leads to rise in child marriages in Tamil Nadu's Nilgiris district



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3tbGkek

Haryana schools, colleges to remain shut till May-end



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3vtZb5z

Samastipur News : मुखिया पति ने रख दिया ताक पर नाइट कर्फ्यू, रात भर समर्थकों के साथ बार बालाओं संग झूमे

संजीव तरूण, समस्तीपुर: बिहार के एक और मुखिया पति की नाइट पार्टी का वीडियो वायरल हो गया है। मामला समस्तीपुर के जितवारपुर पंचायत का है जहां नाइट कर्फ्यू को ताक पर रखकर बार बालाओं का डांस कराया गया है। इसमें स्थानीय मुखिया पति पति प्रेम कुमार यादव कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए बार बालाओं के साथ "मुखिया जी मन होखे त बोली..." गाने पर ठुमके लगाते हुए देखे जा रहे हैं।

शादी में बार बालाओं संग रात भर मुखिया पति ने लगाए ठुमके
बताया गया है कि ये वीडियो एक शादी समारोह का है। जितवारपुर पंचायत के ही एक गांव में बारात आई हुई थी जिसमें मुखिया पति और उनके समर्थक बार बालाओं के साथ रात भर ठुमके लगाते रहे। सबसे आश्चर्य वाली बात तो यह है कि यह नाच का कार्यक्रम रात भर होता रहा लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3e42gUc

एमपी में 18+ को कोरोना वैक्सीन में होगी देरी, सीएम शिवराज ने बताया कारण

भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश में एक मई से 18 से 44 वर्ष के आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू नहीं होगा। टीका निर्माता कंपनियों से टीका प्राप्त नहीं होने के कारण इसमें देरी होगी। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में तीन मई को टीकों की खुराक मिलने की संभावना है और उसके बाद इस आयु वर्ग का टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3tbJHSw

JNU Student's Union urges UGC to suspend all exams in view of COVID situation



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/32Ywqlz

AP Intermediate board exams as per schedule: Education minister

Andhra Pradesh will conduct the intermediate or Class 12 state board examinations from May 5 as per schedule, Education Minister Adimulapu Suresh said on Thursday.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3e4zDWO

Decision on final semester exams soon: Delhi University



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2QIn6zB

Maharashtra 10th board exam 2021: Return exam fees of SSC students, say teachers



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3xvTfLv

DU final-year exam date not decided yet



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3xD0LEn

Maharashtra University of Health Sciences asks colleges to continue MBBS lectures



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3t7upxX

Uncertainty over Maharashtra 12th board exam, CET dates upset students



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3eGdQUK

Digambar Behera gets ATS Public Service Award-2021



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3t4J78Q

Vaishali Latest News : बिहार के बाहुबली का एक और वीडियो वायरल

चंद्रमणि कुमार, वैशाली: बिहार के बाहुबली और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में माइक से स्पीकर पर मुन्ना शुक्ला की आवाज गूंज रही है। इसमें वो पहले कहते हैं कि यहां गोली नहीं छूटेगा तो क्या अगरबत्ती जलेगा। इसके बाद आवाज आती है कि मुन्ना शुक्ला पैदा ही कानून तोड़ने के लिए हुआ है।

ये है पूरा माजरा
कुछ दिन पहले ही वैशाली में मुन्ना शुक्ला के छोटे भाई मुजफ्फरपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला के पुत्र का जनेऊ कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में भोजपुर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की ग्रैंड डांस पार्टी का आयोजन किया गया था। COVID गाइडलाइंस और नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाते हुए देर रात तक चली इस पार्टी में सरकारी बॉडीगार्ड अमित कुमार ने भी कारबाइन से जमकर फायरिंग की थी। इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पांच नामजद समेत तीन सौ अज्ञात के खिलाफ पहले ही केस दर्ज कर चुका है। इसके बाद अब ये दूसरा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मुन्ना शुक्ला खुलेआम दबंगई वाले डॉयलॉग की बरसात कर रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2QzIt6j

Buxar News : बिहार के बक्सर के गंगा घाट पर उमड़ी भीड़, ऐसे कोरोना को मत दीजिए न्योता

चंदन कुमार, बक्सर: बिहार में बक्सर उन जिलों में से एक है जहां शायद लोग अभी तक कोरोना की भयावहता को नहीं समझ पाए हैं। गुरुवार को ये साफ दिखने लगा जब बक्सर के गंगा घाट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बक्सर रामरेखा घाट पर हजारों की संख्या में मुंडन संस्कार और गंगा स्नान से ले कर पूजा करने के लिए करने के लिए लोगों का हुजूम पहुंच गया। इस दौरान ना तो किसी ने मास्क लगाया था और ना हीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था। इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की हुई। सबसे बड़ी बात तो यह है कि परिवहन विभाग, जिला प्रशासन से लेकर अलग-अलग प्रखंड के थाना क्षेत्र को पार करते हुए यह लोग मुख्यालय तक पहुंच गए। आश्चर्यजनक रूप से कहीं से भी कोई रोक टोक इनके साथ नहीं हुई।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3e2CvUh

Woxsen hits the Big 100 KPMG, Dell & Deloitte hire students



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2Py5A0l

Samstipur News : इधर पुलिस कर रही थी प्रेस कॉन्फ्रेंस और उधर दिनदहाड़े बैंक लूट ले गए अपराधी

संजीव तरुण, समस्तीपुर: कोरोना काल में भी अपराध बेलगाम ही दिख रहा है। गुरुवार को दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना से समस्तीपुर थर्रा उठा है। इधर जिले की पुलिस अपने दफ्तर में पकड़े गए मोस्ट वांटेड अपराधी के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी और उधर अपराधी दिनदहाड़े बैंक लूट कर चले गए। वारदात विक्रमपुर बांदे चौक पर हुई है जहां ग्राहक बनकर लुटेरे कैनरा बैंक ब्रांच में घुस गए। इसके बाद तीनों लुटेरों ने हथियार के दम 1 लाख 80 हजार लूट लिए और आराम से फरार हो गए। लेकिन इस वारदात के बाद एक बड़ी चूक सामने आई कि बैंक में ना तो गार्ड था और न ही हूटर तक बज पाया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3e1CkbN

सीएम नीतीश के गृह जिले का कोरोना काल में हाल देख लीजिए

प्रणय राज, नालंदा: एक ओर राज्य में कोरोना संक्रमण का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू समेत कई तरह के पाबंदियों को लगा चुकी है तो वहीं नालंदा में एक मुखिया जी को इसकी रत्ती भर भी परवाह नहीं है।

नाइट कर्फ्यू में मुखिया जी की डांस पार्टी
नालंदा जिले के चण्डी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी विगहा गांव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नाइट कर्फ्यू समेत कोरोना के बाकी सारी गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा दी गई हैं। बताया जाता है कि रामपुर पंचायत के मुखिया शिव कुमार उर्फ टेकन यादव ने बाबा बख्तौर के पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रात भर बार बालाओं का डांस करवाया। अब सवाल ये उठ रहे हैं कि पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई भी कार्रवाई क्यों नहीं की। गांव में इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, मगर स्थानीय पुलिस को भनक तक नही लगी। अब जाकर थानेदार ऋतुराज कुमार ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2PyHkLJ

IIT-G signs MoU with Mehta Family Foundation to set up School of Data Science, AI



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2R3QwIi

Singapore’s research ecosystem has ever increasing prospects

International admissions for 2020 across six autonomous Singaporean universities had not been adversely impacted due to COVID-19, says NUS researcher Bapi Dutta.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/32Y2RQV

Bihar Corona Cases : छपरा में नाइट कर्फ्यू तोड़ा और रात भर बार बालाओं के साथ झूमे लोग, देखिए वायरल वीडियो

अमित गिरी, छपरा: जिले में गरखा के फेरूसा पंचायत के मुबारकपुर गाव में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए रात भर दुगोला पर लोगों ने बार बालाओं के साथ नाच किया है। मौका 24 घंटे अखंड अष्टयाम के अंतिम दिन का था। आयोजक ने ही इसका आयोजन करवाया था। इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोगो ने इस दुगोला में रात भर ठुमके लगाए और बार बालाओं के साथ झूमते रहे। बार बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कोरोना पर सरकारी गाइडलाइंस के पालन को लेकर सवाल खड़े करने लगे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3u2UvDn

Bihar Coronavirus : बिहार में बारात ले जा रहे 10 दूल्हे बीच पुल पर फंस गए, जानिए फिर क्या हुआ

अर्जुन, पटना: दानापुर और दियारा को जोड़ने वाले पीपापुल पर लगातार जाम लगाना शुरू हो गया है। बुधवार की रात तो हाल ये हो गया कि बारात ले जा रही 10 दूल्हों की गाड़ी ही पीपापुल पर फंस गई। शादी पर ही आफत के बादल मंडराने लगे। हाल ही में तिलक समारोह से लौट रहे लोगों की जीप पीपापुल तोड़कर गंगा नदी में जा गिरी थी जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसी वजह से सुरक्षा के लिए पीपापुल पर 8 फीट ऊंची बैरिकेडिंग कर दी गई है। इसी वजह से ये सभी 10 दूल्हे बारात समेत पीपापुल पर देर तक फंसे रहे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3vxp6cT

Wednesday, April 28, 2021

SSC Phase 8 final answer keys released, check here



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3e1lY31

Bhojpur Latest News : आरा में ऑक्सिजन के लिए हाहाकार, मरीज के घरवाले भिड़े अस्पताल स्टाफ से

चंदन कुमार, आरा: कोरोना ने पूरे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को करीब-करीब घुटने पर ला रखा है। हाल ये है कि रोज ऑक्सिजन को लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों के हंगामें की खबरें आ रही हैं। बुधवार की देर रात ऐसा ही कुछ भोजपुर जिला मुख्यालय के आरा सदर अस्पताल में भी हुआ।

आरा में ऑक्सिजन के लिए हाहाकार
बुधवार की देर रात आरा के सदर अस्पताल के इमरजेंसी में मरीज के घरवाले अस्पताल के स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों से ऑक्सिजन के लिए भिड़ गए। देर रात हुए हंगामे के बाद मौके पर नगर थाने की पुलिस और वरीय पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाला और किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से आरा के सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर रणक्षेत्र बना हुआ है। हर रोज यहां हल्ला हंगामा और मारपीट का सिलसिला जारी है। बड़ी वजह ये भी है कि भोजपुर जिले के सारे निजी क्लीनिक और अस्पताल बंद है। डॉक्टरों ने मरीजों को देखना बंद कर दिया है, जिसके कारण भोजपुर जिले की बड़ी आबादी अब सदर अस्पताल पर ही निर्भर हो गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2PxTp3L

Bharatpur News: इमरजेंसी बताकर पेट्रोल डलवाया...फिर हथियार के बल पर की पेट्रोल पंप पर लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

भरतपुर
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते जहां पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं बदमाश लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना इलाके में सामने आया। बताया जा रहा कि बुधवार रात नदबई-कुम्हेर मार्ग पर एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे 5-6 अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने करीब 20 हजार रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, नदबई की तरफ से आए कार सवार इन बदमाशों ने एक व्यक्ति के बीमार होने की इमरजेंसी बता कर करीब 1000 रुपये का पेट्रोल भरवाया। इसके बाद इनमें से एक बदमाश ने ईश्वरसिंह नाम के सेल्समैन को पीछे से पकड़ लिया। इसी बीच दूसरे व्यक्ति ने सेल्समैन की जेब में रखे रुपये छीन लिए।

इसे भी पढ़ें:- अशोक गहलोत हुए कोरोना संक्रमित, कहा- मैं आइसोलेशन में रहकर जारी रखूंगा काम

इतना ही नहीं बदमाशों ने पेट्रोल पंप स्थित ऑफिस के अंदर घुसकर लूटपाट की और फिर कार से ही नदबई की तरफ फरार हो गए। हालांकि, उनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर कुम्हेर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहनता से जांच कर रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2R6c870

Meghalaya TET 2021 notification released, registration begins from June 10



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3ezdu24

Champions For Change: Born With The NEP, Atria University Is Changing The Higher Education Landscape



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3nxI53X

APPSC Group I main result declared; here's download link



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2PymE6z

Kerala TET May 2021 registration begins, here's direct link



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3eHv4kj

Andhra Pradesh CM credits Rs 1048.94 crore under Jagananna Vasathi Deevena scheme



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3aNpADG

Jamia Millia Islamia announces summer vacations from May 1



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3t2rKFV

Interesting online courses for kids to choose during summer holidays



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3tXh78t

बिहार में अपनी ही सरकार से दुखी नजर आए बीजेपी विधायक, माना- कोरोना काल में हो गई बड़ी लापरवाही

मुकुल कुमार, दरभंगा: दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल DMCH से जो तस्वीर सामने आई वो हैरान और परेशान करनेवाली है। कोरोना काल में यहां पिछले 8-9 महीने पहले आए 27 वेंटिलेटर को इन्सटॉल तक नहीं किया गया। दरभंगा के बीजेपी विधायक इसे बड़ी लापरवाही मानी है। बुधवार को खुद बीजेपी से नगर विधायक संजय सरावगी ने DMCH का निरीक्षण किया और बंद पड़े वेंटिलेटर को जल्द शुरु कराने की पहल की है।

कोरोना काल में DMCH का हाल
दरअसल DMCH अस्पताल को तकरीबन 8-9 महीने 2020 के कोरोना काल में ही PM केयर फण्ड से 27 वेंटिलेटर DMCH अस्पताल को मिले। लेकिन लापरवाही और सुस्ती के कारण आज तक वेंटिलेटर इंस्टाल तक नही हो पाए। इसी को लेकर बुधवार को बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी दरभंगा DMCH अस्पताल पहुचे और कोरोना वार्ड के आइसोलेशन के साथ साथ ICU का निरीक्षण किया तो वेंटिलेटर बंद देख हैरान हो गए।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nti2eu

Job opportunities in Robotics and AI



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/2SeNAsX

IIT Guwahati opens new chapter with school for data science, AI



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3gKlmAn

Assam 12th board exam postponed due to surge in Covid-19 cases



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3eDcYQK

CLAT 2021 to be held as per schedule to avoid clash with 12th board exams



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3nu1brK

Begusara Corona Update: हद है अंधेरगर्दी की, बिहार में कोरोना पॉजिटिव के अंतिम संस्कार में भी सरकारी लापरवाही

संदीप कुमार, बेगूसराय: जिले में कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगातार सवाल भी उठ रहे हैं। अब कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उस वक्त सामने आई जब परिजनों बिना किसी सुरक्षा किट के ही पॉजिटिव महिला के शव का अंतिम संस्कार किया।

बिहार का हाल देख लीजिए
दरअसल बखरी थाना क्षेत्र के गोरियाही गांव निवासी रुक्मिणी देवी की मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई थी जिसके बाद एंबुलेंस ने शव को उसके घर पहुंचा दिया था। कल दोपहर से आज सुबह तक उसके घर पर शव रखा रहा लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे देखने तक नहीं पहुंची। कई बार सूचना देने के बावजूद कोई पहल होती नहीं देख परिजनों ने खुद बिना पीपीई किट या किसी सरकारी गाइडलाइन का पालन किए बिना आज सुबह शव को नदी किनारे लाए और खुद से दाह संस्कार किया।

इस सवाल का जवाब कौन देगा?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद उसके घरवालों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पीपीई किट उपलब्ध कराई जाती है और पूरे प्रोटोकॉल के तहत सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए संस्कार किया जाता है। लेकिन इस मामले में स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी नींद सोया रहा। यही नहीं, कुछ दिन पहले ही बेगूसराय में एक शिक्षक की कोरोना से मौत के बाद एंबुलेंस ड्राइवर शव को गांव के बाहर सड़क किनारे छोड़कर ही फरार हो गया था।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/32SsjHH

Bihar Coronavirus News : पटना NMCH में फिर से तोड़फोड़, कोविड मरीज की मौत के बाद भड़के परिजन

पटना
बिहार में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस बीच राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में एक कोरोना मरीज की मौत के बाद जोरदार हंगामा देखने को मिला। परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने डॉक्टरों को भी निशाना बनाया। एक कमरे में बंद होकर किसी तरह से डॉक्टरों ने खुद को बचाया।

आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों को बनाया निशाना
हंगामे और शोर-शराबे की ये तस्वीरें बुधवार को पटना एनएमसीएच में सामने आई। बताया जा रहा कि कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजन इसकदर आक्रोशित हो गए उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। अस्पताल में पुलिस सुरक्षा के बावजूद लोगों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। एनएमसीएच (NMCH) कोविड डेडिकेटेड अस्पताल है। बावजूद इसके यहां पर लगातार मरीज के परिजनों के हंगामे की खबरें सामने आ रही है।

इसे भी पढ़ें:- उम्र 88 साल और गले में कैंसर के साथ कोरोना भी, मजाल है कि वायरस हिम्मत को डिगा दे... देखिए ये वीडियो

पुलिस सुरक्षा के बावजूद घटी बड़ी वारदात
इस बार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच एनएमसीएच में ये तस्वीर बड़ी घटना सामने आई है। इससे पहले भी यहां जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर सुरक्षा के मुद्दे पर हड़ताल पर भी गए थे। बाद में प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम संबंधी अस्पताल प्रशासन की मांगों को मान लिया तो डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी थी। हालांकि, अब एक बार फिर अस्पताल में तोड़-फोड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3tZbuXp

What's Next for aspiring lecturers after the KSET 2024 results are declared?

KSET 2024 results are finally here! Candidates who took the exam on January 13th can now download their scorecards from the KEA website. Rem...