संजीव तरूण, समस्तीपुर: बिहार के एक और मुखिया पति की नाइट पार्टी का वीडियो वायरल हो गया है। मामला समस्तीपुर के जितवारपुर पंचायत का है जहां नाइट कर्फ्यू को ताक पर रखकर बार बालाओं का डांस कराया गया है। इसमें स्थानीय मुखिया पति पति प्रेम कुमार यादव कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए बार बालाओं के साथ "मुखिया जी मन होखे त बोली..." गाने पर ठुमके लगाते हुए देखे जा रहे हैं।
शादी में बार बालाओं संग रात भर मुखिया पति ने लगाए ठुमके
बताया गया है कि ये वीडियो एक शादी समारोह का है। जितवारपुर पंचायत के ही एक गांव में बारात आई हुई थी जिसमें मुखिया पति और उनके समर्थक बार बालाओं के साथ रात भर ठुमके लगाते रहे। सबसे आश्चर्य वाली बात तो यह है कि यह नाच का कार्यक्रम रात भर होता रहा लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3e42gUc
No comments:
Post a Comment