Tuesday, November 30, 2021

Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव, चक्रवाती तूफान का खतरा, IMD ने किया अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव के कारण आंध्र प्रदेश और ओडिशा पर चक्रवाती तूफान का साया मडराने लगा है। जो 2-4 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश-ओडिशा तट तक पहुंच सकती है। जिसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Ibqskm

Lok Sabha में 12 सांसदों के निलंबन पर नारेबाजी कर रहे विपक्ष पर नाराज हुए Speaker Om Birla, कुर्सी छोड़ उठे

Parliament Winter Session के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विरोधी दलों की नारेबाजी और तख्तियां लहराने से नाराज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन स्थगित करने से पहले हंगामा करने वाले सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा कि वरिष्ठ सदस्य बोल रहे हैं और आप नारेबाजी कर रहे हैं, सदन में तख्तियां लेकर आए हैं. ओम बिरला ने कहा, ‘आप बाहर चर्चा करते हैं. अंदर सरकार जवाब देना चाहती है लेकिन आप तैयार नहीं है. सरकार आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. लेकिन आप लोग चर्चा के लिए तैयार ही नहीं है. सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है.’




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3EboXAD

Himachal Cabinet Approves Draft Electric Vehicle Policy: हिमाचल में ई-व्हीकल पॉलिसी को मंजूरी, अब सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी को ड्राफ्ट को मंजूरी मिल गई है। उससे इन वाहनों को बढ़ावा देने के साथ ही हिमाचल प्रदेश का वातावरण भी साफ-सुथरा रहेगा। जानकारी के अनुसार इस पॉलिसी को पांच साल के लिए लागू किया जाएगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Ico396

Bihar Assembly : सरावगी जी कैसे हैं... हाथ मिलाइए, RJD MLA ने कुछ ऐसे मनाया बीजेपी विधायक को

पटना: कल बिहार विधानसभा कैम्पस में RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने BJP MLA संजय सरावगी को जमकर अपशब्द कहे थे। लेकिन बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन नजारा बदला नजर आया। शायद भाई वीरेंद्र को अपनी गलती का अहसास हो गया था इसलिए उन्होंने बीजेपी विधायक संजय सरावगी को मनुहार करके मनाया। इस दौरान संजय सरावगी ने कहा कि उनके जैसे सीनियर विधायक से वो ऐसी आशा नहीं करते थे। बावजूद इसके भाई वीरेंद्र उनकी मनुहार करते रहे। देखिए ये वीडियो




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Da8GdN

UP Elections 2022: हरिशंकर सिंह- मैंने 32 साल तक खून-पसीना बहाया लेकिन BJP सरकार बनी तो बहुत उत्पीड़न हुआ

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर राजनीत‍िक सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में सिद्धार्थनगर ज‍िले के वरिष्ठ बीजेपी नेता हरि शंकर सिंह (Hari Shankar Singh) ने बहुजन समाज पार्टी का दाम थाम ल‍िया है। हर‍िशंकर स‍िंह 32 साल तक बीजेपी में रहे। बीएसपी में शाम‍िल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हर‍िशंकर स‍िंह ने कहा क‍ि बीजेपी में मैंने 32 साल तक खून पसीना बहाया लेकिन केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद उनका बहुत उत्पीड़न हुआ। बहन मायावती से मिलकर उन्‍हें बहुत सम्मान मिला। उन्‍होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि बीजेपी सरकार की नीतियां केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई हैं। इटावा के विधायक और मंत्री सतीश द्विवेदी दूसरे के कामों को अपना बताकर ढिंढोरा पीट कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। आज के समय में प्रदेश की सरकार से सबसे ज्‍यादा किसान परेशान है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3lrfWvJ

कानपुर में ड्रोन से तेंदुए को खोज रही है वन विभाग की टीम, Video देखिए

कानपुर के वीएसएसडी कॉलेज परिसर में तेंदुआ देखे जाने के बाद छात्रों समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम बीते तीन दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही है। जंगल और घनी झाड़ियों के बीच तेंदुए के पंजों के निशान देखे गए हैं। तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम ड्रोन का सहारा ले रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3G0NYyO

Schools need unisex uniform to increase inclusivity



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3peEysS

Pol science emerges as the most popular PG course in DU



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3I98Gyo

Corona 3rd Wave: अब ताबड़तोड़ लगेगी वैक्सीन की दूसरी डोज, राजस्थान में ओमीक्रोन को देखते हुए जारी किए गए निर्देश

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राजस्थान सरकार ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन की सिर्फ एक डोज लगी है उन्हें जल्दी से जल्द दोनों डोज लगाई जाएगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3G70EEt

यूपी में विधायक गुड्डू पंडित और बुलंदशहर बीजेपी अध्यक्ष शादी समारोह में भिड़े, देखें वीडियो

बुलंदशहर के बहुचर्चित विधायक गुड्डू पंडित और बीजेपी जिलाध्यक्ष गिर्राजसिंह के बीच एक शादी समारोह के दौरान भिड़ंत हो गई। दोनों की बहस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो अहमदगढ़ इलाके का बताया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि गुड्डू पंडित यूपी सीएम योगी और पीएम मोदी को अपशब्द कह रहे थे। वीडियो में गिर्राज सिंह कह रहे हैं, 'योगी-मोदी को गाली दे रहा है?' वहीं गुड्डू पंडित कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 'क्या करेगा? बाहर निकल फिर से गाली दूंगा। थाने में खड़े होकर भी गाली दूंगा। बोल क्या करेगा?' शादी समारोह के आयोजक दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। इसी दौरान गुड्डू पंडित गुस्से में उठकर वहां से निकल जाते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/31gPmhR

Vaishali News : बिहार के थानेदार के ठिकानों पर EOU की रेड, अवैध शराब कारोबारियों से साठगांठ का शक

चंद्रमणि कुमार, वैशाली: बिहार में एक थानेदार के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बुधवार को छापेमारी की है। वैशाली जिले के लालगंज थानेदार चंद्र भूषण शुक्ला के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई छापेमारी कर रही है। थानेदार के खिलाफ 30 नवंबर को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। थानेदार की काली कमाई को लेकर लालगंज थाना परिसर और आवास, छपरा शहर स्थित आवास, सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक मकान की तलाशी ली गई है। वहीं थानेदार से अधिकारियों ने बंद कमरे में पूछताछ की है। अवैध शराब कारोबार में संलिप्तता के आरोप में वैशाली के लालगंज के थानेदार चंद्र भूषण शुक्ला के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने रेड डाली है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3G3YR2Y

Bihar Assembly Liquor Bottle: शराब की बोतल पर हंगामा, नीतीश सरकार को राबड़ी देवी ने बताया निकम्मा

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद की सदस्य राबड़ी देवी विधान परिषद के बाहर हाथों में पोस्टर लिए नारेबाजी करती दिखीं. इस दौरान राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा परिसर के बाहर शराब की बोतल मिलना सरकार के निकम्मेपन को दिखाता है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3xHIsOP

गाजियाबाद में एक्सोटिका ईस्ट स्क्वायर सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग, देखें वीड‍ियो

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र की बहु मंजिल इमारत की एक सोसाइटी में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब सोसाइटी की पांचवी मंजिल के एक फ्लैट की बालकनी और दरवाजे से लोगों ने आग की लपट और धुआं निकलते देखा। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली तो सोसाइटी में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से समय रहते ही दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3I9f6gN

UP official suspended for TET paper leak

The Yogi Adityanath government in Uttar Pradesh has suspended Sanjay Kumar Upadhyay, the Secretary of the state's exam regulatory authority.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3Ic3M3u

Srijan Scam : भागलपुर सृजन घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड के करीबी तीन आरोपी गिरफ्तार

रुपेश कुमार झा, भागलपुर: बिहार में सृजन महाघोटाला के तीन और आरोपियों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की देर रात सीबीआई ने वारंटी अपर्णा वर्मा, राजरानी वर्मा और जसीमा खातून को गिरफ्तार किया और उन्हें भागलपुर व्यवहार न्यायालय में पेश कर दिया। तीनों के खिलाफ हाल ही में सीबीआई कोर्ट पटना से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। ये तीनों आरोपित सृजन महिला विकास सहयोग समिति लि. सबौर में प्रबंधकारिणी की सदस्य थी। बताया जा रहा है कि इन तीनों महिला आरोपियों का सीधा संबंध घोटाले की मास्‍टरमाइंड मनोरमा देवी से था। इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए इससे पहले भी अगस्त महीने में सीबीआई ने संबंधित ठिकानों पर दस्‍तक दी थी, लेकिन उस समय तीनों पीछे के दरवाजे से फरार हो गई थीं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3I1EEfQ

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दावा, '100 में 60 हमारा, 40 में सबका बंटवारा'

संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे डेन्‍युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने यूपी में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर कहा कि सौ में साठ हमारा है बाकी में बंटवारा है। उन्होंने कहा है कि सभी दल अगर एकजुट हो जाएं तब भी भारतीय जनता पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि देश और प्रदेश की जनता बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही प्यार करती है। हमें कोई गलतफहमी नहीं है। मैं पूरे आत्मविश्वास से यह कह सकता हूं कि यूपी में बीजेपी ही 300 से ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा सरकार बनाएगी। यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माफिया किसी भी क्षेत्र के होंगे। प्रदेश सरकार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि जो भी नकल और शिक्षा माफिया हैं उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3E6IHoO

Danapur News : पटना में हर्ष फायरिंग ने ले ली पार्षद की पत्नी की जान, तीन रायफल-पिस्टल समेत दो लोग गिरफ्तार

पटना: दानापुर में एक शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में वार्ड संख्या 15 के पार्षद डॉ सुजीत कुमार की पत्नी सन्नी देवी की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में शादी का वीडियो फुटेज खंगालकर उसमें दो लोगों को फायरिंग करते पाया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से दो लाइसेंसी रायफल और एक लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। इनके पास से पिस्टल की 65 गोलियां और रायफल की 100 गोलियां भी बरामद की गई हैं। हर्ष फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए सुजीत और पवन आर्मी के पूर्व जवान हैं। बताया जा रहा है कि जयमाला के दौरान हवाई फायरिंग करने के दौरान सन्नी देवी को गोली लगी और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ohR7o5

Prepare for common entrance for UG, PG seats from 2022-23: UGC



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3EfjoB1

Parliament panel: Junk distortions of national heroes in NCERT books

School textbooks should highlight the lives of hitherto unknown men and women from different states and districts, who have positively influenced national history, honour and oneness, says a parliamentary panel while stressing that NCERT should consider the suggestions received while framing the National Curriculum Framework.

from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3IaaarY

Private schools in Bengaluru urge pupils to shun crowds, postpone holiday trips



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3d3ZXiA

Maharashtra: Primary classes get govt stamp to begin from Dec 1



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3G1aWWq

Varun Gandhi raises heat, demands action against education mafia



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3lkddEp

Teachers’ Eligibility Test paper leak case: 20 more under Special Task Force's scanner



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/31gUPoR

Parliament Winter Session में क्यों भड़के सभापति वैंकेया नायडू?

इन दिनों संसद का शीत सत्र चल रहा है। पहले दिन सरकार ने 3 कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया लोकसभा और राज्यसभा में पूरी की। लेकिन इस बीच दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ कि राज्यसभा में सभापति वैंकेया नायडू गुस्सा हो गए। जानिए पूरा मामला। #Parliament #WinterSession




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3E7dpOx

CBSE schools in Pune to conduct exams in semester pattern



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3174H4T

RBSE accepts changes in REET English paper answer key



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3E9yNmj

Ropar DC instructs Civil Surgeon to increase Covid-19 testing in schools after 3 cases reported in schools



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3E8vpbu

Monday, November 29, 2021

Muzaffarpur News : गए थे कैंप में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने, 26 लोगों की गई आंख की रोशनी

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक कैंप में फ्री मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गए कई लोगों के आंख की रोशनी चली गई। बताया जा रहा कि मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप रखा गया था। जिसमें 300 से अधिक मरीजों की आंख का इलाज हुआ, जिसमें 26 से अधिक की एक आंख की रोशनी चली गई। वहीं मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन ने जांच का आदेश दिया है।दूसरी ओर, आई हॉस्पिटल में 26 मरीजों की एक आंख की रोशनी चले जाने के मामले में जब परिजनों ने उग्र रूप अख्तियार किया तो अस्पताल प्रबंधन ने सभी रोगियों को आनन-फानन में बेहतर इलाज के नाम पर पटना भेज दिया। यहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने इंफेक्शन की बात बताते हुए 26 में से 4 रोगियों की एक आंख निकाल दिया। शेष रोगियों के लिए भी यही आखिरी इलाज बताया है। इस बात को लेकर परिजनों में नाराजगी है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3FXilpQ

कोरोना: नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' पर भारत की ट्रैवल गाइडलाइन

ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे की आशंका को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि भारत आने वाले यात्रियों को पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में सूचना देनी होगी। गाइडलाइन में यह भी कहा गया कि यात्रा से पहले ही यात्री एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी नेगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट को अपलोड करेंगे।मंत्रालय ने कहा कि अन्य देशों से आने वाले यात्रियों में से पांच फीसदी की जांच की जाएगी और संबंधित विमानन कंपनी को प्रत्येक उड़ान से आने वाले उन पांच फीसदी लोगों की पहचान करनी होगी, जिनका परीक्षण किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने ऐसे 12 देशों की लिस्ट भी जारी की है, जिन्हें हाई रिस्क देश की कैटेगरी में रखा गया है। यहां से भारत आने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं। इनमें यूके समेत यूरोपीय यूनियन के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राज़ील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशियस, न्यूजीलैंड, जिंबाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजरायल शामिल हैं। इन देशों से भारत आने वालों को एयरपोर्ट पर भी कोरोना टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट का एयरपोर्ट पर ही इंतजार भी करना होगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3lhyTRl

राज्यसभा की कार्यवाही से नाखुश सांसद जया बच्चन ने क्या कहा?

तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित होने के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा कि विधेयक पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। इतने सालों से मैं यहां हूं, मैं पहली बार इस तरह का माहौल देख रही हूं। बिल पूरी तरह से हंगामे के बीच पास हो गया। मुझे लगता है कि अब एक विशेष संसद संरक्षण विधेयक पारित किया जाना चाहिए। छोटी पार्टियों को बोलने का मौका नहीं मिलता। उन्हें लोगों के नुकसान, हड़तालों और सब्जियों की बढ़ती कीमतों के बारे में बात करनी चाहिए थी। यह सरकार क्या कर रही है?




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3p5PeKc

Bihar Politics : RJD विधायक ने BJP MLA को दी भद्दी गालियां, देखिए बिहार विधानसभा कैम्पस का ये वीडियो

पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कैम्पस में ही RJD और बीजेपी विधायक भिड़ गए। पहले मामूली सी बात पर बहस हुई। इसके बाद RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने सारी भाषाई मर्यादाओं को ताक पर रख दिया। इस दौरान RJD MLA भाई वीरेंद्र ने BJP विधायक संजय सरावगी को भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं। वहां मौजूद पत्रकारों ने किसी तरह से दोनों को अलग किया। जाहिर है कि इस मुद्दे पर RJD को अब सदन में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
#BiharNews #BiharAssemblyWinterSession #BiharPolitics




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3E8itSY

राम मंद‍िर का फैसला रंजन गोगोई ने नहीं सुप्रीम कोर्ट के जज ने दिया

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं सांसद रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) ने कहा कि न्यायमूर्ति धर्म नहीं, संविधान के आधार पर निर्णय देते हैं। संविधान के अनुसार चलते हैं। वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि का फैसला उनका अपना नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला था। पूर्व सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ ने ही अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसला सुनाया था। पांच न्यायाधीशों की पीठ ने अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर (Ram Janmabhoomi) के निर्माण का रास्ता खोल दिया था।वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि का फैसला उनका अपना नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला था। उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि कानून के आधार पर लिया गया था। न्यायमूर्ति का धर्म और भाषा, संविधान है भारत के पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई, वाराणसी केदारघाट स्थित श्री करपात्री धाम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3o5jV2V

Jamshedpur News : सिविल सर्जन की बर्खास्तगी को लेकर विधायक सरयू राय ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, जमशेदपुर की 5 बड़ी खबरें

रवि झा, जमशेदपुर
झारखंड के जमशेदपुर जिले की 5 बड़ी खबरें (Jamshedpur latest News) इस प्रकार हैं। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय (Saryu Rai) ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री पर विधानसभा की अवमानना की कार्रवाई चलाने का निर्देश देने का अनुरोध विधानसभा अध्यक्ष (Jharkhand Assembly Speaker) से किया है। अपने पत्र में सरयू राय ने कहा कि विधान सभा के पिछले मानसून सत्र में उनके प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने सदन को जानकारी दी कि पूर्वी सिंहभूम के प्रभारी सिविल सर्जन विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं। उनकी सेवा से बर्खास्तगी की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री के स्तर से उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। यह विधानसभा की अवमानना है।

दूसरी खबर का रुख करें तो टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को कोहरे के कारण रद्द करने पर सिख संगठनों में नाराजगी है। वहीं टेल्को में बाइक चोरी करते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया है। पुलिस ने उसकी दुकान से चोरी की बाइक भी बरामद किया। अगली खबर देखें तो घोड़ाबंधा के खापचाडुंगरी और राजा बस्ती के बीपीएल उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिजली बिल थमाने और कईयों पर मुकदमे दर्ज होने का मामला तूल पकड़ा। इसके विरोध में बीजेपी नेता अंकित आनंद ने घोषित 'भिक्षाटन' आंदोलन अब बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के बाद टल गई है। अगली खबर है कि समता नगर के दिव्यांग रोहित का इलाज टीएमएच में होगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3xyKcd2

Tech for Purpose - The changing pedagogy of classroom education



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3rkwzNr

Admiral R Hari Kumar और उनकी मां का ये विडियो आपका दिन बना देगा!

एडमिरल आर हरि कुमार देश के नए नेवी चीफ होंगे। उन्होंने 30 नवंबर की सुबह नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर लिया। इसके बाद वे समारोह में मौजूद अपनी मां के पास गए और उनके पैर छूकर आर्शीवाद लिया। मां ने खुशी से बेटे को गले लगा लिया। मां-बेटे का प्यार देखकर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे। #Admiral #RHariKumar #NavyChief




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3xK3wEk

Jodhpur : जोधपुर की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग, 15 दमकल गाड़ियों का दम फूला, देखें- लाइव वीडियो

जोधपुर। राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर के झालामंड क्षेत्र से आगजनी की सूचना मिली है। यहां स्थित गणेश हैंडीक्राफ्ट में अचानक आग लगने के बाद पूरी इलाके में सनसनी फैल गई। आगजनी की खबर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे बुझाने का प्रयास भी किया। लेकिन देखते ही देखते आग और बढ़ने लगी। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई।

सूचना के बाद नागौरी गेट, शास्त्री नगर और बासनी दमकल ऑफिस से करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। समाचार लिखे जाने तक करीब एक घंटे से दमकल का आग पर काबू करने का प्रयास जारी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टिया शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है। (रिपोर्ट- ललिता व्यास)




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3xA0D90

Amethi Sevadar Murder: अमेठी में मह‍िला सेवादार की हत्‍या, व‍िरोध में मंद‍िर के कपाट बंद, संत अनशन पर

उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi Sagra Ashram) में सोमवार को परमहंस आश्रम की महिला सेवादार ( रसोईया) (Murder of Female Sevadar) की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी और शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद सेवादार महिला का शव आश्रम में अभी तक रखा हुआ है। दरसल परमहंस आश्रम के पीठाधीश्वर मोनी महाराज ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि जब तक अपराधी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ जाते तब तक आश्रम में मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। पूजा-अर्चना, यज्ञ नहीं किए जाएंगे और आश्रम का कोई भी संत जल नहीं ग्रहण करेगा। पीठाधीश्वर मौनी महाराज के इस एलान के बाद इस मांग से अमेठी पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है आश्रम पर पुलिस बल तैनात है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Emkk6V

UP Elections 2022: अपमान करने के ल‍िए लोगों को मुर्गा बना देते थे गाजीपुर के माफ‍िया: द‍िनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश सरकार के डेप्‍युटी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma in Ghazipur) सोमवार को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा पहुंचे। यहां वे पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय की 16वीं शहादत दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय विधायक के साथ शहीद सभी 7 शहीदों को श्रद्धांजलि दिया। फिर जनसभा को संबोधित किया। द‍िनेश शर्मा ने कहा क‍ि गाजीपुर में पहले माफ‍िया का राज था। आलम यह था क‍ि माफ‍िया पहले अपमानित करने के लिए लोगों को मुर्गा तक बना देते थे। सरेआम लोगों की हत्या करा दी जाती थी। वैसा गाजीपुर क‍िसी को नहीं चाहिए। हमें वह पूर्वांचल चाहिए जहां पर शांति हो। यूपी की योगी सरकार में आज माफियाओं से समाज को मुक्त करने का काम चल रहा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3pd3AbJ

Lamborghini Car rally: जब चंडीगढ़ से शिमला तक सड़क पर फर्राटा मारती दिखीं एक नहीं 50 लैंबॉर्गिनी, देखें वीडियो

लैंबोर्गिनी इंडिया (lamborghini india) ने चंडीगढ़ से शिमला तक कम्युनिटी ड्राइव का आयोजन किया। इस दौरान अलग-अलग रंगों वाली लैंबोर्गिनी कारें सड़कों पर फर्राटे मारती नजर आईं। एक के पीछे एक चल रही है 50 कारों की सीरीज सोमवार को 400 किमी का सफर पूरा करते हुए iचंडीगढ़ से शिमला के छराबरा पहुंची। अपनी ड्रीम कार को सड़क पर देखने के लिए लोग एक्साइटेड नजर आए। दरअसल लैंबोर्गिनी इंडिया ने 3 दिन की कम्युनिटी ड्राइव का आयोजन किया है। यह कार रैली चंडीगढ़ के हयात होटल इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 से शुरू हुई और मध्यमार्ग से होते हुए सेक्टर 26 ट्रांसपोर्ट चौक और हाउसिंग बोर्ड चौक के रास्ते शिमला पहुंची।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3lncWjU

साइबेरियन पक्षियों की खूबसूरती से गुलजार हुए वाराणसी के गंगा घाट, देखें वीडियो

सात समंदर पार कर आने वाले ‘आकाशीय मेहमानों’ ने वाराणसी में डेरा डाल दिया है। लगभग एक महीने की लम्बी यात्रा कर यहां पहुंचे साइबेरियन पक्षियों के चलते गंगा तटों का नजारा बदल गया है। एक ओर जहां खुशनुमा मौसम के कारण गंगा की सैर करने वाले सैलानियों में खुशी का माहौल है वहीं विदेशी मेहमानों की मौजूदगी घाटों के सौंदर्य को और खूबसूरत बना रहे हैं।साइबेरिया से आने वाले इन पक्षियों की एक बड़ी संख्या आज कल गंगा की लहरों पर तैरते दिख रही है। हर साल आने वाले इन मेहमानों से जहां पर्यटकों में खुशी देखने को मिल रही है, वहीं विदेशी सैलानियों और फोटोग्रॉफी के शौकीन लोगों के लिए इन पक्षियों की मौजूदगी खास बन गई है। सर्दियों के मौसम में वाराणसी में इन पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिल जाती है। इस दौरान करीब 3 महीने तक साइबेरियन पक्षी यहां प्रवास करते हैं और गर्मियों की शुरुआत के वक्त वापस एक लंबी उड़ान के बाद अपने देश लौटते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3FQkS5c

Viral Video: प्रशासन शहरों के संग शिविर की पोल खोलती SDM ओम प्रभा का वीडियो वायरल

प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा
राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्‍ट प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान में लग रहे शिविरों में आए दिन बवाल हो रहे हैं। कहीं ये शिवर नेताओं के अखाड़े बनते जा रहे हैं। तो कहीं सरकारी मशीनरी की भेंट चढ़ रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी शिविरों से नदारद रहकर उन्हें चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के भरोसे छोड़ कर महज खानापूर्ति में लगे हैं। ऐसे में सीएम गहलोत के महत्वकांशी प्रोजेक्ट को पलीता लगा रहे हैं।
Rajasthan: तीन महीनों में मृत्यु पंजीकरण के मामलों में 92 प्रतिशत बढ़ोतरी

एसडीएम ओम प्रभा का वीडियो
ऐसी ही एक शिवर का वीडियो वायरल हुआ है। यह शिविर सोमवार को भीलवाड़ा जिला मुख्‍यालय पर ही आयोजित हुआ। नगर परिषद् की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगा था। इसमें उपखण्ड मजिस्‍ट्रेट ओम प्रभा ने औचक निरिक्षण किया तो शिविर में एक भी जिम्‍मेदार अधिकारी और कर्मचारी वहां उपस्थित नहीं मिला। यह देख उपखण्‍ड मजिस्‍ट्रेट ओम प्रभा ने वहां मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिनके भरोसे यह शिविर चल रहा था, उन्‍हें खूब खरी-खोटी सुनाई।
Alwar News: मंत्री टीकाराम जुली के आवास के सामने पार्क में कुत्ते नोच रहे थे कटा हाथ

कुर्सी के लिए हंगामा
दूसरा वीडियो, प्रशासन गांवों के संग अभियान में कोटड़ी पंचायत समिति में लगे एक शिविर का है। इसमें साल 2018 का विधानसभा चुनाव हार चूके पूर्व विधायक वि‍वेक धाकड़ मंच पर कूर्सी नहीं मिलने से नाराज हो गए। वे जनता के बीच जमीन पर जा बैठे। इस शिविर में धाकड़ को हराने वाले भाजपा विधायक गोपाल खण्‍डेलवाल मौजूद थे और कोटड़ी पंचायत समिति के प्रधान करण सिंह ने केवल संवैधानिक पदों वाले व्‍यक्तियों को कूर्सी देने की बात कहकर आग में घी का काम कर दिया। शिविर के प्रभारी एसडीएम उत्‍कर्ष शाहू ये सब देखकर हैरान नजर आए।
कोटा से 2 युवकों को पंजाब बुलाया, पटना के बदमाश ने वहीं बंधक बनाया, फिरौती मांगी




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3D9vZV0

वो भी मामा, ये भी मामा, यानी टंट्या भील का पुनर्जन्म शिवराज के रूप में हुआ- कमल पटेल का एक और ‘खुलासा’

खरगोन
एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की तुलना टंट्या भील (Shivraj Compared with Tantya Bheel) से कर दी। खरगोन जिले के भीकनगांव में पटेल ने कहा कि एक तरह से टंट्या मामा का ही पुनर्जन्म शिवराज मामा के रूप में हुआ है। इससे पहले जब केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए थे, तब पटेल ने खुलासा किया था कि बीजेपी सरकार कृषि कानून फिर से लेकर आएगी।

खरगोन में जननायक टंट्या भील की गौरव यात्रा के दौरान जिले के प्रभारी और कृषि मंत्री कमल पटेल ने टंट्या मामा को लेकर यह अजीबोगरीब (Kamal Patel Controversial Statement) बयान दिया। उन्होंने टंट्या मामा की तुलना सीएम शिवराज सिंह चौहान से कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने कह दिया कि टंट्या मामा का पुनर्जन्म शिवराज मामा के रूप में हुआ है। कांग्रेस ने उनके बयान को आपत्तिजनक बताते हुए बीजेपी और कमल पटेल के माफी की मांग की है। #kamalpatel, #shivrajsinghchouhan, #Tantyabheel, #Controversialstatement




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/31b0UDu

Parliament Winter Session के पहले दिन दिखी राजनाथ और टीएमसी सांसद की दोस्ती

29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ। टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और राजनाथ के मिलने का वीडियो वायरल। कैमरे पर बात कर रहे थे सुदीप बंदोपाध्याय। तभी पीछे से आकर राजनाथ ने कंधे पर दोस्ताना थपकी दी। शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी बिल पर खासी नजरें टिकी हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3E36F4d

‘It’s time for all students to be back in school’



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3xykDZA

Bhubaneswar ranks last in quality education in SDG Urban Index



from Latest Education news - Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India https://ift.tt/3Eix5zn

PM Modi On Omicron Variant: ओमीक्रोन को लेकर बोले पीएम मोदी, अभी सबको सतर्क रहने की जरूरत है

संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होने के साथ ही पीएम मोदी ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले सत्र के बाद कोरोना की विकट परिस्थिति में भी देश ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ से अधिक डोज का आंकड़ा पार कर लिया है और 150 करोड़ की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। इसलिए फिलहाल सतर्क रहने की जरूरत है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/319Bvtm

Nalanda News : पंचायत चुनाव में उम्मीदवार के कमिश्नर पति ने मारी नौजवान को गोली, नालंदा में खून-खराबा

प्रणय राज, नालंदा: बिहार पंचायत चुनाव 2021 के दौरान सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बड़ा कांड हो गया। नौवें चरण की वोटिंग के दौरान उम्मीदवार के कमिश्नर पति ने एक युवक को अपनी गोली मार दी। ये सबकुछ सोमवार को हिलसा थाना इलाके के गुलनी गांव में हुआ। जख्मी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार बताया जा रहा है । जबकि गोली मारने का आरोप वित्त विभाग में सलाहकार के पद पर कार्यरत डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन पर लगा है । डिप्टी कमिश्नर की पत्नी रेखा रंजन पंचायत समिति पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं । जबकि जख्मी के पिता वर्तमान मुखिया के समर्थक हैं । इसी रंजिश को लेकर ये वारदात अंजाम दी गई। ग्रामीणों के अनुसार डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाई है । फिलहाल आरोपी डिप्टी कमिश्नर फरार बताए जा रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3liforT

Raja Bhaiya-Mayawati की वो कहानी, जो 19 बरस बाद भी ताजा है

बात 2002 की है। जब राजा भइया और मायावती, दोनों एक-दूसरे को को पटखनी देने का मौका ढूंढ रहे थे। राजा भइया ने ये मौका मायावती को दे दिया। राजा भइया ने मायावती को कथित तौर पर गाली दी। फिर उन पर एक विधायक की किडनैपिंग की कोशिश का आरोप लगा। मायावती ने राजा भइया को जेल भिजवा दिया। उन पर पोटा लगा। #UPElection #RajaBhaiya #Mayawati




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3FSOcbh

Delhi School Reopen: प्रदूषण के कारण बंद स्कूल फिर से खुले, जानें क्या है बच्चों की राय

दिल्ली में प्रदूषण के कारण हफ्ते भर से ज्यादा समय से स्कूल बंद थे। जिसके बाद स्कूलों को दोबारा से खोल दिया गया है। दिल्ली में अभी भी हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है। इसके अलावा सरकारी ऑफिसों में वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया था । खबर में जानिए स्कूल खुलने के बाद क्या कहते हैं छात्र




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3xxFpbK

Mehul Choksi Kidnap News: मेहुल का बयान, कहा-हो सकता हूं फिर से किडनैप, जबरदस्ती ले जाया जा सकता है भारत

पंजाब नेशनल बैंक स्कैम में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने अपने किडनैपिंग की आशंका जाहिर की है। चोकसी को डर सता रहा है कि उसे अगवा कर गुआना ले जाया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले मई में मेहुल अचानक से एंटीगा से लापता हो गया था। बाद में वो डोमिनिका में पकड़ा गया था। तब भी उसने अपने अपहरण का आरोप लगाया था। मेहुल ने आरोप लगाया था कि उसे रॉ के एजेंटों ने किडनैप किया था और फिर पीटा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3cZBLhi

What's Next for aspiring lecturers after the KSET 2024 results are declared?

KSET 2024 results are finally here! Candidates who took the exam on January 13th can now download their scorecards from the KEA website. Rem...