उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi Sagra Ashram) में सोमवार को परमहंस आश्रम की महिला सेवादार ( रसोईया) (Murder of Female Sevadar) की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी और शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद सेवादार महिला का शव आश्रम में अभी तक रखा हुआ है। दरसल परमहंस आश्रम के पीठाधीश्वर मोनी महाराज ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि जब तक अपराधी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ जाते तब तक आश्रम में मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। पूजा-अर्चना, यज्ञ नहीं किए जाएंगे और आश्रम का कोई भी संत जल नहीं ग्रहण करेगा। पीठाधीश्वर मौनी महाराज के इस एलान के बाद इस मांग से अमेठी पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है आश्रम पर पुलिस बल तैनात है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Emkk6V
No comments:
Post a Comment