जोधपुर। राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर के झालामंड क्षेत्र से आगजनी की सूचना मिली है। यहां स्थित गणेश हैंडीक्राफ्ट में अचानक आग लगने के बाद पूरी इलाके में सनसनी फैल गई। आगजनी की खबर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे बुझाने का प्रयास भी किया। लेकिन देखते ही देखते आग और बढ़ने लगी। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई।
सूचना के बाद नागौरी गेट, शास्त्री नगर और बासनी दमकल ऑफिस से करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। समाचार लिखे जाने तक करीब एक घंटे से दमकल का आग पर काबू करने का प्रयास जारी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टिया शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है। (रिपोर्ट- ललिता व्यास)
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3xA0D90
No comments:
Post a Comment