लैंबोर्गिनी इंडिया (lamborghini india) ने चंडीगढ़ से शिमला तक कम्युनिटी ड्राइव का आयोजन किया। इस दौरान अलग-अलग रंगों वाली लैंबोर्गिनी कारें सड़कों पर फर्राटे मारती नजर आईं। एक के पीछे एक चल रही है 50 कारों की सीरीज सोमवार को 400 किमी का सफर पूरा करते हुए iचंडीगढ़ से शिमला के छराबरा पहुंची। अपनी ड्रीम कार को सड़क पर देखने के लिए लोग एक्साइटेड नजर आए। दरअसल लैंबोर्गिनी इंडिया ने 3 दिन की कम्युनिटी ड्राइव का आयोजन किया है। यह कार रैली चंडीगढ़ के हयात होटल इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 से शुरू हुई और मध्यमार्ग से होते हुए सेक्टर 26 ट्रांसपोर्ट चौक और हाउसिंग बोर्ड चौक के रास्ते शिमला पहुंची।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3lncWjU
No comments:
Post a Comment