खरगोन
एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की तुलना टंट्या भील (Shivraj Compared with Tantya Bheel) से कर दी। खरगोन जिले के भीकनगांव में पटेल ने कहा कि एक तरह से टंट्या मामा का ही पुनर्जन्म शिवराज मामा के रूप में हुआ है। इससे पहले जब केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए थे, तब पटेल ने खुलासा किया था कि बीजेपी सरकार कृषि कानून फिर से लेकर आएगी।
खरगोन में जननायक टंट्या भील की गौरव यात्रा के दौरान जिले के प्रभारी और कृषि मंत्री कमल पटेल ने टंट्या मामा को लेकर यह अजीबोगरीब (Kamal Patel Controversial Statement) बयान दिया। उन्होंने टंट्या मामा की तुलना सीएम शिवराज सिंह चौहान से कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने कह दिया कि टंट्या मामा का पुनर्जन्म शिवराज मामा के रूप में हुआ है। कांग्रेस ने उनके बयान को आपत्तिजनक बताते हुए बीजेपी और कमल पटेल के माफी की मांग की है। #kamalpatel, #shivrajsinghchouhan, #Tantyabheel, #Controversialstatement
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/31b0UDu
No comments:
Post a Comment