Monday, November 29, 2021

Viral Video: प्रशासन शहरों के संग शिविर की पोल खोलती SDM ओम प्रभा का वीडियो वायरल

प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा
राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्‍ट प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान में लग रहे शिविरों में आए दिन बवाल हो रहे हैं। कहीं ये शिवर नेताओं के अखाड़े बनते जा रहे हैं। तो कहीं सरकारी मशीनरी की भेंट चढ़ रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी शिविरों से नदारद रहकर उन्हें चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के भरोसे छोड़ कर महज खानापूर्ति में लगे हैं। ऐसे में सीएम गहलोत के महत्वकांशी प्रोजेक्ट को पलीता लगा रहे हैं।
Rajasthan: तीन महीनों में मृत्यु पंजीकरण के मामलों में 92 प्रतिशत बढ़ोतरी

एसडीएम ओम प्रभा का वीडियो
ऐसी ही एक शिवर का वीडियो वायरल हुआ है। यह शिविर सोमवार को भीलवाड़ा जिला मुख्‍यालय पर ही आयोजित हुआ। नगर परिषद् की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगा था। इसमें उपखण्ड मजिस्‍ट्रेट ओम प्रभा ने औचक निरिक्षण किया तो शिविर में एक भी जिम्‍मेदार अधिकारी और कर्मचारी वहां उपस्थित नहीं मिला। यह देख उपखण्‍ड मजिस्‍ट्रेट ओम प्रभा ने वहां मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिनके भरोसे यह शिविर चल रहा था, उन्‍हें खूब खरी-खोटी सुनाई।
Alwar News: मंत्री टीकाराम जुली के आवास के सामने पार्क में कुत्ते नोच रहे थे कटा हाथ

कुर्सी के लिए हंगामा
दूसरा वीडियो, प्रशासन गांवों के संग अभियान में कोटड़ी पंचायत समिति में लगे एक शिविर का है। इसमें साल 2018 का विधानसभा चुनाव हार चूके पूर्व विधायक वि‍वेक धाकड़ मंच पर कूर्सी नहीं मिलने से नाराज हो गए। वे जनता के बीच जमीन पर जा बैठे। इस शिविर में धाकड़ को हराने वाले भाजपा विधायक गोपाल खण्‍डेलवाल मौजूद थे और कोटड़ी पंचायत समिति के प्रधान करण सिंह ने केवल संवैधानिक पदों वाले व्‍यक्तियों को कूर्सी देने की बात कहकर आग में घी का काम कर दिया। शिविर के प्रभारी एसडीएम उत्‍कर्ष शाहू ये सब देखकर हैरान नजर आए।
कोटा से 2 युवकों को पंजाब बुलाया, पटना के बदमाश ने वहीं बंधक बनाया, फिरौती मांगी




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3D9vZV0

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...