Monday, November 29, 2021

Jamshedpur News : सिविल सर्जन की बर्खास्तगी को लेकर विधायक सरयू राय ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, जमशेदपुर की 5 बड़ी खबरें

रवि झा, जमशेदपुर
झारखंड के जमशेदपुर जिले की 5 बड़ी खबरें (Jamshedpur latest News) इस प्रकार हैं। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय (Saryu Rai) ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री पर विधानसभा की अवमानना की कार्रवाई चलाने का निर्देश देने का अनुरोध विधानसभा अध्यक्ष (Jharkhand Assembly Speaker) से किया है। अपने पत्र में सरयू राय ने कहा कि विधान सभा के पिछले मानसून सत्र में उनके प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने सदन को जानकारी दी कि पूर्वी सिंहभूम के प्रभारी सिविल सर्जन विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं। उनकी सेवा से बर्खास्तगी की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री के स्तर से उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। यह विधानसभा की अवमानना है।

दूसरी खबर का रुख करें तो टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को कोहरे के कारण रद्द करने पर सिख संगठनों में नाराजगी है। वहीं टेल्को में बाइक चोरी करते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया है। पुलिस ने उसकी दुकान से चोरी की बाइक भी बरामद किया। अगली खबर देखें तो घोड़ाबंधा के खापचाडुंगरी और राजा बस्ती के बीपीएल उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिजली बिल थमाने और कईयों पर मुकदमे दर्ज होने का मामला तूल पकड़ा। इसके विरोध में बीजेपी नेता अंकित आनंद ने घोषित 'भिक्षाटन' आंदोलन अब बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के बाद टल गई है। अगली खबर है कि समता नगर के दिव्यांग रोहित का इलाज टीएमएच में होगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3xyKcd2

No comments:

Post a Comment

Maharashtra won’t shut schools with low enrolment, plans to expand access in 6,553 villages lacking upper primary education

Maharashtra government will not shut down schools with low student numbers. Eknath Shinde assured adjustments for teachers. Currently, Mahar...