Tuesday, November 30, 2021

Lok Sabha में 12 सांसदों के निलंबन पर नारेबाजी कर रहे विपक्ष पर नाराज हुए Speaker Om Birla, कुर्सी छोड़ उठे

Parliament Winter Session के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विरोधी दलों की नारेबाजी और तख्तियां लहराने से नाराज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन स्थगित करने से पहले हंगामा करने वाले सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा कि वरिष्ठ सदस्य बोल रहे हैं और आप नारेबाजी कर रहे हैं, सदन में तख्तियां लेकर आए हैं. ओम बिरला ने कहा, ‘आप बाहर चर्चा करते हैं. अंदर सरकार जवाब देना चाहती है लेकिन आप तैयार नहीं है. सरकार आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. लेकिन आप लोग चर्चा के लिए तैयार ही नहीं है. सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है.’




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3EboXAD

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...