संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे डेन्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने यूपी में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर कहा कि सौ में साठ हमारा है बाकी में बंटवारा है। उन्होंने कहा है कि सभी दल अगर एकजुट हो जाएं तब भी भारतीय जनता पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि देश और प्रदेश की जनता बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही प्यार करती है। हमें कोई गलतफहमी नहीं है। मैं पूरे आत्मविश्वास से यह कह सकता हूं कि यूपी में बीजेपी ही 300 से ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा सरकार बनाएगी। यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माफिया किसी भी क्षेत्र के होंगे। प्रदेश सरकार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि जो भी नकल और शिक्षा माफिया हैं उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3E6IHoO
No comments:
Post a Comment