रुपेश कुमार झा, भागलपुर: बिहार में सृजन महाघोटाला के तीन और आरोपियों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की देर रात सीबीआई ने वारंटी अपर्णा वर्मा, राजरानी वर्मा और जसीमा खातून को गिरफ्तार किया और उन्हें भागलपुर व्यवहार न्यायालय में पेश कर दिया। तीनों के खिलाफ हाल ही में सीबीआई कोर्ट पटना से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। ये तीनों आरोपित सृजन महिला विकास सहयोग समिति लि. सबौर में प्रबंधकारिणी की सदस्य थी। बताया जा रहा है कि इन तीनों महिला आरोपियों का सीधा संबंध घोटाले की मास्टरमाइंड मनोरमा देवी से था। इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए इससे पहले भी अगस्त महीने में सीबीआई ने संबंधित ठिकानों पर दस्तक दी थी, लेकिन उस समय तीनों पीछे के दरवाजे से फरार हो गई थीं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3I1EEfQ
No comments:
Post a Comment