Tuesday, November 30, 2021

UP Elections 2022: हरिशंकर सिंह- मैंने 32 साल तक खून-पसीना बहाया लेकिन BJP सरकार बनी तो बहुत उत्पीड़न हुआ

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर राजनीत‍िक सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में सिद्धार्थनगर ज‍िले के वरिष्ठ बीजेपी नेता हरि शंकर सिंह (Hari Shankar Singh) ने बहुजन समाज पार्टी का दाम थाम ल‍िया है। हर‍िशंकर स‍िंह 32 साल तक बीजेपी में रहे। बीएसपी में शाम‍िल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हर‍िशंकर स‍िंह ने कहा क‍ि बीजेपी में मैंने 32 साल तक खून पसीना बहाया लेकिन केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद उनका बहुत उत्पीड़न हुआ। बहन मायावती से मिलकर उन्‍हें बहुत सम्मान मिला। उन्‍होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि बीजेपी सरकार की नीतियां केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई हैं। इटावा के विधायक और मंत्री सतीश द्विवेदी दूसरे के कामों को अपना बताकर ढिंढोरा पीट कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। आज के समय में प्रदेश की सरकार से सबसे ज्‍यादा किसान परेशान है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3lrfWvJ

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...