Wednesday, April 28, 2021

Bhojpur Latest News : आरा में ऑक्सिजन के लिए हाहाकार, मरीज के घरवाले भिड़े अस्पताल स्टाफ से

चंदन कुमार, आरा: कोरोना ने पूरे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को करीब-करीब घुटने पर ला रखा है। हाल ये है कि रोज ऑक्सिजन को लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों के हंगामें की खबरें आ रही हैं। बुधवार की देर रात ऐसा ही कुछ भोजपुर जिला मुख्यालय के आरा सदर अस्पताल में भी हुआ।

आरा में ऑक्सिजन के लिए हाहाकार
बुधवार की देर रात आरा के सदर अस्पताल के इमरजेंसी में मरीज के घरवाले अस्पताल के स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों से ऑक्सिजन के लिए भिड़ गए। देर रात हुए हंगामे के बाद मौके पर नगर थाने की पुलिस और वरीय पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाला और किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से आरा के सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर रणक्षेत्र बना हुआ है। हर रोज यहां हल्ला हंगामा और मारपीट का सिलसिला जारी है। बड़ी वजह ये भी है कि भोजपुर जिले के सारे निजी क्लीनिक और अस्पताल बंद है। डॉक्टरों ने मरीजों को देखना बंद कर दिया है, जिसके कारण भोजपुर जिले की बड़ी आबादी अब सदर अस्पताल पर ही निर्भर हो गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2PxTp3L

No comments:

Post a Comment

ICE crackdown leads to rising school absences in Chicago immigrant communities, widening existing gaps for English learners

Immigrant neighborhoods in Chicago are experiencing a surge in student absences as fear of parental detention keeps children home. This educ...