Wednesday, April 28, 2021

Bharatpur News: इमरजेंसी बताकर पेट्रोल डलवाया...फिर हथियार के बल पर की पेट्रोल पंप पर लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

भरतपुर
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते जहां पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं बदमाश लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना इलाके में सामने आया। बताया जा रहा कि बुधवार रात नदबई-कुम्हेर मार्ग पर एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे 5-6 अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने करीब 20 हजार रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, नदबई की तरफ से आए कार सवार इन बदमाशों ने एक व्यक्ति के बीमार होने की इमरजेंसी बता कर करीब 1000 रुपये का पेट्रोल भरवाया। इसके बाद इनमें से एक बदमाश ने ईश्वरसिंह नाम के सेल्समैन को पीछे से पकड़ लिया। इसी बीच दूसरे व्यक्ति ने सेल्समैन की जेब में रखे रुपये छीन लिए।

इसे भी पढ़ें:- अशोक गहलोत हुए कोरोना संक्रमित, कहा- मैं आइसोलेशन में रहकर जारी रखूंगा काम

इतना ही नहीं बदमाशों ने पेट्रोल पंप स्थित ऑफिस के अंदर घुसकर लूटपाट की और फिर कार से ही नदबई की तरफ फरार हो गए। हालांकि, उनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर कुम्हेर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहनता से जांच कर रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2R6c870

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...