अर्जुन, पटना: दानापुर और दियारा को जोड़ने वाले पीपापुल पर लगातार जाम लगाना शुरू हो गया है। बुधवार की रात तो हाल ये हो गया कि बारात ले जा रही 10 दूल्हों की गाड़ी ही पीपापुल पर फंस गई। शादी पर ही आफत के बादल मंडराने लगे। हाल ही में तिलक समारोह से लौट रहे लोगों की जीप पीपापुल तोड़कर गंगा नदी में जा गिरी थी जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसी वजह से सुरक्षा के लिए पीपापुल पर 8 फीट ऊंची बैरिकेडिंग कर दी गई है। इसी वजह से ये सभी 10 दूल्हे बारात समेत पीपापुल पर देर तक फंसे रहे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3vxp6cT
No comments:
Post a Comment