अमित गिरी, छपरा: जिले में गरखा के फेरूसा पंचायत के मुबारकपुर गाव में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए रात भर दुगोला पर लोगों ने बार बालाओं के साथ नाच किया है। मौका 24 घंटे अखंड अष्टयाम के अंतिम दिन का था। आयोजक ने ही इसका आयोजन करवाया था। इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोगो ने इस दुगोला में रात भर ठुमके लगाए और बार बालाओं के साथ झूमते रहे। बार बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कोरोना पर सरकारी गाइडलाइंस के पालन को लेकर सवाल खड़े करने लगे हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3u2UvDn
No comments:
Post a Comment