Wednesday, April 28, 2021

Begusara Corona Update: हद है अंधेरगर्दी की, बिहार में कोरोना पॉजिटिव के अंतिम संस्कार में भी सरकारी लापरवाही

संदीप कुमार, बेगूसराय: जिले में कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगातार सवाल भी उठ रहे हैं। अब कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उस वक्त सामने आई जब परिजनों बिना किसी सुरक्षा किट के ही पॉजिटिव महिला के शव का अंतिम संस्कार किया।

बिहार का हाल देख लीजिए
दरअसल बखरी थाना क्षेत्र के गोरियाही गांव निवासी रुक्मिणी देवी की मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई थी जिसके बाद एंबुलेंस ने शव को उसके घर पहुंचा दिया था। कल दोपहर से आज सुबह तक उसके घर पर शव रखा रहा लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे देखने तक नहीं पहुंची। कई बार सूचना देने के बावजूद कोई पहल होती नहीं देख परिजनों ने खुद बिना पीपीई किट या किसी सरकारी गाइडलाइन का पालन किए बिना आज सुबह शव को नदी किनारे लाए और खुद से दाह संस्कार किया।

इस सवाल का जवाब कौन देगा?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद उसके घरवालों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पीपीई किट उपलब्ध कराई जाती है और पूरे प्रोटोकॉल के तहत सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए संस्कार किया जाता है। लेकिन इस मामले में स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी नींद सोया रहा। यही नहीं, कुछ दिन पहले ही बेगूसराय में एक शिक्षक की कोरोना से मौत के बाद एंबुलेंस ड्राइवर शव को गांव के बाहर सड़क किनारे छोड़कर ही फरार हो गया था।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/32SsjHH

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...