मुकुल कुमार, दरभंगा: दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल DMCH से जो तस्वीर सामने आई वो हैरान और परेशान करनेवाली है। कोरोना काल में यहां पिछले 8-9 महीने पहले आए 27 वेंटिलेटर को इन्सटॉल तक नहीं किया गया। दरभंगा के बीजेपी विधायक इसे बड़ी लापरवाही मानी है। बुधवार को खुद बीजेपी से नगर विधायक संजय सरावगी ने DMCH का निरीक्षण किया और बंद पड़े वेंटिलेटर को जल्द शुरु कराने की पहल की है।
कोरोना काल में DMCH का हाल
दरअसल DMCH अस्पताल को तकरीबन 8-9 महीने 2020 के कोरोना काल में ही PM केयर फण्ड से 27 वेंटिलेटर DMCH अस्पताल को मिले। लेकिन लापरवाही और सुस्ती के कारण आज तक वेंटिलेटर इंस्टाल तक नही हो पाए। इसी को लेकर बुधवार को बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी दरभंगा DMCH अस्पताल पहुचे और कोरोना वार्ड के आइसोलेशन के साथ साथ ICU का निरीक्षण किया तो वेंटिलेटर बंद देख हैरान हो गए।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nti2eu
No comments:
Post a Comment