Thursday, April 29, 2021

Vaishali Latest News : बिहार के बाहुबली का एक और वीडियो वायरल

चंद्रमणि कुमार, वैशाली: बिहार के बाहुबली और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में माइक से स्पीकर पर मुन्ना शुक्ला की आवाज गूंज रही है। इसमें वो पहले कहते हैं कि यहां गोली नहीं छूटेगा तो क्या अगरबत्ती जलेगा। इसके बाद आवाज आती है कि मुन्ना शुक्ला पैदा ही कानून तोड़ने के लिए हुआ है।

ये है पूरा माजरा
कुछ दिन पहले ही वैशाली में मुन्ना शुक्ला के छोटे भाई मुजफ्फरपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला के पुत्र का जनेऊ कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में भोजपुर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की ग्रैंड डांस पार्टी का आयोजन किया गया था। COVID गाइडलाइंस और नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाते हुए देर रात तक चली इस पार्टी में सरकारी बॉडीगार्ड अमित कुमार ने भी कारबाइन से जमकर फायरिंग की थी। इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पांच नामजद समेत तीन सौ अज्ञात के खिलाफ पहले ही केस दर्ज कर चुका है। इसके बाद अब ये दूसरा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मुन्ना शुक्ला खुलेआम दबंगई वाले डॉयलॉग की बरसात कर रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2QzIt6j

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...