संजीव तरुण, समस्तीपुर: कोरोना काल में भी अपराध बेलगाम ही दिख रहा है। गुरुवार को दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना से समस्तीपुर थर्रा उठा है। इधर जिले की पुलिस अपने दफ्तर में पकड़े गए मोस्ट वांटेड अपराधी के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी और उधर अपराधी दिनदहाड़े बैंक लूट कर चले गए। वारदात विक्रमपुर बांदे चौक पर हुई है जहां ग्राहक बनकर लुटेरे कैनरा बैंक ब्रांच में घुस गए। इसके बाद तीनों लुटेरों ने हथियार के दम 1 लाख 80 हजार लूट लिए और आराम से फरार हो गए। लेकिन इस वारदात के बाद एक बड़ी चूक सामने आई कि बैंक में ना तो गार्ड था और न ही हूटर तक बज पाया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3e1CkbN
No comments:
Post a Comment