आभा सिन्हा, मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर बेवजह पिटाई का आरोप लगाया है। आरोप है कि मोतिहारी शहर में होली का जश्न मानकर घर के बाहर टहल रहे लोगो पर पुलिस ने लाठी चलाई है। जिसमें महिला, विकलांग, बीमार और बच्चों को चोट आई है।
होली की रात का मामला
मामला होली यानि बीती रात का बताया जा रहा है। लोगों ने सुबह में ही घर से निकल कर सड़क को जाम कर दिया है। लोगों का आरोप है कि करीब चार गाड़ियों से पुलिस गश्त लगा रही थी। पुलिस ने लोगों को घर में जाने को कहा और इसके बाद घरों में घुसकर लाठियों से लोगों को जमकर पीटा। आरोप ये भी है कि बाद में जब लोग इकट्ठा हुए और बर्बरता का विरोध किया तब पुलिस के जवान और अधिकारी लाठी छोड़ भाग निकले। खबर लिखे जाने तक संवाददाता को पुलिस का पक्ष नहीं मिल सका था।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dmovTG
No comments:
Post a Comment