चंदन कुमार, बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में होली के रंग में भंग पड़ गया। यहां दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में हिंसक झड़प हुई जिसमें 22 लोग घायल हुए हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मामला बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरपुर पंचायत के बलिरामपुर गांव का है। यहां दो पक्षों में हुई जबरदस्त मारपीट में तकरीबन 22 लोग घायल हो गए और इनमें 8 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इन दो परिवारों के बीच हुई झड़प
होली की दोपहर ही बलिरामपुर गांव के रहने वाले ददन यादव के परिवार तथा कमलेश कुमार के परिवार के बीच मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के अनिरुद्ध कुमार और प्रिंस कुमार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, लेकिन इसके बाद दोनों तरफ से बड़े, बच्चों के साथ महिलाएं भी आमने-सामने आ गईं और जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों तरफ से लाठी,डंडों के अलावा पथराव भी हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का बयान दर्ज किया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fn9FPy
No comments:
Post a Comment