इंदौर
गर्मी बढ़ते ही आगलगी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में जैन बैटरी की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई है। आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
भागते हुए घर में घुसा, बदमाशों की फायरिंग में हुआ घायल, घरवालों ने घसीटकर फेंका, तड़पकर मौत
सूचना के बाद दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में विकराल रूप ले लिया, जिससे फैक्ट्री में लगभग करोड़ों रुपए का रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं, दमकल की टीम में लगभग 20 से भी अधिक टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया है।
करंसी पेपर कारखाना में हादसा, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में डूबने से एक कर्मचारी की मौत
गौरतलब है कि फैक्ट्री में किसी भी तरह से फायर फाइटिंग की व्यवस्था नहीं थी, जिससे से आग पर काबू पाया जा सकता था। वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने कहा कि मामले की अभी जांच की जा रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Pe4V4h
No comments:
Post a Comment