Wednesday, March 31, 2021

Bihar Hooch Tragedy : बेगूसराय के बाद नवादा में जहरीली शराब का कहर! 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

अमन राज, नवादा: बिहार में बेगूसराय के बाद एक और बड़ी जहरीले शराब कांड की खबर आ रही है। इसमें कई लोगों की मौत की खबर है लेकिन अभी तक 6 लोगों के नाम सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि नवादा के गोंदपुर और खरीदी बीघा में पिछले 24 घंटे के अंदर कई लोगों की मौत हुई है और कई विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। खरीदी बीघा के मृतक दिनेश उर्फ शक्ति की पत्नी प्रियंका और बहन रेखा ने शराब पीने से मौत का आरोप लगाया है।

मौके पर पहुंचे अफसर
वहीं इस घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन ने हड़कंप मच गया है। खबर के बाद बड़ी तादाद में मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। वहीं जांच के लिए सदर एसडीओ, डीएसपी उत्पाद अधीक्षक तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

इन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत
बीती रात से अभी तक ये घटनाएं गोंदपुर और खरीदी बीघा गांव में हुईं हैं। कई बीमार लोगों का इलाज अलग-अलग अस्‍पतालों में चल रहा है। परिवार वालों के अनुसार गोंदपुर के रामदेव यादव, अजय यादव, खरीदी बीघा के दिनेश उर्फ शक्ति, शैलेंद्र उर्फ शलो यादव, लोहा सिंह ठठेरा, प्रभाकर गुप्‍ता और सि‍सवा के गोपाल कुमार की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हो गई है।

पत्‍नी ने कहा-शराब पीने से हुई मौत
सभी मृतक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी पंचायत के रहने वाले हैं। मृतकों में शामिल खरीदी बीघा के दिनेश उर्फ शक्ति की पत्‍नी प्रियंका और बहन रेखा ने शराब पीने से मौत की बात कही है। प्रियंका ने बताया कि पति बीमार नहीं थे। उन्‍होंने शराब पी थी। इससे ही मौत हुई है। हालांकि जिले के डीएम और एसपी ने पहले घटना के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की फिर कहा कि जांच कराई जाएगी।

आरजेडी नेता का दावा: अब तक 15 की हो चुकी मौत
इस बीच राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के जिला उपाध्‍यक्ष प्रिंस तमन्‍ना ने दावा किया है कि जहरीली शराब से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें खरीदी बीघा में आठ तो गोंदापुर में सात की मौत जहरीली शराब से हुई है। उन्‍होंने मृतकों के घरवालों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

क्या कहा पुलिस ने
इस मामले पर एसपी ने कहा है कि मामले की बुधवार की सुबह 11 बजे पुलिस को जानकारी मिली और इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इनके घरवालों ने बताया है कि इन्होंने एक साथ बैठकर खाया-पीया था। लेकिन शराब की पुष्टि नहीं हुई है। क्योंकि इन्होंने अंतिम संस्कार भी कर दिया और इस वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fo5nrc

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...