अर्जुन, दानापुर (पटना): बिहार की राजधानी पटना में पुलिस की छापेमारी के दौरान इतना बड़ा खुलासा हुआ है जिससे हड़कंप मच गया है। यहां दानापुर में नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया गया है और साथ ही यहां से अधबने हैंडग्रेनेड्स और रॉकेट लॉन्चर तक बरामद किए गए हैं।
STF और पुलिस की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा
दरअसल मंगलवार को STF की टीम को खबर मिली कि पटना के दानापुर में एक अवैध हथियार फैक्ट्री में हैन्ड ग्रेनेड बनाए जा रहे हैं। STF और पुलिस की टीम ने इस खबर के बाद दानापुर के गजधारचक में छापेमारी की। इस दौरान तीन कुख्यात नक्सलियों प्रेम राज उर्फ गौतम, राकेश कुमार और मो. बदरुदीन को दबोच लिया।
छापेमारी में मिले हैन्ड ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर
टीम ने छापेमारी के दौरान अधबने हैन्ड ग्रेनेड्स, अर्धिनिर्मित रॉकेट लॉन्चरों के अलावा, 605 पीस डेटोनेटर, एक राइफल, 7 मैगजीन, दो वायरलेस, 25 जिंदा कारतूस, पुलिस कमांडो की वर्दी समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। गिरफ्तार नक्सली से एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रचने में लगे थे। फिलहाल पुलिस इसी साजिश के तह तक जाने की कोशिश कर रही
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/31yebCK
No comments:
Post a Comment