ग्वालियर
सदर बाजार मुरार में लोग सहसा उस समय चौंक जाते हैं, जब वो देखते हैं कि प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पैदल ही चले जा रहे हैं। इस दौरान न तो उनके साथ सुरक्षाकर्मी होता है, और न ही नारे लगाने वाले। मगर कुछ देर बाद ही लोगों को भ्रम टूट जाता है। सच में ये सीएम शिवराज सिंह चौहान नहीं होते हैं बल्कि उनके हमशक्ल शर्मा जी हैं। शर्मा जी की कदकाठी बिल्कुल सीएम शिवराज सिंह चौहान जैसी है। इसलिए घर के लोग भी इन्हें सीएम साहब के नाम से बुलाते हैं।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क में भीषण आग, तीन दिन बाद पाया गया काबू
सीएम जैसी कद काठी वाले महेश शर्मा 36 साल तक रोडवेज में कंडक्टर रहे हैं। रिटायर्ड होने के बाद वह साधारण जीवन व्यतीत कर रहे हैं। खास बात यह है कि चुनाव के समय प्रदेश के मुखिया जैसे दिखने वाले महेश शर्मा को बीजेपी के कार्यकर्ता प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए बुलाते हैं, लेकिन उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं हैं। वे विनम्रता के साथ उनके आग्रह को अस्वीकार कर देते हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fGjY1t
No comments:
Post a Comment