Tuesday, March 30, 2021

Bhind: रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को रॉयल्टी चेकिंग के लिए रोका तो टक्कर मार कर भागा ड्राइवर, देखें वीडियो

भिंड
मध्य प्रदेश के भिंड में रेत वाहनों की रॉयल्टी चेक कर रहे पावरमेक कंपनी के एक कर्मचारी को रेत के ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे उसका पैर टूट गया। घायल कर्मचारी को उपचार के लिए ग्वालियर में भर्ती करवाया गया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

भगवान के घर में डालता डाका, दुनिया की नजरों से ऐसे छुपाता चोरी का माल

जानकारी के अनुसार भिंड जिले में रेत उत्खनन करने का ठेका पावरमेक कंपनी के पास है। पावरमेक कंपनी का कर्मचारी उमेश सिंह अमायन नाके पर तेनात था। उमेश इस नाके से गुजरने वाले रेत के भरे वाहनों को रोककर उनकी रॉयल्टी चेक कर रहा था। तभी वहां से एक ट्रैक्टर गुजरा। ट्रैक्टर की रॉयल्टी चेक करने के लिए उमेश ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर को रोकने की बजाय उसकी स्पीड बढ़ा दी।

शिवराज सिंह चौहान से मिलता है चेहरा, रास्ते में देख लोग खा जाते गच्चा, अब सीएम से मिलना चाहते 'शर्मा जी'

उमेश ने दौड़कर ट्रैक्टर पर लटकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर की टक्कर से वह जमीन पर गिर पड़ा। कंपनी के अन्य कर्मचारी उसके पास पहुंचे और उसे उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया गया। उमेश की पैर में फ्रैक्चर बताए गए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sDZKJf

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...