अर्जुन, पटना: होली की देर रात पटना का शाहपुर इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस फायरिंग में एक शख्स की मौके पर ही हत्या कर दी गई जबकि दूसरे घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये सबकुछ बच्चों के मामूली विवाद से शुरू हुए झगड़े के बाद हुआ।
बच्चों के झगड़े में गई बड़ों की जान
घटना के बारे में बताया जाता है कि पटना में दानापुर के शाहपुर में गांव के बच्चे आपस में खेल कूद रहे थे। इसी दौरान में बच्चों के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया। इसके बाद घरवाले ही झगड़े में कूद गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी शुरू हो गई । इस गोलीबारी में राजकुमार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि मनीष कुमार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरा व्यक्ति विनोद यादव घायल अवस्था में अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच जूझ रहा है। शाहपुर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामला आपसी विवाद का है। जिन लोगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3tZLafg
No comments:
Post a Comment