कोटा
राजस्थान प्रदेश की शिक्षा नगरी कोटा के एयरपोर्ट की सुरक्षा भगवान भरोसे है। इसकी बानगी सोमवार रात को देखने को मिली। सोमवार को कोटा एयरपोर्ट पर भीषण आग लग गई। वहीं इस घटना ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट परिसर भीषण आग से करीब 3 घंटे तक धधका। वहीं आग को देखकर एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। इसके बाद फायर बिग्रेड की करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई जा सका। बताया जा रहा है कि कोटा एयरपोर्ट परिसर में लगी आग कोटा उत्तर नगर निगम के सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम के नेतृत्व में 7 दमकल के साथ 30 से ज्यादा फायरमैन ने यह रेस्क्यू ऑपरेशन किया और आग बुझाई। भीषण आग को 4500 लीटर पानी की चार दमकलों के जरिए बुझाया जा सका। भीषण आग ने सैकड़ों हैक्टेयर में फैले कोटा एयरपोर्ट के बड़े एरिया को अपनी चपेट में लिया था। वहीं इस आग ने सूखी घास आग से जलकर राख कर दिया।
अजमेर सेंट्रल जेल में जूते में चरस छिपाकर ले जा रहा था कैदी, पेशी से लौटते वक्त पकड़ा गया
हाइवे को किया गया वन-वे
आपको बता दें कि कोटा एयरपोर्ट कोटा- झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर शहर के बीचो-बीच स्थित है। लिहाजा यहां आग लगने के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ सड़के के किनारे लग गई। इधर हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हाईवे की झालावाड़ की ओर से एरोड्रम जाने वाली सड़क लेन बंद रखी। एरोड्रम से झालावाड़ की ओर जाने वाली सड़क लेन पर वाहनों को वन-वे करके निकाला।
बीड़ी सिगरेट से लगी आग!
एयरपोर्ट परिसर में भीषण आग लगना सुरक्षा में चूक मानी जा रही है। इस मामले में कोटा उत्तर नगर निगम के सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने कहा है कि यह आग लगी नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि 2 से 3 बस्तियां एयरपोर्ट की दीवार के पास बसी हुई है। जहां से कुछ लोग व स्मैकची अंदर शौच करने के लिए पहुंच जाते हैं, जो बीड़ी सिगरेट जलती हुई छोड़ देते हैं। संभवत इसी वजह से आग लगी हो। उन्होंने कहा कि निगम अग्निशमन एक बार फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखेगा कि सूखी घास को कटवाए। सुरक्षा दीवार में गैप को बंद करें, ताकि दोबारा ऐसी घटना ना हो।
पुष्कर में नहीं खेली गई कपड़ा फाड़ होली, मायूोस हुए देसी पर्यटक
एक दमकल भी मिट्टी में धंसी
इधरआग को बुझाने के दौरान एक दमकल धंस गई। इस दौरान एक फायरमैन को मामूली चोट लगी। शुक्र रहा कि फिलहाल कोटा एयरपोर्ट से अभी कोई हवाई सेवा संचालित नहीं है। यह राहत की बात रही।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3u3Dgl6
No comments:
Post a Comment