रूपेश झा, भागलपुर
अकसर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। पुलिस कस्टडी में सरकारी कर्मचारी संजय कुमार की मौत के मामले में उन्होंने टिप्पणी की है। उन्होंने मृत कर्मचारी को नशेड़ी बताते हुए कहा कि संजय कुमार शराब के नशे में धुत था। इसी दौरान पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई। हाथापाई में पुलिस के गलत जगह पर मारे जाने पर उसकी मौत हुई है।
हालांकि, जदयू विधायक ने कहा कि अगर वह व्यक्ति शराब के नशे में नहीं था और पुलिस ने जानबूझकर उसकी हत्या की है तो आरोपी पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।दरअसल, भागलपुर जिले में बरारी थाना की पुलिस की दबंगई से सिंचाई विभाग के कर्मी संजय कुमार की जान जाने का आरोप लगा है।
इस सनसनीखेज घटना के बाद परिजनों ने थाना परिसर में मृतक क्लर्क संजय कुमार के शव को रख कर घंटों बवाल काटा। इस दौरान थानेदार प्रमोद साह समेत कुछ और पुलिसवाले थाने को छोड़ फरार हो गए। इस मामले में अब कार्रवाई की गई है और आरोपी थानेदार प्रमोद साह को निलंबित कर दिया गया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sF166n
No comments:
Post a Comment