अमन राज, नवादा: बिहार के नवादा जिले में अब ये साफ होने लगा है कि 6 लोगों की मौत के पीछे जहरीली शराब ही वजह थी। खरीदी बीघा इलाके के ही पीड़ित चमारी चौधरी के घर दल बल के साथ पुलिस पहुंची। इस दौरान चमारी चौधरी ने पुलिस के सामने बताया कि शराब पीने से उनकी आंख की रोशनी चली गई है। होली के दिन ही उसने कई लोगों के साथ शराब पी थी और तबीयत बिगड़ने पर वो सदर अस्पताल भी गए थे। चमारी की बेटी के मुताबिक वो डर के मारे अस्पताल से भागकर घर आ गए। इसके बाद वहीं उन्हें पानी चढ़ा। इनकी तबीयत तो ठीक हो गई लेकिन आंखों की रौशनी चली गई। एक तरह से कहें तो नवादा में जहरीली शराब कांड का जिंदा गवाह और पीड़ित प्रशासन के सामने आ गया है।
Bihar Hooch Tragedy : बेगूसराय के बाद नवादा में जहरीली शराब का कहर! 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप
Bihar Hooch Tragedy : बेगूसराय में जहरीली शराब से मातम...2 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dobcSD
No comments:
Post a Comment