पटना:
RJD नेता श्याम रजक के नए दावे ने बिहार में सियासी तूफान मचा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजद (RJD) नेता और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे श्याम रजक दावा किया है कि जदयू (JDU) के 17 विधायक पार्टी के संपर्क में और वे कभी भी राजद (RJD) ज्वाइन कर सकते हैं। श्याम रजक का दावा है कि बीजेपी की कार्यशैली से नाराज जेडीयू के विधायक बिहार की एनडीए सरकार को गिराना चाहते हैं।
रजक के बयान पर उखड़ा जेडीयू
श्याम रजक के इस बयान के बाद JDU हत्थे से उखड़ गया है। JDU ने श्याम रजक के इस दावे को ख्याली पुलाव बताया है। JDU प्रवक्ता राजीव रंजन के मुताबिक बिहार की राजनीति में श्याम रजक अपनी जगह खो चुके हैं। इसी वजह से वो मीडिया में ऐसी बयानबाजी कर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।
HAM ने भी सुनाई खरी खोटी
वहीं श्याम रजक के बयान पर NDA से HAM ने भी हमला किया है। पार्टी के प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि आने वाली 14 जनवरी को पता चलेगा कि किसके विधायक कहां जाते हैं। दानिश का दावा है कि 14 जनवरी के बाद श्याम रजक ही RJD में रहेंगे या नहीं, यही बड़ी सवाल है। HAM का दावा है कि NDA में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है और सभी सहयोगी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़े हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3rFS3ly
No comments:
Post a Comment