अमित गिरी, छपरा: जिले के रिविलगंज के युवक की बेंगलुरु में हत्या के बाद बुधवार को उसका शव रिविलगंज पहुंचा। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छपरा- मांझी एन एच 19 को गुरुवार की सुबह सड़क जाम कर दिया और ट्रैफिक को ठप कर दिया। मृतक के परिजनों ने शव पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन रिविलगंज थाना की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची ,जिससे नाराज नागरिकों ने एनएच 19 को जाम कर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया।
बिहार के मजदूर की बेंगलुरु में हत्या
रिविलगंज का रहनेवाला 20 साल का ओमप्रकाश महतो मजदूरी करने के लिए बेंगलुरु गया था। ओमप्रकाश पिछले महीने ही राजमिस्त्री का काम करने के लिए अपने ही गांव के ठेकेदार धर्मेंद्र महतो के पास वहां गया था। यहां कुछ दिन काम करने के बाद ठेकेदार की दी गई मजदूरी से असंतुष्ट होकर वो रविवार को दूसरी जगह काम करने जा रहा था। यह बात ठेकेदार को नागवार गुजरी और ठेकेदार ने उसके साथ मारपीट की। अगले दिन उसका शव कमरे के बाहर झाड़ी में पड़ा मिला। परिजनों ने ठेकेदार और उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई है और इस घटना के बाद से ठेकेदार फरार हो गया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34Xb3SN
No comments:
Post a Comment