Wednesday, December 30, 2020

बिहार: CM नीतीश की पार्टी के नेता का खौफनाक मर्डर, पहले पीट-पीट कर हाथ-पैर तोड़े फिर गाड़ी से कुचलकर हत्या

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले से थर्रा देने वाली खबर आ रही है। यहां सत्ताधारी JDU के नेता को अपराधियों ने पहले लाठी-डंडे से दौड़ा कर पीटा। बेरहमी से पिटाई के बाद जब JDU नेता बेहोश हो गए तो उनकी गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है।

JDU नेता का खौफनाक मर्डर
मामला गुरुवार की सुबह का है। वारदात औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाने से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर हुई है। मृतक की पहचान जदयू (JDU) के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पंचायत सदस्य बैजनाथ चंद्रवंशी के रूप में हुई है। अपराधियों ने मृतक के गांव मुंशी बिगहा के सामने ही नेशनल हाईवे 2 पर इस खौफनाक कांड को अंजाम दिया है।

हाईवे पर घात लगाकर बैठे थे हत्यारे
बताया जा रहा है कि JDU नेता किसी काम से घर से बाहर निकले थे। इसी बीच नेशनल हाईवे पर ही हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। पहले तो उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद अपराधियों ने गाड़ी से कुचलकर उनकी हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के सामने आते ही आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाकर शांत कराया।

जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका के मुताबिक केस की छानबीन चल रही है और दोषियों को हर हाल में सजा दिलाई जाएगी। जदयू (JDU) के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनके कार्यकर्ता की हत्या हुई है और जो भी अपराधी घटना में शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके मुताबिक पार्टी के वरीय अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2X4s6hn

No comments:

Post a Comment

PGIMER recruitment 2025: Apply online for Group B and C vacancies at pgimer.edu.in

PGIMER, Chandigarh has invited online applications for 114 Group B and C vacancies across various posts including Nursing Officer, Legal Ass...