पटना: साल के आखिरी दिन बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राजद ने पोस्टर के जरिए जेडीयू और बीजेपी में टकराव दिखाने की कोशिश की है। इस पोस्टर वार पर बिहार में सियासत गर्म हो गई है। बीजेपी जेडीयू के विवादों को लेकर राजद (RJD) ने सियासी बयानबाजी भी शुरू कर दी है। RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ये कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी का गठबंधन बेमेल है। वहीं जवाब देते हुए JDU के नेता अजय आलोक ने कहा जिसके नेता दिल्ली में नया साल मना रहे हैं उनकी क्या बात की जाए। JDU ने इसी बीच RJD को मूर्खों की पार्टी भी बता दिया।
पोस्टर में क्या दिखाया RJD ने... यहां क्लिक करके जानिए... RJD ऑफिस के बाहर बीजेपी 'काट' रही नीतीश की कुर्सी! यकीन न आए तो ये तस्वीर देखिए
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34ZEFiv
No comments:
Post a Comment