संदीप कुमार, बेगूसराय: जिले में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सिंघौल ओपी क्षेत्र के इटावा डुमरी रोड की है। बताया जाता है कि ईटवा के रहनेवाले 40 साल के प्रमोद कुंवर को किसी अनजान नंबर से मोबाइल पर फोन करके बाहर बुलाया गया और घर से बाहर आते ही गोली मार कर हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार गोतिया से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इस विवाद में हत्या करने की धमकी दी गई थी। दूसरी ओर चर्चा ये भी है कि शराब के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस परिजनों के द्वारा बताए गए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इसके पहले भी 28 दिसंबर की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैमरा में किराए के मकान में रह कर पढ़ाई कर रहे एक छात्र की प्रेम प्रसंग में हत्या कर दी गई थी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3aP7OAR
No comments:
Post a Comment