Wednesday, December 30, 2020

झारखंड: नए साल में मौसम रहेगा सुहाना, प्रदेश को मौसम का हैप्पी न्यू ईयर

रवि सिन्हा, रांची: 1 जनवरी 2021 को राजधानी रांची समेत राज्यभर में मौसम खुशनुमा रहेगा, ठंड का प्रकोप या शीतलहर के आसार नहीं है। रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आएगा, हालांकि अगले 2 और 3 जनवरी को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

ये है मौसम की भविष्यवाणी
मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले दो दिनों तक रांची का न्यूनतम तापमान 9 से 11 और अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। राज्य के अन्य हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री और अधिकतम 23 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इस दौरान सुबह में हल्की धुंध रहेगी और बाद में आसमान साफ हो जाएगा।

रांची में नए साल के जश्न की तैयारी
इधर, मौसम के खुशनुमा रहने के मद्देनजर पर्यटक स्थलों पर भीड़ उमड़ने की संभावना है। नये साल के स्वागत को लेकर राज्यभर में होने वाले जश्न की तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है। प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर जश्न मनाने के दौरान कई आवश्यक एहतियात बतरतने का निर्देश दिया गया है। पिकनिक स्पॉट, होटल-रेस्तरां और बार में भी जश्न मनाने के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सभी प्रमुख पिकपिक स्पॉट पर सादे लिबास में भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा डैम , झील और प्रमुख नदियों में गोताखारों की तैनाती की गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2L5B2AG

No comments:

Post a Comment

Himachal HC releases Driver screening test answer key; submit objections by July 6

The High Court of Himachal Pradesh has released the answer key for the Driver (District Judiciary) screening test held on June 29, 2025, at ...