Thursday, December 31, 2020

उज्जैन
धार्मिक नगरी उज्जैन में नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल की भस्मारती से हुई है। हालांकि इस वर्ष कोरोना के कारण भस्मारती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहा है। भस्मारती समाप्त होते ही आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू कर दिए गए। नव वर्ष के अवसर पर बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया और महाआरती हुई। नए वर्ष पर दर्शन के लिए मंदिर समिति ने कुछ नियम तय किए हैं, जिसके मुताबिक सभी श्रद्धालु गणेश मंडपम् अर्थात बेरिकेट से दर्शन करेंगे। नंदी हॉल में भी प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

नगरीय विकास मंत्री ने महाकाल मंदिर में की पूजा, कहा- कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए की कामना

नए साल की पहली सुबह में बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक हुआ। उसके बाद दूध, दही, घी, शकर शहद शहद से बाबा को नहलाया गया । उसके बाद चंदन का लेपन कर सुगंधित द्रव्य चढ़ाए और भांग से शृंगारित किया गया। फिर बाबा को श्वेत वस्त्र ओढ़ाकर भस्म रमाई गई। भस्मिभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े और शंखनाद के साथ बाबा की भस्म आरती की गई है।

पंकजा मुंडे ने महाकाल मंदिर में की पूजा, कहा- पश्चिम बंगाल में बनेगी बीजेपी सरकार
वहीं, नए साल की भस्मारती पर कोरोना संकट काल का असर साफ दिखाई दिया है। यहां भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंधित था। भस्म आरती समाप्त होते ही श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू किया गया। हालांकि यहां वही श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे, जिन्होंने पूर्व में अनुमति ली है। बाबा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया है। यहां सभी ने कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3n4l7j9

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...