Wednesday, December 30, 2020

MP : दबंग मैडम का रौद्र रूप देख जब मच गया हंगामा, देखें वीडियो

लुहारी घाट पर चल रहे अवैध रेत उत्खनन को रोकने में नाकामयाब प्रशासन को देख अब जनप्रतिनिधि रेत के इस अवैध कारोबार को रोकने सामने आने लगे हैं। भितरवार जनपद महिला अध्यक्ष अनीता रावत देर शाम को रेत भरकर निकल रहे 2 डंपरों को बाजार में रोक लिया। वहीं घंटों तक रेत माफियाओं से उलझकर डंपरों को रोके खड़ी रहीं।

MP : सीधी जिला अस्पताल में प्रसूता और बच्चे की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

महिला जनप्रतिनिधि से हो रहे विवाद को पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रही। जिससे बेखौफ रेत माफिया के इशारे पर चालक तेज गति से डंपरों को दौड़ाते हुए भरे बाजार में से गया, जिनमें से एक डंपर को जनपद अध्यक्ष बस स्टैंड के पास जाकर पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए प्रशासन ने कभी कोई कदम नहीं उठाया है, जिससे धड़ल्ले से पनडुब्बियां डालकर माफिया रेत निकाल रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2KNiIMD

No comments:

Post a Comment

PGIMER recruitment 2025: Apply online for Group B and C vacancies at pgimer.edu.in

PGIMER, Chandigarh has invited online applications for 114 Group B and C vacancies across various posts including Nursing Officer, Legal Ass...