क्लॉक टॉवर पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहा वह शोर जब 66 दिनों बाद अचानक खामोश हो गया। कानपुर का बिकरू गांव जब 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद दहल उठा। हाथरस गैंगरेप मामला, जिसने यूपी पुलिस को सवालों में खड़ा किया। संजीत मर्डर केस में भी खाकीवालों की जमकर फजीहत हुई। यह कहानी है 2020 के यूपी की। यह है 2020 वाला यूपी। आइए देखें, पूरी रिपोर्ट हिमांशु तिवारी और विश्व गौरव के साथ।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3rRKMPU
No comments:
Post a Comment